herzindagi
girl missing from noida high rise building suspense crime thriller stor

'कोई तो दरवाजा खोलो, प्लीज मदद करो...' नोएडा की इस 13 फ्लोर वाली बिल्डिंग में आधी रात को मदद की गुहार लगा रही थी पूजा, तभी किसी ने पीछे से...

एक लड़की इतनी बड़ी बिल्डिंग से गायब हो जाती है और किसी ने उसे आते-जाते नहीं देखा, ऐसा कैसे हो सकता है। जब शाम को लड़की बिल्डिंग में गई थी, तो आखिर रात में कैसे गायब हो गई। मदद के लिए वह आधी रात को लोगों के दरवाजे भी पीट रही थी।
Editorial
Updated:- 2025-12-13, 11:10 IST

पूजा को देखकर उस रात ऐसा लग रहा था कि वह लोगों से अपनी जान की भीख मांग रही थी, लेकिन कोई भी उसकी मदद के लिए सामने नहीं आ रहा था। देर रात करीब 2 बजे, सन्नाटा इतना गहरा था कि खुद उसकी धड़कनें भी उसे डरा रही थीं। बिल्डिंग के कॉरिडोर में लाइट हर बार-बार झपक रही थी, कभी तेज, कभी बिल्कुल बंद। हर बार अंधेरा होते ही ऐसा लगता जैसे कोई छाया उसके ठीक पीछे खड़ी हो। पूजा डर के मारे पलटकर देखने की हिम्मत भी नहीं कर पा रही थी। घबराहट इतनी बढ़ चुकी थी कि वह बिल्डिंग में हर कमरे का दरवाजा आधी रात में थपथपाने लगी।

fiction story of a girl

'प्लीज… कोई तो मदद करो… कोई है क्या... प्लीज दरवाजा खोलो...', उसकी आवाज फट चुकी थी। सांसें तेज थीं और हाथ कांप रहे थे। वह लोगों से रोते हुए मिन्नतें कर रही थी, लेकिन कोई भी दरवाजा खोलने को तैयार नहीं था।

सबसे हैरानी वाली बात यह थी कि उस रात 13 मंजिल की बिल्डिंग में से किसी ने भी दरवाजा नहीं खोला। डरे सहमें, वह सोच रही थी कि लिफ्ट लेकर बिल्डिंग से बाहर निकल जाए, लेकिन उसे डर लग रहा था कि अगर लाइट चली गई, तो वह उसी में फंस जाएगी, इसलिए उसने सीढियों से उतरने का फैसला किया। 13 फ्लोर की बिल्डिंग और फूलती हुई सांस।

वह सीढ़ियों की तरफ जा रही थी, तभी अचानक किसी ने पीछे से उसका मुंह दबाकर बंद कर दिया, वह पूजा के कान में फुसफुसा रहा था.. तुझे प्यार से बात समझ नहीं आती न.. आज तू बच कर नहीं जा पाएगी।उसके बाद पूजा का कोई पता नहीं चल पाया।

pooja fiction story

अगले दिन बिल्डिंग में ऐसा माहौल था, जैसे कुछ हुआ ही नहीं है। कोई पूजा के बारे में जानने की कोशिश नहीं कर रहा था। सब कुछ एकदम नॉर्मल हो गया था। आधी रात में कोई लड़की दरवाजा पीट रही थी और ऐसा कैसे हो सकता है कि किसी को पता भी न चला हो। गार्ड भैया भी अपनी ड्यूटी पूरी करके घर को निकल रहे थे। तभी बेसमेंट से उन्हें फोन बजने की आवाज आई। बेसमेंट का दरवाजा हमेशा बंद रहता था और चाभी उनके पास ही रहती थी, तो आखिर कोई कैसे अंदर जा सकता है, गार्ड भैया ये सोचकर गुस्से में डंडा लेकर अंदर गए।

गार्ड भैया ने कहा- फिर कोई बिना पूछे बेसमेंट में घुस गया…. जो भी होगा आज उसकी खैर नहीं है…

उन्हें लग रहा था कि बिल्डिंग के कोई आवारा लड़के बेसमेंट में पार्टी करने के लिए घुस आए होंगे। वह जैसे ही वहां पहुंचे, उन्हें अंदर कोई नहीं दिखा… फोन भी बजना बंद हो गया था, उन्होंने बेसमेंट की लाइट जलाई और चारों तरफ नजर घुमाई। कोई नहीं था…

गार्ड- अरे फोन की आवाज यहीं से आ रही थी, लेकिन यहां तो कोई नहीं है…छोड़ो मुझे क्या करना है, कपड़े बदलकर मैं तो चलता हूं घर…

तभी फिर…फोन बजने लगा.. गार्ड भैया भी घबरा गए…वह फोन ढूंढने लगे…बेसमेंट में किसी का फोन था, जो बज रहा था…तभी उन्हें टेबल के नीचे फोन गिरा हुआ नजर आया।…फोन अभी बज रहा था…फोन पर Maa लिखा हुआ था.. गार्ड भैया ने फोन उठाया और बोले..हेलो…. हेलो.. अरे माता जी आवाज साफ नहीं आ रही थी.. उन्होंने कहा,, रुको माता जी, बाहर जाकर बात करता हूं, आवाज साफ नहीं आ रही है। गार्ड भैया ने बाहर जाने के बाद- फिर बात की.. सामने से फिर आवाज आई.. कौन बोल रहे हो.. पूजा को फोन दो..

story of a girl named pooja

गार्ड भैया ने कहा.. अरे माता जी कौन पूजा… ये फोन बिल्डिंग में गिरा हुआ मिला है मुझे..सामने से फिर आवाज आई. नोएडा में फोन लगा है न..

गार्ड -हां माता जी.., सामने से फिर आवाज आई.. भैया ये मेरी बेटी का फोन है.. वो उसी बिल्डिंग में 13वे फ्लोर पर रहती है. जरा बात करवा देते …

गार्ड -.. ठीक है माता जी. मैं देखता हूं. पता नहीं आपकी बेटी का फोन बेसमेंट में क्या कर रहा है. मैं जाकर फोन देता हूं..

गार्ड भैया ने फोन जेब में रखा और जल्दी से लिफ्ट की तरफ चल दिए. बेसमेंट की ठंडी हवा अभी भी उनके कपड़ो से चिपकी थी. फोन पर उस माता जी की घबराई हुई आवाज अब भी कानो में बज रही थी। लिफ्ट में चढ़ते समय उन्हें एक अजीब सी बेचैनी होने लगी। लिफ्ट तेरहवें फ्लोर पर पहुंची, दरवाजा खुलते ही पूरा फ्लोर खामोश था और डरावनी खामोशी थी। लाइट एक बार झपकी, फिर बुझी, फिर एक हल्की पीली रोशनी जली।

13वें फ्लोर पर बस एक ही कमरा बना हुआ था और कमरे का दरवाजा भी खुला था…उन्होंने गार्ड भैया ने आवाज लगाई…

पूजा…. पूजा.. तुम अंदर हो… तुम्हारा फोन मुझे नीचे बेसमेंट में मिला है..पूजा, आवाज लगाने के बाद भी अंदर से कोई आवाज नहीं आई…

story of a girl asking for help

गार्ड भैया दरवाजा पूरा खोलते हुए अंदर गए, लेकिन उन्होंने पूरा घर छान मारा, कमरे में कोई नहीं था। वह फौरन कमरे से बाहर आए और फोन पर माता जी अभी भी लाइन पर थी , उनसे बात की.हेलो.. माता जी पूजा तो कमरे में नहीं है, दरवाजा भी खुला है..कमरे में सामान बिखरा हुआ है….पता नहीं कहां गई... फोन का क्या करना है बताओ। उधर पूजा की मां बहुत ज्यादा घबरा गई थी… गार्ड ने, पूजा की मां से कहा.. यहां हालात ठीक नहीं है, लगता है पुलिस में कंप्लेंट करनी होगी।

गार्ड भैया की बात सुनकर पूजा की मां का दिल जोरों से धड़कने लगा। उनकी आवाज कांपने लगी।

मां ने कहा- हेलो, हेलो… आप... आप क्या कह रहे हैं? सामान बिखरा हुआ है? क्या बिखरा हुआ है? नहीं, नहीं... ऐसा नहीं हो सकता। वह कहीं नहीं जा सकती। माता जी ने तुरंत गार्ड भैया से कहा।

गार्ड भैया, आप एक काम करिए। आप वहीं रुकिए, मैं और उसके पिताजी अभी तुरंत आ रहे हैं। हम बस 15 मिनट में पहुंच जाएंगे। तब तक आप... आप बस उस कमरे के पास खड़े रहिए, प्लीज। किसी को अंदर मत आने दीजिए, उन्होंने रोते हुए कहा। गार्ड भैया ने कहा, ठीक है माता जी, आप जल्दी आइए। मैं यहीं इंतजार कर रहा हूं। लगभग 2 से 3 घंटे बाद पूजा की मां, बिल्डिंग में पहुंच गई, वह हर जगह पूजा को पागलों की तरफ ढूंढ रही थी, लेकिन पूजा उन्हें कहीं नहीं मिली, जब आस-पास हर जगह ढूंढने के बाद पूजा कहीं नहीं मिली, तो वह पुलिस स्टेशन में शिकायत करने पहुंच गई थी।

परेशानी में उनका चेहरा पीला पड़ा हुआ था, और आंखें रो-रोकर सूज गई थीं। थाने में ड्यूटी पर मौजूद सब-इंस्पेक्टर वर्मा ने उन्हें बिठाया और पूछा, क्या हुआ माता जी.. इसके पहले की वह कुछ कह पाती , फिर से उनकी आंखों से आंसू बहने लगे। उन्होंने खुद को संभाला और बोला इंस्पेक्टर साहब सोसाइटी में मेरी बेटी पूजा, 13वीं मंजिल पर रहती थी। वह 1 दिन से लापता है, उसका कुछ पता नहीं चल रहा। मैं रात से फोन कर रही हूं, मेरी बेटी को फोन गार्ड के पास मिला था। मेरी बेटी, पूजा, 21 साल की है, वह वहां अकेली रहती थी। आज सुबह उसका फोन बेसमेंट में मिला, और कमरे में सारा सामान बिखरा हुआ था। प्लीज मेरी बेटी को ढूंढ निकालो, मेरी बेटी कहां होगी, क्या हुआ होगा उसके साथ।

सब-इंस्पेक्टर वर्मा ने ध्यान से उनकी बात सुनी। उन्होंने तुरंत एक कॉन्स्टेबल को फ़ोन करके उस बिल्डिंग का एड्रेस नोट करने को कहा।ठीक है, आप चिंता मत कीजिए। हम आपकी बेटी को खोज निकालेंगे।

पुलिस की गाड़ी फौरन सोसाइटी के लिए पूजा को ढूंढने के लिए निकल गई। बिल्डिंग के नीचे पहुंचते ही, सभी पुलिस ऑफिसर पूजा को ढूंढने में लग गए। बिल्डिंग का हर कमरा चेक किया जा रहा था। यहां कोई सीसीटीवी नहीं लगा था, इसलिए उसके बारे में पता भी नहीं चल पा रहा था। हर कमरे में पुलिस पूजा की खोज कर रही थी, लेकिन पूजा उन्हें कहीं नहीं मिल रही थी। ऐसा लग रहा था, जैसा पूजा बिल्डिंग में है ही नहीं। पुलिस ने बेसमेंट भी चेक किया, लेकिन पूजा वहां भी उन्हें नहीं मिली। तभी 11वें फ्लोर पर पूजा की मां को एक ब्रेसलेट मिला। ऐसा लगा, जैसे पूजा अब उन्हें मिल जाएगी।

ब्रेसलेट देखकर ऐसा लगा, जैसे पूजा उसी फ्लोर पर होगी। हर कमरे को अच्छे से चेक किया जा रहा था, लेकिन कहीं कुछ नहीं मिल पा रहा था। तभी 11वें फ्लोर से एक आदमी नीचे की तरफ जाते हुए नजर आया। वह पुलिस से नजरे चुराते हुए जा रहा था, लेकिन पूजा की मां ने उसे रोक दिया। उन्होंने कहा अरे सुनो बेटा, मेरी बेटी को जानते हो क्या, यहीं ऊपर 13वें फ्लोर पर रहती है। लड़के ने नजर हटाते हुए कहा, नहीं-नहीं मैं नहीं जानता. यह बोलते हुए वह नीचे जाने लगा, तभी एक पुलिस वाले ने कहा, तुम कहा रहते हो.. लड़के ने कहा, मैं यहां नहीं रहता…

पुलिस को उसके हालात ठीक नहीं लग रहे थे, ऐसा लग रहा था, जैसे वह पूजा को जानता है. तभी 11वे फ्लोर पर खड़े कुछ लोगों ने कहा.. अरे ये तो पूजा का दोस्त है। यहां आते रहता है… उसके साथ ही तो घर में रहता है। हमने कई बार उसे देखा है।

fiction of girl story

पूजा की माें ने यह बात सुनते ही, उसे गुस्से में कहने लगी, इसी ने मेरे बेटी के साथ कुछ किया है. इसने झूठ क्यों बोला। जब जानता था, तो झूठ नहीं बोलना चाहिए था। लड़के का नाम रवि था। वह बुरी तरह घबरा गया। उसके माथे पर पसीना आ गया और उसने बार-बार अपनी कमीज के कॉलर को ढीला करने की कोशिश की। इस्पेक्टर साहब... मैं... मैं झूठ नहीं बोल रहा था। मेरा मतलब है... मैं पूजा को जानता हूं, हां! लेकिन... लेकिन मुझे नहीं पता कि वह कहाँ है! सच कह रहा हूं रवि हकलाया। झूठ यह 11वें फ्लोर वाले झूठ बोल रहे हैं? ये कह रहे हैं कि तुम उसके साथ घर में रहते थे, बताओ, क्या तुम पूजा के साथ रहते थे? इंस्पेक्टर ने सीधे सवाल किया।

रवि ने एक गहरी सांस ली, जैसे कोई बड़ा राज उगलने वाला हो। हां... हां, मैं... मैं उसके साथ रहता था। हम दोनों कुछ महीनों से साथ थे... लेकिन माता जी! अंकल प्लीज मेरी बात सुनिए, जब मैं आज सुबह आया, तो दरवाजा खुला था, और... और वह सचमुच वहां नहीं थी। मुझे लगा कि आप लोग मुझे दोष देंगे, इसलिए... इसलिए मैंने झूठ बोल दिया। मुझे लगा कि वह कहीं चली गई होगी। रवी पर अब शक बढ़ने लगा था, पुलिस उसे कॉलर से पकड़ते हुए पूजा के कमरे में ले गई। वहां पूछताछ हो रही थी, लेकिन रवि कुछ भी बताने के लिए तैयार नहीं था। पुलिस के पास भी उसके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला, इसलिए उन्हें उसे छोड़ना पड़ा।

fiction story of a girl who was in trouble

सवाल अभी भी यही था कि आखिर किसी ने पूजा को बिल्डिंग से जाते हुए कैसे नहीं देखा। गार्ड का कहना है कि वह रात से ड्यूटी दे रहा है। वह थोड़े देर के लिए भी अपने लोकेशन से नहीं हटा था। पुलिस किसी की बात पर भी भरोसा नहीं कर पा रही थी। ऐसा लग रहा था, उधर दूसरी तरफ पूजा की मां भी परेशान हो रही थी। पूजा की मां बार-बार बेटी का नाम लेकर रो रही थी। आखिर पूजा कहां हैं.. अचानक देर रात कैसे गायब हो गई.. जानने के लिए इंतजार करें अगले पार्ट का।

यह कहानी पूरी तरह से कल्पना पर आधारित है और इसका वास्तविक जीवन से कोई संबंध नहीं है। यह केवल कहानी के उद्देश्य से लिखी गई है। हमारा उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है। ऐसी ही कहानी को पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

इसे भी पढ़ें-कावड़ यात्रा के दौरान महेश को रास्ते में मिलने वाला रहस्यमयी साधु कौन था? मस्ती में निकले थे हरिद्वार के लिए लेकिन बाबा ने...

इसे भी पढ़ें-महाकुंभ में एक रहस्यमयी नाग साधु के पास था जादूई त्रिशूल, वह महाशिवरात्रि पर इसे छिपाकर घाट की तरफ लेकर जा रहा था, तभी..

इसे भी पढ़ें-बाढ़ में डूब गया पूरा गांव, दूर-दूर तक बस पानी दिख रहा था, लेकिन 3 दिन से एक महिला अकेले पेड़ की टहनी बैठी थी, पति बचाने आया लेकिन…

इसे भी पढ़ें-फ्लाइट में 200 के करीब यात्री सवार थे, 7 हथियारबंद लोगों ने प्लेन को हाईजैक कर लिया था और बंदूक की नोक पर एयर होस्टेस के हाथ-पैर भी बांध दिए गए थे, तभी किसी ने...

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।