Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    कोई नया काम शुरू करने जा रही हैं तो ये वास्तु टिप्स दिलाएंगे आपको सफलता

    जब भी हम कोई नया काम शुरू करने का मन बनाते हैं तो हमारी यही इच्छा होती है कि उस काम में किसी तरह की रूकावट ना आए। लेकिन किसी भी काम की सफलता के लिए आप इन वास्तु टिप्स की मदद ले सकती हैं।
    author-profile
    • Mitali Jain
    • Editorial
    Updated at - 2023-03-10,11:03 IST
    Next
    Article
    vastu tips will give you success for new work

    नया काम करते समय हम सभी के मन में एक डर होता है कि वह सफल होगा या नहीं। अपने नए काम के लिए उनके मन में कई तरह की आशाएं भी होती है। अमूमन हम अपने काम को सफल बनाने के लिए हम कड़ी मेहनत करते हैं। लेकिन फिर भी हर किसी के साथ ऐसा नहीं होता है। कई लोग लगातार मेहनत करते रहते हैं, लेकिन फिर भी सफलता उनके हाथ नहीं आती है। ऐसा कई बार आपके पास नेगेटिविटी के कारण होता है।

    हो सकता है कि आपके साथ भी लगातार ऐसा ही हो रहा हो और हमें यह समझ नहीं आता है कि आखिरकार हम क्या करें। ऐसे में आपको कुछ वास्तु उपाय अपनाने की जरूरत है। दरअसल, ये वास्तु टिप्स आपके आसपास की नेगेटिविटी को दूर करके आपके काम को बूस्टअप करने में मदद करेंगे। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको कुछ ऐसे ही आसान वास्तु टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको किसी भी नए काम को शुरू करने से पहले जरूर फॉलो करना चाहिए-

    डॉक्यूमेंट को रखें सही जगह

    vastu tips will give you success for new work ideas

    अगर आपको कोई नया काम शुरू करना है तो उससे जुड़े डॉक्यूमेट्स, अप्रूवल पेपर या फिर मिले हुए ऑर्डर की कॉपी को आपको सही जगह पर रखना चाहिए। इस तरह के कागजात के लिए उत्तर दिशा के बिल्कुल सेंटर की जगह सबसे अच्छी मानी जाती है। अगर इस जगह डॉक्यूमेंट्स रखे जाते हैं तो इससे भविष्य में भी आपकी अच्छी ग्रोथ होने की संभावना रहती है।

    इसे भी पढ़ें: नया घर बनवाते समय वास्तु के इन नियमों का रखें ध्यान

    गंदगी को रखें दूर

    vastu tips will give you success for new work tips by expert

    जब आप नया काम शुरू करते हैं तो ऐसे में आप पहले काफी सारा सामान लेकर आते हैं, जो इधर-उधर बिखरा हुआ रहता है। हालांकि, आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि आपके वर्क एरिया के आसपास किसी तरह की गंदगी नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा, आप अपने वर्क एरिया में ब्लैक कलर का इस्तेमाल करने से भी बचें। ये सभी चीजें एक तरह की नेगेटिविटी लेकर आती हैं, जिसके कारण आपको अपने काम में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। (अलमारी के लिए वास्तु टिप्स)

    Recommended Video

    रखें पानी का फाउंटेन

    vastu tips for home

    आपने जहां से भी अपना नया काम शुरू किया है, फिर चाहे वह आपका ऑफिस हो या घर। उसके उत्तर दिशा के मध्य में एक छोटा सा पानी का फाउंटेन रखें। इसे आप सुबह चला दें और शाम को करीबन 3-4 बजे बंद कर दें। यह ना केवल आपको नया ऑर्डर दिलवाने में मदद करेगा, बल्कि आपको अपने काम के लिए बहुत अधिक सराहना भी मिलेगी।

    इसे भी पढ़ें: Expert Tips : जानें वास्तु के हिसाब से कैसा होना चाहिए घर का गेस्ट रूम

    लगाएं फीनिक्स का पोस्टर

    अगर आप नया काम शुरू कर रहे हैं और बिजनेस में खुद को सबसे आगे रखना चाहते हैं तो ऐसे में आप अपनी कुर्सी के पीछे की दीवार पर फीनिक्स का पोस्टर अवश्य लगाएं। फीनिक्स एक रेड कलर का बर्ड होता है। इसे जब पीठ के पीछे की दीवार पर लगाया जाता है तो यह आपको अपने काम में सबसे आगे रखने में मदद करता है। यह चाइनीज फेंगशुई का एक पार्ट होता है। ध्यान रखें कि इसका साइज कम से कम छह इंच अवश्य हो।

    तो अब आप भी इन छोटे-छोटे वास्तु टिप्स को अपनाएं और अपने हर नए काम को सिद्ध करें।

    इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

    Image Credit- freepik

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi