तकिये के नीचे जीरा रखने से क्या होता है?

ऐसा माना जाता है कि भारतीय मसालों का संबंध किसी न किसी ग्रह से होता है और इसी वजह से उन मसालों के उपयोग से ग्रह शुभ-अशुभ प्रभाव दिखाते हैं। 

takiye ke niche jeera rakhne ke niyam
takiye ke niche jeera rakhne ke niyam

Takiye Ke Niche Jeera Rakhne Se Kya Hota Hai: ज्योतिष शास्त्र में ऐसे कई छोटे-मोटे उपाय बताये गए हैं जिन्हें आजमाने से आपको कई तरह के लाभ मिल सकते हैं वो भी बिना एक पैसा खर्च किये। ठीक ऐसा ही एक उपाय है जीरे को तकिये के नीचे रखना। ज्योतिष शास्त्र में ऐसा माना जाता है कि भारतीय मसालों का संबंध किसी न किसी ग्रह से होता है और इसी वजह से उन मसालों के उपयोग से ग्रह शुभ-अशुभ प्रभाव दिखाते हैं। ऐसे में अगर तकिये के नीचे जीरे को रखा जाए तो इससे संबंधित ग्रह अपना असर घर पर डालना शुरू कर देता है। चलिए ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आखिर जीरे का संबंध किस ग्रह से है और क्या तकिये के नीचे जीरा रखने से क्या प्रभाव नजर आने लगते हैं।

तकिये के नीचे जीरा रखने के लाभ

keeping cumin under pillow significance

ज्योतिष शास्त्र में जीरे का संबंध शुक्र और राहु ग्रह दोनों से बताया गया है। ऐसे में अगर तकिये के नीचे जीरा रखते हैं तो इससे कुडंली में शुक्र और राहु दोनों की स्थिति मजबूत होती है। इसके अलावा, राहु का पड़ने वाला दुष्प्रभाव भी दूर होने लगता है। राहु के असर से जन्मी नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है।

वहीं, शुक्र ग्रह का शुभ प्रभाव नजर आता है और वैवाहिक जीवन में मधुरता आने लगती है। विवाह में हो रही देरी या वैवाहिक जीवन का क्लेश नष्ट हो जाता है।

keeping cumin under pillow benefits

दंपत्ति के बीच प्रेम बढ़ता है और पारिवारिक शांति की स्थापना होती है। इसके अलावा, सोते समय तकिये के नीचे जीरा रखना और भी शुभ होता है।

यह भी पढ़ें:इन राशियों के लोगों को बार-बार लगती है बुरी नजर

तकिये के नीचे रात को सोते समय जीरा रखने से बुरी ऊर्जाएं हमें प्रभावित नहीं कर पाती हैं। मानसिक तनाव दूर होता है और मन घबराने की स्थिति कम हो जाती है। अगर आपके मन में भय बहुत ज्यादा है और आप बात-बात पर घबराते हैं तो तकिये के नीचे जीरा रखने से वह भय भी दूर होने लगता है।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर तकिये के नीचे जीरा रखने से क्या लाभ मिलते हैं और क्या है इसके पीछे का ज्योतिषीय तर्क। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ स वाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP