घर में कई बार हमारे रोजाना इस्तेमाल करने वाले चीजों पर कीटाणु लग जाते हैं। ऐसे में हमें पता भी नही होता और कीटाणु हमारे फर्नीचर से लेकर घरेलू सामानों पर लग जाते है। ऐसे में आप कुछ टिप्स का इस्तेमाल कर आसानी से घर के कीटाणु को हटा सकते है। घर को सभी लोग साफ सुथरा रखते है। कई बार ऐसा होता है कि हमारे फर्नीचर और घरेलू सामानों पर कीटाणु का आतंक होता है और हमें पता भी नहीं चलता।
आपको अपने बर्तन का खास ख्याल रखना चाहिए। बर्तन पर कीटाणु होते है हमें दिखता भी नहीं हैं। बता दें कि बर्तन को लंबे समय तक बेसिन में न रखें।
आप अपने घर के फर्श की सफाई अच्छे से करें। सिरका या नींबू का भी इस्तेमाल आप अपने फर्श को शाफ कर सकते है। अमोनिया का इस्तेमाल कर आप अपने फर्श की सफाई आसानी से करें।
आप फर्नीचर पर किसी भी प्रकार का जूठा सामान न गिराएं। फर्नीचर को अच्छे से साफ करें, खास कर फर्नीचर पर आप किसी भी प्रकार का भीगा हुआ कपड़ा न रखें। ऐसा करने से आपके फर्नीचर पर कीटाणु आ जाते है और आपको पता भी नहीं चलता है।
इसे भी पढ़ें-टाइल्स ग्राउट की गंदगी को आसानी से साफ करता है ये 1 नुस्खा
बहुत ज्यादा सामान के वजह से घर की सफाई में बहुत मुश्किल आता है और ये जगह कीटाणुओं के लिए हॉटस्पॉट बन जाते हैं। हमें अपने घर को खाली करने के लिए अपने रसोई से शुरुआत करनी चाहिए। हम रसोई में काफी कबाड़ इकट्ठा कर लेते हैं।
आपको अपने घर के दरवाजे के हैंडल और रैलिंग्स का अच्छे से सफाई करना चाहिए। कई बार आप जल्दबाजी में सफाई करते है और हैंडल और रैलिंग्स को साफ करना भूल जाते है। ऐसे में ये कीटाणुओं के लिए हॉटस्पॉट बन जाते हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें-घर को चमकाने में बहुत मदद करता है ये होममेड क्लीनर, बनाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप
हमारे बच्चे जिन खिलौनों से खेलते हैं वे खिलौने भी कीटाणुओं से भरे हो सकते हैं। इसलिए हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम हर दिन अपने घर के सतह को अच्छे से साफ करें।घर में कई बार हमारे रोजाना इस्तेमाल करने वाले चीजों पर कीटाणु लग जाते हैं। ऐसे में हमें पता भी नही होता और कीटाणु हमारे फर्नीचर से लेकर घरेलू सामानों पर लग जाते है। ऐसे में आप इन चीजों को फॉलो करके आसानी से घर के कीटाणु को हटा सकते है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।