ज्योतिष शास्त्र में ऐसी कुछ वस्तुएं बताई गई हैं जिन्हें तिजोरी में रखने से कई प्रकार के लाभ हो सकते हैं। इन्हीं में से एक है फिटकरी। फिटकरी को धन आकर्षित करने वाला माना जाता है और साथ ही, फिटकरी के प्रभाव से नकारात्मक ऊर्जाएं भी दूर होती हैं। ऐसे में अगर फिटकरी को घर की तिजोरी में रखा जाए तो इससे कई प्रकार के लाभ मिल सकते हैं। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
घर की तिजोरी में फिटकरी रखने के क्या लाभ हैं? (What Are The Benefits Of Keeping Alum In Locker)
घर की तिजोरी में मां लक्ष्मी का वास होता है जो धन की देवी मानी जाती हैं। वहीं, फिटकरी को धन आकर्षित करने के लिए श्रेष्ठ बताया गया है। ऐसे में घर की तिजोरी में फिटकरी रखने से घर की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।
घर में धन का अभाव नहीं रहता है। धन बाधित करने वाले दोष दूर होते हैं और अगर किसी ग्रह के क्रोध के कारण धन हानि हो रही है तो उसमें भी राहत मिलती है। घर की तिजोरी में फिटकरी रखने से धन में वृद्धि होती है।
हालांकि फिटकरी रखने के सही तरीके का पालन करने के बाद ही उसका शुभ प्रभाव दिखाई देता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, फिटकरी को शुक्रवार के दिन एक लाल कपड़े में लपेटकर मां लक्ष्मी के सामने या मंदिर में रखें।
यह भी पढ़ें:क्या आपके घर में भी है 'ओपन किचन'? जानें इससे जुड़े कुछ सरल वास्तु टिप्स
इसके बाद, उस फिटकरी को अगले शुक्रवार के दिन लाल गुलाब के साथ घर की तिजोरी में रख दें। ध्यान रहे गुलाब का फूल 11 शुक्रवार तक बदलते रहना है। इससे आपको खुद ही घर में शुभ प्रभाव दिखने लग जाएंगे।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर घर की तिजोरी में फिटकरी रखने से क्या होता है और क्या है उसके पीछे का महत्व। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों