Budhwar subah sandesh: आज बुधवार का दिन है। अपने इस दिन को आप और भी बेहतर बना सकते हैं, अगर कुछ प्रेरणादायक कोट्स आप सुबह-सुबह पढ़ें। इन्हें पढ़कर आप पूरे दिन ऊर्जावान महसूस करेंगे और सबसे अच्छी बात है कि आपकी सोच को एक नई दिशा मिलेगी। कुछ ऐसे ही कोट्स आज हम आपके लिए लेकर आ रहे हैं। इन्हें पढ़कर बातों को अपने जहन में बैठा लें। इससे आप पूरे दिन अच्छा महसूस करेंगे।
1- उम्र का सफर जारी है, ख्वाहिशों को थाम लो,
नहीं तो उम्र जीने में नहीं केवल ख्वाहिशों को पूरा करने में ही निकल जाएगी।
2- आपके हालात गरीबी वाले हों, तो समस्या नहीं है।
मगर आपकी सोच कभी भिखारियों वाली नहीं होनी चाहिए।
3- अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए अपने डर को अपनी जीतने की इच्छा से कम रखना, सफलता तब ही मिलेगी।
4- आजकल के जमाने में दूसरों से उलझना व्यर्थ है,
आपकी लड़ाई खुद से होनी चाहिए।
जीत का असल मंत्र यही है।
5- यह गुजरता हुआ वक्त दिखाएगा आपको जिंदगी की हकीकत,
अगर कामयाब न हुए तो पराओं को तो छोडि़ए अपने भी अपने नहीं रहेंगे।
1- प्यार करों मगर खुद से,
क्योंकि जिंदगी में सब आपको छोड़ देंगे
मगर आप खुद को कभी नहीं छोड़ पाओगे।
2- लड़ाई जब अपनों से हो, तो हारने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
जीतना तो तब जरूरी होता है, जब आपकी लड़ाई खुद से हो।
3- सफलता प्राप्त करने के बाद अपको उन लोगों के साथ बहुत अच्छा व्यवहार करना चाहिए,
जो रास्ते में पीछे छूट गए हैं। क्योंकि यही लोग सीढि़यां वापस उतरते वक्त आप से टकरा जाएंगे।
हमेशा याद रखें कभी भी वक्त एक सा नहीं होता है।
4- कड़वा है लेकिन सच है ! भरी जेब आपकी दुनिया से पहचान करवाएगी और खाली जेब अपनों से ।
5- शब्द किसी ताले की चाभी जैसे होते हैं। इनका चुनाव सटीक होना चाहिए।
एक सही शब्द किसी के दिल का ताला खोल सकता है, और किसी का मुंह बंद कर सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- Shubh Mangalwar 2025: 'संघर्ष ही सफलता का सार है...इसके बाद सफलता बेमिसाल' मंगलवार के दिन सब हो सकता है मंगल, जरूर पढ़ें ये Motivational Quotes
1- अजीब बात है, दूसरे की तकलीफों को लोग कर्मों का फल कहते हैं,
अपनी तकलीफों को फिर परीक्षा का नाम क्यों देते हैं।
2- सफाई वहां दें, जहां सामने वाला आपको सुनने और समझने को तैयार हो,
जिसने आपको गलत मान ही लिया हो, वहां सफाई देने का मतलब है,
खुद को खुद की नजरों से गिराना।
3- अतीत स्वयं को स्वयं ही दोहराएगा,
सब किया कराया, अंत में याद आएगा।
4- जो अपना न हुआ, उस पर कभी हक मत जताना,
और जो इस बात को समझ न सके, उसे कभी अपना दुख मत बताना।
5- सफलता की इस दौड़ में, वहीं अपना रास्ता बना गया।
जिसने भीड़ को अनदेखा किया और अपने सपनों को लिए आगे बढ़ गया।
अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो आप इसे शेयर और लाइक जरूर करें। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। इस तरह के और भी लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।