ऑफिस की इन ट्रिकी सिचुएशन को ऐसे करें हैंडल

ऑफिस में कई बार आपको ट्रिकी सिचुएशन का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में इसे हैंडल करने के लिए आप इन टिप्स की मदद लें।

how to handle office situation easily

ऑफिस एक ऐसी जगह है, जिसे अगर व्यक्ति का सेकंड होम कहा जाए तो गलत नहीं होगा। अमूमन लोग अपने दिनभर का एक लंबा वक्त यहां पर बिताते हैं। इस दौरान वह सिर्फ काम पर ही फोकस नहीं करते हैं। बल्कि ऑफिस में कुछ कलीग्स उनके दोस्त बन जाते हैं तो कभी-कभी वह ऑफिस पॉलिटिक्स या ग्रुपिज्म का भी शिकार हो जाते हैं।

ऑफिस में हम सभी खुशी से लेकर तनाव तक का सामना करते हैं। ऑफिस में कभी भी हर दिन एक जैसा नहीं होता है। कभी वर्क लोड बहुत अधिक होता है तो कभी-कभी व्यक्ति को कुछ ट्रिकी सिचुएशन का भी सामना करना पड़ता है।

लेकिन इन ट्रिकी सिचुएशन को कैसे हैंडल किया जाए, इसके बारे में उन्हें पता ही नहीं होता है। हो सकता है कि आपके साथ भी कभी ऐसा ही कुछ हुआ हो। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऑफिस की इन ट्रिकी सिचुएशन व उसे हैंडल करने के आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं-

जब कोई आपके काम का श्रेय ले तो क्या करें

tricks for office

इस सिचुएशन का सामना हम सभी ने कभी ना किभी किया ही है। कई बार ऐसा होता है कि आप किसी प्रोजेक्ट को बहुत मेहनत से पूरा करते हैं या फिर आप ऑफिस में अपना बेस्ट देते हैं, लेकिन आपके काम व अचीवमेंट का श्रेय कोई और ले लेता है।

ऐसे में यकीनन काफी दुख व गुस्सा आता है। लेकिन इस सिचुएशन को आप स्मार्टली हैंडल करें। गुस्सा होने के स्थान पर आप बॉस के सामने उस कलीग से कहें कि मेरे काम व प्वाइंट्स को हाइलाइट करने के लिए शुक्रिया।

आपकी सिर्फ इस एक लाइन से हर किसी को इस बात का अहसास हो जाएगा कि वास्तव में तारीफ के काबिल कौन है। अगर आपका कलीग यह जताने की कोशिश करता है कि वह प्रोजेक्ट उसने किया है तो आप उस प्रोजेक्ट की बारीकियों के बारे में उससे कुछ सवाल पूछ लें। इससे हर किसी के सामने दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

इसे जरूर पढ़ें: ऑफिस में इन गलतियों का पड़ सकता है प्रमोशन और इंक्रीमेंट पर बुरा असर


आपका सीनियर आपको लगातार अधिक से अधिक काम देता रहता है

tricks to handle sotuaqtions in office

हम सभी ऑफिस में काम करने के लिए ही जाते हैं, लेकिन काम करने की अपनी एक सीमा होती है। कई बार ऐसा होता है कि आपका वर्कलोड बढ़ जाता है। अगर यह कुछ वक्त के लिए है, तो ठीक है।

लेकिन अगर आपको लगातार अधिक से अधिक काम मिलता रहता है, तो ऐसे में आप अपने मैनेजर या सीनियर से इस विषय में चर्चा करें और उन्हें बताएं कि आपका वर्कलोड किस तरह से बढ़ गया है।(करियर स्विच करने से पहले खुद से करें बात )

यहां तक कि आप छुट्टी के दिन भी लगातार काम कर रहे हैं। साथ ही, ऐसे विकल्पों का सुझाव दें जिनसे आप कुछ प्रोजेक्ट्स में मदद कर सकते हैं और काम बढ़ने से आपके काम की गुणवत्ता भी प्रभावित हो सकती है।

इसे जरूर पढ़ें: आपके होम ऑफिस को आर्गेनाइज करने में काम आएंगे यह हैक्स

अगर आपका कोई पर्सनल काम हो, लेकिन आपको देर तक रुकने के लिए कहा जाए

how to handle situation in office

यह एक बेहद ही टफ सिचुएशन है, जिसे हैंडल करने में हम सभी को परेशानी आती है। अगर हम मना करते हैं तो इससे अनप्रोफेशनल दिखाई देते हैं, लेकिन व्यक्तिगत प्रतिबद्धता आपको रुकने नहीं देतीं।

ऐसे में ना कहना ही ठीक है, लेकिन आपका तरीका सही होना चाहिए। आप अपने कलीग से कहें कि आप उनकी मदद करना पसंद करेंगी, लेकिन अभी आपका घर जाना बेहद जरूरी है। आप उनके सामने यह प्रस्ताव रख सकती हैं कि आप उक्त काम को घर पर कंप्लीट कर लेंगी। ऐसे में आपके लिए घर व ऑफिस दोनों को बैलेंस करना आसान हो जाएगा।

तो अब आप भी ऑफिस (वास्तु के अनुसार ऑफिस सिटिंग) की इन ट्रिकी सिचुएशन से घबराने की जगह स्मार्ट तरीके से इसे हैंडल करें और बिना किसी परेशानी के अपनी वर्क लाइफ को बैलेंस करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP