ज्योतिष शास्त्र में भारतीय मसालों का बहुत महत्व माना गया है क्योंकि हर एक मसाले का संबंध किसी न किसी ग्रह से है। ऐसे में जहां एक ओर मसालों का रसोई घर में इस्तेमाल करने पर उस ग्रह को मजबूती मिलती है तो वहीं, मसालों से जुड़े ज्योतिष उपाय आजमाने से कई लाभ भी प्राप्त होते हैं। इसी कड़ी ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि काली मिर्च एक ऐसा भारतीय मसाला है जिसके ज्योतिषीय प्रयोग से व्यक्ति जीवन की कई परेशानियों से छुटकारा पा सकता है। हमारे एक्सपर्ट ने हमें बताया कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर काली मिर्च को तकिये के नीचे रखा जाए तो इससे कई फायदे व्यक्ति को प्राप्त होते हैं। आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि काली मिर्च को अगर रात को सोते समय तकिये के नीचे रखा जाए तो इससे रात के समय प्रभावित करने वाली नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है और अगर किसी प्रकार की बुरी नजर लगी है तो वह भी उतर जाती है।
यह भी पढ़ें: फिटकरी को लॉकर में रखने से क्या होता है?
घर की आर्थिक स्थिति अगर बत से बदतर होती जा रही है, घर में पैसा टिकता नहीं है, पैसों की कमी है, सिर से पांव तक कर्ज में डूबे हुए हैं तो इन सभी धन संबंधी परेशानियों को दूर करने से के लिए और आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए तकिये के नीचे काली मिर्च रखें।
लाख कोशिशों के बाद भी नौकरी या व्यापार में सफलता नहीं मिल पा रही है, शिक्षा के क्षेत्र में आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं या फिर सरकारी नौकरी की परीक्षा में नंबर नहीं आ पा रहा है तो मेहनत करने के साथ-साथ तकिये के नीचे और कार्य क्षेत्र पर काली मिर्च रखना शुरू कर दें।
यह भी पढ़ें: तकिये के नीचे मोरपंख रखने से क्या होता है?
यह विडियो भी देखें
मन में हर समय किसी प्रकार का भय रहता है, मन में घबराहट बनी रहती है या फिर रात के समय बुरे सपने परेशान करते हैं तो ऐसे में तकिये के नीचे काली मिर्च रखकर सोएं। काली मिर्च का संबंध शनिदेव से है ऐसे में शनि देव की कृपा से मन का भय दूर होने लगेगा।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।