herzindagi
wedding shopping places in prayagraj in hindi

प्रयागराज की ये जगहें सस्ते में अच्छी वेडिंग शॉपिंग के लिए हैं बेस्ट

प्रयागराज में वेडिंग शॉपिंग के लिए सस्ती जगहों की तलाश में है तो फिर आपको इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2022-05-17, 18:30 IST

शादी को लेकर हर घर में एक ही चर्चा या समस्या रहती है और वो समस्या है कि शादी की शॉपिंग किस जगह से करें। ऐसे कई लोग होते हैं जो शादी की शॉपिंग के लिए दूसरे शहर में पहुंचते हैं। कई बार दूसरे शहर में खरीदारी करने और आने-जाने में अधिक पैसे खर्च हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप प्रयागराज या उसके आसपास रहते हैं तो फिर आपको किसी अन्य शहर में शादी की शॉपिंग करने जाने की ज़रूरत नहीं है। क्योंकि इस लेख में हम आपको प्रयागराज की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप बहुत कम कीमत में अच्छी खरीदारी कर सकते हैं। आइए इन जगहों के बारे में जानते हैं।

रोशन बाग मार्केट (Roshan Bagh Prayagraj)

wedding shopping places in prayagraj Inside

प्रयागराज में मौजूद रोशन बाग मार्केट शादी की शॉपिंग करने के लिए सबसे बेहतरीन और सस्ती जगहों में एक है। रोशन बाग साड़ी, कपड़े और ट्रेडिशनल चीजों के लिए एक लोकप्रिय शॉपिंग मार्केट है। फैशन से जुड़े लेटेस्ट ड्रेस, ज्वैलरी और ब्यूटी प्रोडक्ट्स के लिए भी फेमस है। यहां से आप बहुत कम कीमत में डिजाइनर लहंगा की खरीदारी भी कर सकती हैं। सिर्फ दुल्हन के लिए ही नहीं बल्कि दूल्हा के लिए भी शेरवानी आप बहुत कम कीमत में खरीद सकती हैं।

पत्ता-मिर्जा गालिब रोड, रोशन बाग, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश-211003

इसे भी पढ़ें:हैंडीक्राफ्ट की शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं दिल्ली की ये बेहतरीन जगहें

एटलांटिस मॉल (Atlantis mall)

wedding shopping places in prayagraj allahabad Inside

एटलांटिस मॉल प्रयागराज का एक लोकप्रिय मॉल होने के साथ-साथ सबसे बड़े मॉल में से भी एक है। अगर आपको एक ही स्थान पर जयपुरी साड़ी, जामदानी साड़ी और सिल्क साड़ी, के साथ-साथ कांजीवरम और बनारसी साड़ी की खरीदारी करनी हैं तप फिर आपको एटलांटिस मॉल ज़रूर पहुंचना चाहिए। साड़ी के अलावा यहां से आप डिजाइनर लहंगा भी बहुत कम कीमत से खरीद सकती हैं। सिर्फ दुल्हन के लिए ही नहीं बल्कि दूल्हा के लिए शेरवानी भी बहुत कम कीमत से खरीद सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

पत्ता-महात्मा गांधी मार्ग, सिविल लाइन्स, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश-211001


चौक बाजार (Chowk Bazar)

wedding shopping places in prayagraj Inside

चौक बाजार प्रयागराज का सबसे बड़ा और सबसे फेमस बाजार माना जाता है। यह बाज़ार शादी की खरीदारी के लिए भी काफी फेमस है। यहां से हल्दी समारोह, मेहंदी समारोह और शादी के लिए एक से एक बेहतरीन साड़ी और लहंगा की खरीदारी कर सकते हैं। इसके अलावा यह मार्केट आभूषण के लिए भी फेमस है। यहां दर्जन के हिसाब से भी आप साड़ी की खरीदारी कर सकती हैं।(हिंदू विवाह के 8 पारंपरिक रूप)

पत्ता-घंटाघर के पास, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश-211003


इसे भी पढ़ें:शादी में जा रहे हैं तो बिल्कुल भी न करें ये गलतियां

एमजी मार्ग (MG Marg)

wedding shopping places in prayagraj Inside

प्रयागराज में शादी की शॉपिंग करने की बात करें तो एमजी मार्ग नाम ज़रूर शामिल रहता है। आपको बता दें कि प्रयागराज के प्रसिद्ध मॉल के लेकर बड़ी-बड़ी दुकान इसी मार्ग पर मौजूद है। इसके अलावा यह मार्ग स्ट्रीट शॉपिंग के लिए भी फेमस है। दुल्हन के लिए लहंगा से लेकर चूड़ियाँ, विभिन्न प्रकार के आभूषण, हैंडबैग और बेहतरीन ब्यूटी प्रोडक्ट्सकी खरीदारी यहां से आप बहुत कम कीमत में कर सकते हैं। यहां से पारंपरिक वेशभूषा से लेकर वेस्टर्न ड्रेस की भी खरीदारी कर सकते हैं।(क्या 18 कैरट सोना है 22 कैरट से बेहतर?)

पत्ता- एमजी मार्ग, सिविल लाइंस, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश-211001

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@suttertocks)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।