herzindagi
viral video of woman driving e rickshaw with toddler

Viral Video: बच्चे को गोद में लेकर ई-रिक्शा चला रही थी महिला, देखें वायरल वीडियो

मजबूरी आपसे कुछ भी करवा सकती हैं। ऐसे ही एक वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक महिला कैसे बच्चे को गोद में लेकर ई-रिक्शा चला रही है।   
Editorial
Updated:- 2023-07-11, 12:32 IST

मां बच्चों के लिए कुछ भी करती हैं, यह कहावत हमने पहले सुना था लेकिन आज इस वीडियो को देखकर लग रहा है कि मां ईश्वर ही होती हैं। एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इस वीडियो में देखा जा रहा है कि कैसे एक मां अपने बच्चे को गोद में लेकर ई-रिक्शा चला रही है। इस वीडियो को देखकर सभी लोग इमोशनल हो रहे हैं।

बच्चे को गोद में पकड़कर चला रही ई-रिक्शा

 

इंस्टाग्राम के साथ-साथ ट्विटर पर भी शेयर किए गए इस वीडियो में महिला को अपने वाहन में बैठे हुए ग्राहकों से बातचीत करते हुए दिखाया गया है। इसके बाद महिला ई-रिक्शा चलाती है और अपने बच्चे को एक हाथ से पकड़े हुई है। इस वीडियो के देखकर सभी लोग हैरान हो रहे हैं।

सोशल मीडिया रिएक्शन

सोशल मीडिया पर यह वीडियो अपलोड होने के बाद से ही वायरल हो रही हैं। इस वीडियो पर कई लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई लोगों ने महिला का पता पूछा ताकि वे उसकी आर्थिक मदद कर सकें। वही कुछ ने उनकी साहस और दृढ़ संकल्प की सराहना की है। वही कुछ लोगों का कहना है कि मां- बार जितना प्यार हमसे कोई और नहीं कर सकता है।

इसे भी पढ़ें- इन वायरल वीडियोज को देख आप नहीं रोक पाएंगे अपने आंसू

16 दिन बाद जगा बेटा तो खुशी में रोने लगी मां

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Good News Movement (@goodnews_movement)

 

बीते दिन एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही थी। एक बच्चे को जन्म के बाद से ही डायस्ट्रोफिक एपिडर्मोलिसिस बुलोसा नामक एक त्वचा की बीमारी थी। जिसकी वजह से वह कोमा में था। करीब 16 दिन तक बच्चे को होश नहीं आया था। मां को जब बेटे के होश आने की खबर लगी तो वह दौड़ती हुई अस्पताल के कमरे में पहुंच गई। जहां अपने बेटे को देखकर वह इमोशनल हो गईं। 

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- किसी चमत्कार से कम नहीं हैं ये वायरल वीडियोज, आप भी देखें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

 

image credit- social media

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।