herzindagi
why lakshmi mantra should be chanted with kamal gatta mala

मां लक्ष्मी के मंत्रों को कमलगट्टे की माला से जपने से क्या होता है?

आखिर क्यों कमल गट्टे की माला से किया जाता है लक्ष्मी मंत्रों का जाप और क्या हैं उससे मिलने वाले लाभ। आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से इस लेख में।
Editorial
Updated:- 2025-02-28, 12:24 IST

हिन्दू धर्म शास्त्रों में बताया गया है कि किस देवी-देवता का मंत्र जाप किस माला से करना चाहिए। इसी कड़ी में यह वर्णित है कि मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप कमल गट्टे की माला से करना चाहिए। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से जब हमें इस बारे में पूछा तो उन्होंने हमें बताया कि आखिर क्यों कमल गट्टे की माला से किया जाता है लक्ष्मी मंत्रों का जाप और क्या हैं उससे मिलने वाले लाभ।

लक्ष्मी मंत्रों का जाप कमल गट्टे की माला से करने के क्या लाभ हैं?

धन और समृद्धि की प्राप्ति: कमल गट्टे की माला का उपयोग लक्ष्मी के मंत्रों के जाप में करने से व्यक्ति को धन, समृद्धि, और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। यह माना जाता है कि लक्ष्मी देवी की कृपा से व्यक्ति के जीवन में धन की कोई कमी नहीं होती।

kamal gatte ki mala se lakshmi mantra jap ki vidhi

आध्यात्मिक उन्नति: कमल गट्टे की माला से जाप करने से मानसिक शांति और आध्यात्मिक उन्नति प्राप्त होती है। कमल गट्टे की माला कमल के बीजों से बनती है और कमल मां लक्ष्मी का आसन भी है और उनका प्रिय पुष्प भी माना जाता है।

यह भी पढ़ें: मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाने से क्या होता है?

सकारात्मक ऊर्जा का संचार: कमल गट्टे की माला से जाप करने से घर और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। कमल के बीजों में नकारात्मकता को खींचकर पृथक करने की क्षमता होती है, जिससे बुरी शक्तियां नष्ट हो जाती हैं।

kamal gatte ki mala se lakshmi mantra jap ka mahatva

वैज्ञानिक पद्धति से लाभ: कमल गट्टे में प्राकृतिक औषधीय गुण होते हैं, जो शरीर और मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हो सकते हैं। ऐसे में कमल गट्टे की माला से लक्ष्मी मंत्रों का जाप करने से निरोगी काया मिलती है और रोग दोष मिटता है।

यह विडियो भी देखें

एकाग्रता में बढ़ोतरी: कमल गट्टे की माला से जाप करते समय ध्यान लगाने में मदद मिलती है क्योंकि कमल के बीज मानसिक तनाव को कम करने का काम करते हैं और मन को शांत कर एकाग्रता बढ़ाते हुए स्मरण शक्ति को मजबूत करते हैं।

यह भी पढ़ें: किन राशियों पर हमेशा खुश रहती हैं मां लक्ष्मी?

ग्रह दोष से निजात: कमल गट्टे की माला से लक्ष्मी मंत्रों का जाप करने से शुक्र ग्रह कुंडली में मजबूत होते हैं। शुक्रवार के दिन ही माता लक्ष्मी की पूजा होती है और कमल का ग्रह स्वामी भी शुक्र है। इससे शुक्र दोष दूर होता है और शुभता आती है।

kamal gatte ki mala se lakshmi mantra jap ke niyam

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।