न्यू ईयर को हम अपनी लाइफ का न्यू चैप्टर मानते हैं जिसमें शुरू होती है हमारी लाइफ की न्यू बिगनिंग। अपने नए विचार, नए वायदे और नयी सोच के साथ हम ज़िंदादिली से इसकी शुरुआत करते हैं और स्टार्ट होता है न्यू प्लान और न्यू गोल का सिलसिला।
लेकिन न्यू ईयर के साथ जो थॉट्स और एनर्जी क्रिएट होती है वह बीतते समय के साथ फेड होने लगती है और बाकी रह जाते हैं- हमारे इन्कम्प्लीट रेसोल्यूशंस। पर इस बार आप नए साल को खाली न जाने दे और हमारे इन 3 सिंपल रेसोल्यूशंस को अपने वर्कप्लेस में फॉलो कर,अपनी प्रोफेशनल लाइफ को इम्प्रूव करते हुए खुद की पर्सनलिटी को नया लुक दें।
बी प्रो-एक्टिव
कॉर्पोरेट वर्ल्ड में एक्सीक्यूटिव्स की बढ़ती डिमांड के साथ आपके लिए अपने वर्कप्लेस में प्रो-एक्टिव रहना बहुत जरूरी हो जाता है। इसके लिए जरूरी है कि आप टाइम टू टाइम खुद को अपडेट करते रहें और वर्कप्लेस में बेहतर परफॉरमेंस के लिए नए इनोवेटिव आइडियाज को अप्लाई करने की कोशिश करें।
इसे जरूर पढ़ें- फैमिली गोल्स बनाएं तो खुशहाल शादीशुदा जिंदगी के साथ ऑफिस में भी बना रहेगा बैलेंस
इसके अलावा अपने वर्क्स की प्रायॉरिटी सेट करें और साथ ही इनको निपटाने की डेडलाइन निश्चित करें।अपने जॉब-आर्गेनाईजेशन को अपने बिजनेस की तरह ट्रीट करें। इसकी ग्रोथ के लिए ऐसे ही प्लान और आइडियाज डेवलॅप करें जैसे कि आप अपने पर्सनल बिजनेस के लिए करते।
एक्सीलैंस का पीछा करें
अपने काम के रिजल्ट की परवाह किये बिना अपना 100% देने की कोशिश करें। इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि आपकी एक्सीलेंसी में भी इम्प्रूवमेंट की गुंजाइश होती है। ऑफिस में सेम टाइप का वर्क करते हुए आप खुद को एक ही ढर्रे की गाड़ी समझने लगते हैं।
लेकिन ऐसा नहीं है, कुछ नए इन्नोवेटिव मेथड के जरिये आप उस काम की क्वालिटी इम्प्रूव करते हैं और पर्टिक्यूलर उस काम के एक्सपर्ट हो जाते हैं। जिससे आपको कैरियर में नयी अप्पोरच्युनिटीस मिलती हैं।
न्यू लर्निंग में इंट्रेस्ट बनाये रखें
आज के प्रोफेशनल टाइम में हर समय नयी चीज़े सीखते रहना ही समझदारी है। इस नए साल में आप भी नयी स्किल डेवॅलप करें और अपनी इंडस्ट्री से जुड़े नयी डेवलपमेंटस के बारे में सीखें, जिससे कॉम्पिटिशन के इस दौर में आपको काफी मदद मिलेगी।
इसे जरूर पढ़ें- करीना कपूर ने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों जगह पाई कामयाबी
ऐसा करते रहने से आप अपने काम से जुड़े नए मेथॅड टेक्नोलॉजी को अच्छे से समझ पाएंगे और आप ज्यादा प्रोडक्टीव होकर अपने अंदर एक नया कॉन्फिडेंस महसूस करेंगे।इस तरह,कुछ एक्स्ट्रा एफर्ट्स के साथ खुद को चैलेंज करते हुए आप प्रॉफेशनल लाइफ में ग्रो करते रहे।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों