रिलेशनशिप में क्या होते हैं बेज फ्लैग्स? बिल्कुल नया है ये डेटिंग टर्म

रिलेशनशिप के मामले में हर रोज नए-नए टर्म्स सामने आते रहते हैं। अधिकतर हमने रेड फ्लैग और बेज फ्लैग के बारे में सुना है, लेकिन क्या आपने कभी बेज फ्लैग के बारे में सुना है?

What are beige flags in a relationship

बेज फ्लैग के बारे में सुना आपने? अरे वही, नया डेटिंग टर्म जो आया है। अब देखिए धीरे-धीरे जनरेशन इवॉल्व हो रही है, तो डेटिंग टर्म्स आगे बढ़ेंगी ही। सिर्फ डेटिंग टर्म्स ही नहीं, डेटिंग के तरीके भी आए दिन बदलते रहते हैं। ऐसे ही बेज फ्लैग अब पिक्चर में आया है। इसे सिर्फ न्यू जनरेशन नहीं, बल्कि ओल्ड जनरेशन भी नोटिस करती है। असल मायने में बेज फ्लैग बहुत ही यूनिक कॉन्सेप्ट है। अगर आप सोच रही हैं कि ये रेड और ग्रीन के बीच कहीं है, तो आप गलत हैं। इसका मतलब बिल्कुल ही अलग है।

जिस तरह से रिलेशनशिप से जुड़े अलग-अलग लिंगो के बारे में अपडेट रहना सही होता है, लेकिन अगर फ्लैग्स की बात करें तो इनका मतलब जानना बहुत जरूरी हो सकता है। रिलेशनशिप की टर्म्स को देखें, तो ये फ्लैग्स बताते हैं कि वाकई आपकी रिलेशनशिप सही है या फिर अब इसे खत्म करने की जरूरत है?

क्या है बेज फ्लैग?

डेटिंग एप्स में एक क्विक स्कैन बता देता है कि क्या वो बेज फ्लैग हो सकता है? देखिए यहां एक बात को समझने की जरूरत है कि ग्रीन और रेड फ्लैग बहुत ही एक्सट्रीम होते हैं। पर अगर बेज फ्लैग को समझना बिल्कुल मुश्किल नहीं है।

beige flag in a relationship

बेज फ्लैग का मतलब है कि लोग किसी रिलेशनशिप में उतना एफर्ट नहीं डाल रहे हैं जितना उन्हें देना चाहिए। उदाहरण के तौर पर किसी डेट को प्लान करने के लिए सिर्फ फिल्म की टिकट बुक कर देना सही नहीं है। डेट की प्लानिंग के लिए यह सोचना भी जरूरी है कि सामने वाले की पसंद क्या है। बेज फ्लैग एक तरह से बोरिंग इंसान को भी दर्शाता है। सामने वाला इंसान अगर चलता-फिरता बेज फ्लैग है, तो इसका मतलब होगा कि वो बोरिंग है और डेटिंग में उतना ध्यान नहीं लगाना चाहता जितना जरूरी है।

इसे जरूर पढ़ें- क्या होता है रिलेशनशिप टर्म रेड फ्लैग का मतलब? इंटरनेट पर होता है बहुत इस्तेमाल

चलिए इसका एक और उदाहरण देती हूं, आप किसी की डेटिंग प्रोफाइल स्कैन कर रही हैं। उसने बायो वाले सेक्शन में सिर्फ दो-चार शब्द लिखे हैं और ध्यान नहीं दिया।

रिलेशनशिप में इन बेज फ्लैग्स का रखें ध्यान

आपको अलग-अलग स्थितियों के बारे में बताते हैं जो बेज फ्लैग को बहुत ही अच्छे से एक्सप्लेन करती हैं।

relationship and its issues

बहुत सामान्य हॉबीज

किसी डेटिंग एप में अगर सामने वाले इंसान ने अपनी हॉबी में कॉफी पीना, सोना, नेटफ्लिक्स एंड चिल जैसी चीजें लिखी हैं, तो इसे उनकी लाइफ चॉइस कहा जाएगा हॉबी नहीं। वो अपने दिन में क्या काम करते हैं उन्होंने बस उसे ही लिस्ट कर दिया है। इसे बेज फ्लैग का एक उदाहरण माना जा सकता है।

सामान्य टीवी शो का उदाहरण देना

डेटिंग एप्स में ऐसा अधिकतर होता है। एक कॉमन सवाल है कि आपके फेवरेट टीवी शो कौन से हैं। ऐसे में अगर मेनस्ट्रीम शो के नाम दिए जाते हैं, जैसे 'द ऑफिस, फ्रेंड्स, बिग बैंग थ्योरी', तो आप समझें कि टीवी शो के मामले में उसकी च्वाइस काफी बोरिंग है।

व्यंग बहुत पसंद है

Sarcasm शब्द का इस्तेमाल डेटिंग एप्स में बहुतायत में होता है। ऐसे लोग जो यह मानते हैं कि वो सार्केज्म में बहुत अच्छे हैं, वो दरअसल अपनी डेटिंग लाइफ में भी इसे यूज करते हैं। ऐसे में कई बार डेटिंग के दौरान लड़ाइयां भी बढ़ती हैं। इससे ये समझ आता है कि सामने वाला इंसान डेटिंग को पूरी मैच्योरिटी से नहीं देखता।

relationship lingo

डेट प्लानिंग का जिम्मा आपका है

कहीं बाहर जाना है, तो उसके बारे में आप तय करें, कुछ नया करने की इच्छा नहीं है, पुरानी जगह पर ही जाने का मन है। हमेशा यही सोचना है कि एक अलग तरह की डेट प्लान करना आफत है। ऐसे में एक समय के बाद आपको भी थोड़ा अजीब लगने लगेगा।

इसे जरूर पढ़ें- रिलेशनशिप में Ghosting का क्या होता है मतलब?

फूडी

नहीं मुझे गलत मत समझिए। खाने का शौक होना गलत नहीं है। पर अगर आप फूड क्रिटिक नहीं हैं, शेफ नहीं हैं या फिर हर रोज़ नई चीजों को ट्राई करना पसंद नहीं करते, तो आप फूडी नहीं हो सकते। लोग रोजाना खाना खाते हैं, उनके घरों में वही बनता है जो उन्हें पसंद होता है, लेकिन ये फूडी होना नहीं है। यह दिखाता है कि सामने वाले इंसान ने डेटिंग एप पर खुद को बाकियों से अलग करने के लिए कुछ भी नहीं किया। अपने पैशन के बारे में भी डिस्क्राइब नहीं किया।

रिलेशनशिप को लेकर एक बात साफ है कि दोनों ही पक्षों को एक दूसरे का सपोर्ट करना चाहिए। दोनों को ही एक दूसरे की केयर करनी चाहिए। दोनों को ही एक दूसरे के लिए एफर्ट देने चाहिए। अगर कोई ऐसा नहीं कर रहा है और रिलेशनशिप को कैजुअल ले रहा है, तो इसे बेज फ्लैग कहा जाएगा।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP