रात के समय इस जानवर का रोना हो सकता है अपशगुन, मिलते हैं कुछ शुभ-अशुभ फल

Astrology Tips: घर में या आस-पास कई बार ऐसी विचित्र घटनाएं होने लगती हैं जो हमारे आने वाले जीवन के लिए कई संकेत दे सकती हैं। ऐसे ही घर में कुछ जानवरों का आना भी आपके भविष्य से जुड़ा कोई संकेत हो सकता है। 

 

cat astrology tips
cat astrology tips

हिंदू धर्म में कई जानवरों को देखना हमारे आने वाले जीवन के लिए कुछ शुभ-अशुभ फल देता है। आपने अक्सर बिल्ली के रास्ता काटने को अपशगुन के रूप में ही सुना होगा। ऐसा माना जाता है कि जिस रास्ते से बिल्ली निकल जाए उसमें थोड़ी देर नहीं जाना चाहिए।

हालांकि कई जगह इसे अंधविश्वास से भी जोड़ा जाता है, लेकिन जब बात ज्योतिष की आती है तो इसके अलग मतलब हो सकते हैं। बिल्ली के रास्ता काटने से लेकर बिल्ली के रोने और रास्ते में मरी हुई बिल्ली देखने तक के अलग मतलब होते हैं और ऐसी मान्यता भी है कि यदि बिल्ली रात के समय अचानक से रोती है तो इसके आपके जीवन में कुछ अशुभ संकेत मिल सकते हैं। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी जी से इसके बारे में जानें।

क्या रात के समय बिल्ली का रोना होता है अपशगुन?

cat cries at night is not good for home

यदि हम ज्योतिष की मानें तो रात के समय बिल्ली का रोना किसी अशुभ घटना का संकेत होता है। बिल्ली को हमेशा एक ऐसे जानवर के रूप में देखा जाता है जिसे आने वाली किसी भी शुभ या अशुभ घटना का आभास हो जाता है।

यदि आप रात के समय अपने घर के आस-पास बिल्ली के रोने की आवाज सुनते हैं तो ये इस बात को दिखाता है कि आपके घर पर या आस-पास कोई ऐसी घटना होने वाली है जिसका जीवन में नकारात्मक प्रभाव हो सकता है। ज्योतिष के अनुसार रात में बिल्ली का रोना आने वाले दुर्भाग्य का संकेत हो सकता है। यह एक मामूली घटना से लेकर किसी बड़ी आपदा तक कुछ भी हो सकता है।

इसे जरूर पढ़ें: क्या घर में बिल्ली पालना हो सकता है शुभ? जानें वास्तु एक्सपर्ट की राय

बिल्ली का इस समय रोना देता है विशेष संकेत

cat cries is not good for home in astrology

यदि आपके घर के आस-पास बिल्ली आधी रात के समय रोती है तो ये एक अशुभ संकेत हो सकता है। दरअसल बिल्ली (घर में बिल्ली का आना देता है ये संकेत) का आधी रात के समय रोना किसी करीबी की मृत्यु की तरफ इशारा करता है।

ऐसे में आपको अपने परिवार के लोगों के स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है। यदि बिल्ली ब्रह्म मुहूर्त में रोती है यानी कि आधी रात से सुबह के बीच के समय में तो ये घर के लिए आर्थिक हानि का संकेत हो सकता है।

ऐसे में आपको आर्थिक हानि के संकेत मिलते हैं। यदि आपको भी ऐसे कोई संकेत मिल रहे हैं तो आपको धन का खर्च सोच-समझकर ही करना चाहिए जिससे धन हानि से बचा जा सके। बिल्ली के देर रात में रोने की आवाज सुनना आपकी सेहत के लिए कोई चेतावनी हो सकता है।

घर में काली बिल्ली का रोना क्या संकेत देता है

is black cat unlucky

यदि आपके घर में काली बिल्ली आकर रोने काज तो ये आपके जीवन के लिए कुछ नकारात्मक बातों का संकेत हो सकता है। ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि काले रंग की नकारात्मकता का संकेत कहा जाता है। वैसे रात के समय बिल्ली के अलावा कुत्ते का रोना अशुभ संकेत होता है और ये भी किसी आकस्मिक घटना के बारे में बताता है।

बिल्ली का रास्ता काटना क्यों माना जाता है अशुभ

ज्योतिष शास्त्र की माने तो बिल्ली को राहु की सवारी और लक्ष्मी की की बहन अलक्ष्मी की सवारी के रूप में देखा जाता है। चूंकि राहु एक छाया ग्रह है और एक राक्षस का प्रतीक है।

ऐसा माना जाता है कि राहु किसी के भी जीवन में संकट का कारण हो सकता है, इसलिए यदि आपके सामने से बिल्ली रास्ता काट जाए तो इसे यही समझा जाता है कि यह राहु की छाया आपके जीवन पर पड़ने वाली है। ऐसे में आप जिस भी काम के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं उसके न पूरा होने के संकेत मिलते हैं। इसी वजह से बिल्ली का रास्ता काटना अशुभ माना जाता है।

इसे जरूर पढ़ें: बिल्ली का रास्ता काटना क्या सच में देता है अशुभ संकेत?

रात के समय बिल्ली का रोना विज्ञान के अनुसार क्या संकेत देता है

अगर हम ज्योतिष से हटकर विज्ञान की मानें तो बिल्ली का रोना आपके लिए किसी अशुभ घटना का संकेत नहीं है बल्कि ऐसा हो सकता है कि बिल्ली अकेलेपन या किसी शारीरिक समस्या की वजह से परेशान होकर रो रही हो। हालांकि विज्ञान के कुछ रिसर्च ये भी बताते हैं कि चूंकि बिल्ली को आने वाले किसी भी संकट की अनुभूति पहले से ही हो जाती है, इसलिए वो रोने लगती है।

अगर आप ज्योतिष में विश्वास करते हैं उनके लिए बिल्ली का रोना एक चिंता का कारण हो सकता है, लेकिन विज्ञान इस बात की कोई पुष्टि नहीं करता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: Freepik .com

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP