वास्तव में बॉलीवुड में आजकल शादियों का माहौल है। कभी किसी एक्ट्रेस की शादी की खबर सामने आती है तो कभी कोई एक्टर शादी के बंधन में बंध जाता है। ऐसी ही शादियों में से एक है विक्रांत मैसी और मॉडल शीतल ठाकुर की शादी।
अभी कुछ ही दिन पहले खबर आई थी कि एक्टर विक्रांत मैसी अपनी लंबे समय से चली आ रही गर्लफ्रेंड के साथ जल्द ही सात फेरे लेने जा रहे हैं। दोनों ने ही अपनी शादी की तारीख का कोई खुलासा नहीं किया था लेकिन 18 फरवरी की रात दोनों ने सात फेरे ले लिए और शादी के बंधन में बंध गए। उनके शादी करते ही दोनों की कई तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल होने लगे। आइए जानें उनकी शादी से जुड़ी अन्य डिटेल्स और देखें शादी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें।
18 फरवरी को हुई शादी
विक्रांत मैसी ने शुक्रवार को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर से शादी कर ली । उनकी शादी की तस्वीरें ऑनलाइन शेयर की गईं। जहां सामने आई तस्वीरों में उन्होंने सफेद शेरवानी और गुलाबी पगड़ी पहनी है वहीं उनकी दुल्हनिया शीतल लाल रंग के लहंगे में नजर आ रही हैं। वायरल हुई एक फोटो में दोनों शादी के खूबसूरत मंडप में नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
इसे जरूर पढ़ें:एक्टर विक्रांत मैसी और मॉडल शीतल ठाकुर की जल्द होने वाली है शादी, जानें डिटेल्स
हल्दी का वीडियो आया था सामने
इससे पहले विक्रांत और शीतल की हल्दी सेरेमनी का एक वीडियो उनके फैंस ने शेयर किया था जिसमें विक्रांत ने चेहरे पर हल्दी का लेप लगाया और देसी गर्ल गाने पर डांस करते दिख रहे थे। आपको बता दें कि विक्रांत और शीतल, बालाजी की वेब-सीरीज ब्रोकन बट ब्यूटीफुल के पहले सीजन में एक साथ अभिनय कर चुके हैं और दोनों ने साल 2019 में एक छोटे से समारोह में सगाई कर ली थी। हालाँकि, कोविड -19 के कारण उनकी शादी में थोड़ी देरी हुई। पिछले साल एक मीडिया हाउस को साक्षात्कार इंटरव्यू देते हुए विक्रांत ने कहा कि अगर कोविड महामारी न आती तो वो शायद काफी पहले ही शादी के बंधन में बंध गए होते।
View this post on Instagram
कैसे हुआ दोनों को प्यार
विक्रांत और शीतल साल 2015 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। उन्होंने ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल’ के पहले सीजन में एक साथ काम भी किया था। आपको बता दें इस शो में शीतल ने विक्रांत की पत्नी का रोल निभाया था और इस शो के बाद ही दोनों के बीच की नजदीकियां धीरे -धीरे प्यार में बदल गईं। वर्ष 2019 में विक्रांत और शीतल ने सगाई के बाद नया घर खरीदा था, जिसकी गृह प्रवेश की पूजा दोनों ने अपने परिवार के साथ की थी। चार साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद विक्रांत और शीतल ने करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में साल 2019 में रोका और सगाई की थी और रिपोर्ट के अनुसार दोनों ने 14 फरवरी 2022 को रजिस्टर मैरिज की। 6 साल की रिलेशनशिप के बाद दोनों ने 18 फरवरी 2022 को अग्नि को साक्षी मानते हुए सात फेरे ले लिए।
इसे जरूर पढ़ें:जानिए कौन है विक्रांत मैसी की वाइफ शीतल ठाकुर
विक्रांत ने छोटे पर्दे के साथ फिल्मों में भी किया काम
अगर विक्रांत के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने अभिनय की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी और पहली बार 'बालिका वधू' सीरियल में नजर आये थे । इसके बाद विक्रांत ‘धरमवीर’, ‘बाबा ऐसो वर ढूंढो’ और ‘कुबूल है’ जैसे सीरियल में भी उन्होंने मुख्य किरदार निभाया। फिल्मों की बात करें तो विक्रांत ने मिर्जापुर और कातिल हसीना जैसी फिल्मों में भी मुख्य भूमिका निभाई। जल्द ही विक्रांत जी5 पर ही रिलीज होने वाली फिल्म 'लव हॉस्टल' में भी नजर आएंगे। इस फिल्म में विक्रांत के साथ अभिनेता बॉबी देओल और सान्या मल्होत्रा भी मुख्य किरदार में हैं।
हरजिंदगी की तरफ से विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर को शादी की बहुत-बहुत बधाइयां। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image creadit -instagram .com@vikrantmassey
Recommended Video
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों