Airport से जुड़ी इन बातों को जान लें

हवाई जहाज से यात्रा करने के लिए आपको एयरपोर्ट जाना होगा। आज हम आपको एयरपोर्ट से जुड़ी कुछ रोचक बातें बताने वाले हैं।  

What is an airport fact for kids

भारत में हजारों एयरपोर्ट है। जहां आपको तरह- तरह की सुविधा दी जाती है। एयरपोर्ट एक छोटी से दुनिया जैसा है, जहां आपको हर एक स्टोर पर कुछ न कुछ जरूरत की चीजें मिल ही जाती हैं। हालांकि आज भी कई लोग एयरपोर्ट से जुड़ी कुछ मुख्य चीजों के बारें में नहीं जानते हैं।

पानी की बोतल (Water Bottle Refill)

पानी की खाली बोतल ही आप अपने साथ एयरपोर्ट पर लें जा सकती है। ऐसे में हवाई अड्डों पर आपको मुफ्त चीजों में वॉटर बोतल रिफिल की सुविधा भी दी जाती है। इन सुविधा का लाभ कई लोग नहीं उठाते हैं और एयरपोर्ट के दुकानों पर जो पानी मिलता है वह 200 रुपये से शुरू होती है।

एयरपोर्ट पर सभी चीज महंगी होती है?

weird facts about airports

एयरपोर्ट पर कई ऐसे दुकान होते है जो कहते है कि उनके स्टोर पर सेल है लेकिन असल बात यह होती है कि वह सेल कुछ भी सस्ते में नहीं देते। जिस सामान का एक्सपायरी डेट आने लगता है उसे वह सस्ते में सेल में लगा देते है। ऐसे में आपको सेल का सामान लेने से पहले उसका एक्सपायरी डेट देख लेना चाहिए।(एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ में आसानी से बनाएं करियर)

इसे भी पढ़ेंः एयरपोर्ट पर बिल्कुल फ्री में मिलती हैं ये सुविधाएं, जानें कैसे

एयरपोर्ट पर फ्री लाउंज एक्सेस क्या मिलता है?

facts about airports

अब अगर आप इकोनॉमी क्लास से भी यात्रा कर रही है तो आपको एयरपोर्ट पर फ्री लाउंज एक्सेस मिल सकता है। इसके लिए आपके पास क्रेडिट कार्ड का होना जरूरी है। ACE Credit Card- यह 999 रुपये के एनुअल फीस के साथ आता है। कार्ड होल्डर को सालाना 4 डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस फ्री मिलता है। ऐसे ही कई क्रेडिट कार्ड आते है जो फ्री में सर्विस देते हैं। इस बात का ध्यान रखना है कि आप बोर्डिंग से 1 घंटे पहले चेकिंग कर रहे हो। डेबिट या क्रेडिट कार्ड की वैलिडिटी चेक करने के लिए आपके अकाउंट से 2 या ₹25 डिडक्ट होते हैं। इसके बाद आप इन लाउंज का एक्सेस कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंः ह है दुनिया का सबसे छोटा एयरपोर्ट, जानें इसके बारे में 3 खास बातें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP