बाथरूम में स्पेस को मैक्सिमम बनाने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स

अगर आपका बाथरूम छोटा है और आप उसके स्पेस को बढ़ाना चाहती हैं तो इन आसान टिप्स की मदद ले सकती हैं। 

 
tips to maximize the bathroom space

शहरी क्षेत्रों में अधिकतर घरों में बाथरूम को छोटा ही बनाया जाता है। दरअसल, लोग अपने घर में हर फैसिलिटी चाहते हैं और इसलिए वह स्पेस को मैनेज करने के लिए साइज के साथ समझौता है। ऐसे में कभी बेडरूम छोटा हो जाता है तो कभी बाथरूम।

हालांकि, अगर बाथरूम में स्पेस कम होता है तो इससे वह काफी मैसी नजर आता है। कभी-कभी तो आपके लिए टॉयलेटरीज को भी बाथरूम में रख पाना काफी मुश्किल हो जाता है। इतना ही नहीं, छोटे बाथरूम में आपको वह लक्जरीयस फील भी नहीं आता है, जिसकी आपने तमन्ना की होती है। इस स्थिति से निपटने का आसान तरीका है कि आप अपने बाथरूम को कुछ इस तरह डिजाइन करें या उसमें कुछ ऐसे छोटे-छोटे बदलाव करें कि आपका छोटा बाथरूम भी देखने में बड़ा लगे और आपके लिए उसमें आवश्यक चीजों को रखना आसान हो। तो चलिए जानते हैं इन टिप्स के बारे में-

ग्लॉस शॉवर डोर का करे इस्तेमाल

GLASS SHOWER DOOR

अधिकतर घरों में लोग शॉवर डोर के रूप में पर्दों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन जब आप ऐसा करते हैं तो इससे आपका बाथरूम देखने में और भी ज्यादा छोटा लगता है। बेहतर होगा कि आप इसकी जगह ग्लॉस डोर का इस्तेमाल करें। यह आपके बाथरूम को अधिक बड़ा व स्पेशियस दिखता है।

बड़े मिरर का करें इस्तेमाल

BIG MIRROR USE

यह भी एक अच्छा तरीका है, जिसकी मदद से आप अपने घर के बाथरूम को अधिक बड़ा व स्पेशियस दिखा सकती हैं। आप अपने बाथरूम में बड़े मिरर का इस्तेमाल करें। मिरर के रिफलेक्शन के कारण आपके बाथरूम का स्पेस अधिक नजर आएगा।

इसे जरूर पढ़ें- अपने घर के लिए वॉशबेसिन चुनते समय रखें इन बात का ख़्याल

अतिरिक्त सामान को हटा दें

REMOVE EXTRA THINGS FROM BATHROOM

कुछ लोगों की आदत होती है कि वह बाथरूम से जुड़ा हर सामान अपने बाथरूम में ही रखते हैं। लेकिन जब आप ऐसा कर रहे हैं, तो उसकी क्वांटिटी पर भी ध्यान दें। मसलन, बाथरूम में सात-आठ तौलिए या तीन-चार शैम्पू की बोतल रखने से बाथरूम का अतिरिक्त स्पेस घिर जाता है और फिर आपको स्पेस प्रॉब्लम होती है। इसलिए, आप सभी अतिरिक्त सामान को हटा दें। इससे आपकी बाथरूम स्पेस की प्रॉब्लम काफी हद तक दूर हो जाएगी।

इसे जरूर पढ़ें: Vastu Tips For Bath Room: इन 8 टिप्स से बाथरूम का वास्तु दोष होगा दूर और घर में आएंगी खुशियां

वॉल्स को ना करें नजरअंदाज

जब बात किसी भी स्थान के स्पेस को बढ़ाने की होती है तो ऐसे में दीवारें एक अहम रोल अदा करती हैं। आप भी चाहें तो बाथरूम में दीवारों पर हैंगिंग रैक को फिक्स कर सकती हैं या फिर वॉल पर टॉवल बार फिक्स किया जा सकता है। इस बार पर आप अपने कपड़ों व तौलियों को आसानी से हैंग कर पाएंगी।

स्पेस को करें डबल

HOW TO MANAGE SPACE IN BATHROOM

जिन महिलाओं के घर का बाथरूम छोटा है, उन्हें अपने स्पेस को डबल करने की कोशिश करनी चाहिए, ताकि वह हर जरूरी चीज को आसानी से बाथरूम में रख पाएं। इसके लिए आप हुक्स वॉल पर फिक्स कर सकती हैं। यह छोटे-छोटे हुक्स कई तरह से आपके काम आएंगे। आप इनमें हैंगिंग शेल्फ को भी लटका सकती हैं। वहीं, अगर आपके बाथरूम में वैनिटी है तो कैबिनेट के दरवाजों के अंदर भी छोटी शेल्फ को फिक्स कर सकती हैं। इससे आपको शैम्पू व कंडीशनर की बोतल व अन्य चीजों को रखना अधिक आसान हो जाएगा।

तो अब आप भी इन ट्रिक्स की मदद लें और अपने छोटे बाथरूम स्पेस को बेहद आसानी से मैक्सिमाइज करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP