हमारे जीवन में ऐसी कई चीजें होती हैं जिनसे हमारी जिंदगी पर बहुत प्रभाव पड़ता है। कुछ लोग अपने साथ हुई घटना किसी और के साथ ना हो, इसके लिए जरूरी कदम उठाते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर लखनऊ की 22 वर्ष की खुशी पांडेय का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह साइकिल से जाने वाले लोगों को रोकती है और फिर उनकी साइकिल पर बैक लाइट लगाती है। सोशल मीडिया पर लोग उनके इस काम की खूब तारीफ भी कर रहे हैं।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि साल 2020 की कोहरे वाली रात खुशी पांडेय के नाना श्रीनाथ तिवारी जब साइकिल से घर लौट रहे थे तो एक कार ने उनकी साइकिल पर टक्कर मार दी थी। इसके पीछे एक मुख्य कारण यह भी था कि उनकी साइकिल पर कोई लाइट नहीं लगी हुई थी और कोहरा अधिक होने के चलते कार चालक को उनकी साइकिल नजर नहीं आई। इस हादसे में खुशी ने अपने नाना को हमेशा के लिए खो दिया।
View this post on Instagram
इस घटना ने खुशी को इतना ज्यादा आहत कर दिया कि उन्होंने लखनऊ की सड़कों पर साइकिल से जाने वाले लोगों की जान बचाने के लिए बैक लाइट लगाना शुरू किया। (शादी से पहले स्टेज पर चढ़कर बोला दूल्हा 'आशिक हूं मैं कातिल भी हूं..', दुल्हन ने शादी से किया इनकार)अब तक करीब 1000 से ज्यादा लोगों की साइकिल पर वह बैक लाइट लगा चुकी हैं। लखनऊ के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर वे ऐसा करती हैं।
यह विडियो भी देखें
आपको बता दें कि खुशी लखनऊ के रामस्वरूप यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रही हैं और वह पार्ट टाइम जॉब करती हैं। वह उन्नाव के एक छोटे से गांव से आती हैं लेकिन पिछले कई सालों से लखनऊ में ही माता-पिता और भाई भाभी के साथ रह रही हैं।
इसे भी पढ़ें: दुल्हन ने सहेलियों के साथ किया हुस्न है सुहाना गाने पर डांस, आप भी देखें वायरल वीडियो
View this post on Instagram
पिछले कुछ दिनों से खुशी अपने इस काम के लिए सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही हैं। खुशी की वीडियो पर लोग कई सारे कमेंट करके उनकी तारीफ कर रहे हैं क्योंकि वह साइकिल में बैक लाइट लगाकर लोगों की जान तो बचा ही रही हैं साथ में इस काम के लिए वह किसी से कोई पैसे नहीं लेती हैं।
खुशी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह लोगों को रोक कर उनकी साइकिल में रेड बैक लाइट लगाने लगती हैं(श्रीदेवी के गाने नवराई माझी पर ठुमके लगाती दादी की वीडियो हुई वायरल) तो लोग समझते हैं कि वह इसके लिए पैसे लेंगी लेकिन जब वह इसके पीछे की कहानी बताती हैं और इसके लिए पैसे नहीं लेती हैं तो लोग खूब आशीर्वाद देते हैं।
इसे भी पढ़ें: कानों में टॉफ़ी और बालों में चॉकलेट लगाए काफी वायरल हो रही है यह ब्राइड
हमारे समाज में ऐसे लोगों से बेहतर बदलाव लाया जा सकता है। आपकी क्या राय है हमें कमेंट करके जरूर बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें और कमेंट करके अपनी राय बताएं। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit- instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।