herzindagi
vinesh phogat in olympics

Vinesh Phogat: ओवरवेट होने के कारण खेल से बाहर हो गईं विनेश फोगाट, जानें Olympics में क्या है वजन को लेकर नियम

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने बीते दिन पेरिस ओलंपिक के 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कैटेगिरी के फाइनल में जगह बना ली थी, लेकिन फाइनल में वह ओवरवेट के कारण खेल से बाहर हो चुकी हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-08-07, 13:25 IST

Vinesh Phogat In Olympics 2024: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को ओवरवेट  के कारण महिला कुश्ती 50 किग्रा से अयोग्य घोषित कर दिया गया। आपको बता दें, उन्होंने सेमीफाइनल में क्यूबा की पहलवान गुजमान लोपेजी को 5-0 हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी, लेकिन रेस्लर विनेश फोगाट गेम से बाहर हो चुकी हैं। दरअसल, भारतीय ओलंपिक संघ ने इसको लेकर जानकारी दी है कि रात भर टीम के सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद भी विनेश फोगाट का वजन कम नहीं हो सका। बुधवार सुबह उनका वजन किया गया तो 50 किलोग्राम से अधिक पाया गया। इसलिए उन्हें ओलंपिक के फाइनल राउंड से बाहर कर दिया गया है, पर क्या आपको पता है कि आखिर यहां तक पहुंचने के बाद वजन की वजह से विनेश फोगाट को क्यों बाहर किया गया। आखिर वजन को लेकर ओलंपिक में क्या नियम है, आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।  

ओलंपिक में वजन को लेकर क्या नियम है?

ओलंपिक में कुश्ती के खिलाड़ियों के वजन को लेकर खास नियम बनाए गए हैं। इसके अनुसार, हर पहलवानों का मैच से पहले वजन मापा जाता है। अगर दो रेसलर दो दिन बाउट लड़ें हैं, तो दो दिन उनका वजन किया जाता है। नियमों के अनुसार, बाउट वाले दिन ही हर पहलवान का वजन सुबह में मापा जाता है।

जो भी पहलवान फाइनल पहुंचते हैं, उनका दो दिन वजन मेजरमेंट होता है। पहले वेट-इन के दौरान पहलवानों के पास वेट बनाने के लिए 30 मिनट का समय दिया जाता है। वजन करने के बाद खिलाड़ियों के स्वास्थ्य की जांच की जाती है और उनके नाखून को भी देखा जाता है कि कटे हुए हैं या नहीं। दूसरे दिन टेस्ट करने के लिए वेट-इन 15 मिनट तक चलता है। इतने में जिसके वजन अधिक होते हैं, उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया जाता है। अगर विनेश फोगाट की बात करें तो विनेश का एक दिन में 100 ग्राम वजन बढ़ गया था, जिससे उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें, वजन मापने के दौरान कुश्ती पहलवान को सिर्फ सिंगलेट पहनने की इजाजत होती है।

इसे भी पढ़ें-ओलंपिक में भारत ने कब लिया था पहली बार हिस्सा? कब जीता पहला मेडल? यहां जानें 124 सालों के अहम पलों का इतिहास

विनेश ने मंगलवार को फाइनल में बनाई थी जगह

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Vinesh Phogat (@vineshphogat)

सेमीफाइनल में विनेश फोगाट ने क्यूबा की पहलवान गुजमान लोपेजी को 5-0 हराकर फाइनल तरफ कदम बढ़ाया था। कैटेगरी के पहले मैच में उनका सामना ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और वर्ल्ड चैंपियन जापान की युई सुसाकी से हुआ था। विनेश ने युई सुसाकी को 3-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल राउंड में जगह बनाई। फिर, क्वार्टर फाइनल में विनेश का सामना यूक्रेन की ओक्साना लिवाच से हुआ था, जिसमें भारतीय रेस्लर ने ओक्साना को 7-5 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी।

इसे भी पढ़ें- कौन हैं देश की पहली विधायक Shreyasi Singh? जो पेरिस ओलंपिक खेलों में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।