image

Vastu Upay: खरमास में करें ये आसान वास्तु उपाय, रुके काम होंगे पूरे और चमकेगा भाग्य

Kharmas Mein Vastu Upay: खरमास के महीने में कई सारे काम रुक जाते हैं। किसी भी शुभ कार्य की शुरूआत नहीं होती है। ऐसे में आप वास्तु से जुड़े खास उपाय को कर सकती हैं, जिससे आपके जीवन में अच्छा प्रभाव पड़ेगा। आपके कार्य भी होते चले जाएंगे।
Editorial
Updated:- 2025-12-16, 14:14 IST

Kharmas Mein Vastu Upay: सनातन धर्म में खरमास का समय विशेष माना जाता है। हालांकि, इस दौरान शुभ और मांगलिक कार्यों जैसे विवाह, मुंडन और गृह प्रवेश को वर्जित माना जाता है, लेकिन यह अवधि धार्मिक कार्यों, जप, तप और दान-पुण्य के लिए अत्यंत शुभ होता है। ऐसे में आप खरमास में कुछ आसान वास्तु उपाय करने से आपके रुके हुए काम पूरे कर सकते हैं, घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और आपका भाग्य चमक सकता है। एस्ट्रोलॉजर और वास्तु एक्सपर्ट रिद्धि बहल ने ऐसे ही कुछ उपाय को शेयर किया है, जिसका आपको ध्यान रखना होगा।

तुलसी के पास जलाएं दीपक

खरमास में आप प्रतिदिन शाम को तुलसी के पौधे के पास शुद्ध घी का दीपक जलाएं। दीपक जलाते समय 'ओम नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र का जाप करें। तुलसी के पास दीपक जलाने से घर में मां लक्ष्मी का वास बना रहता है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। यह उपाय आपके रुके हुए आर्थिक और पारिवारिक कार्यों को गति प्रदान करता है। साथ ही आपके पास पैसे की समस्या दूर हो सकती है।

Jal on tulsi plant

खरमास में सूर्य को दें अर्घ्य

खरमास के दिनों में प्रतिदिन सूर्य देव को अर्घ्य दें। जल में थोड़ा-सा गुड़ और लाल फूल मिलाएं। अर्घ्य देते समय 'ओम आदित्याय नमः' मंत्र का जाप करें। सूर्य देव को आत्मा, पिता और ऊर्जा का कारक माना जाता है। सूर्य को जल देने से आत्मविश्वास बढ़ता है, समाज में मान-सम्मान मिलता है और रुके हुए सरकारी या उच्च-अधिकारियों से संबंधित कार्यों में सफलता मिलती है। इसलिए वास्तु दोष को कम करने के लिए आप ये उपाय कर सकती हैं।

Surya dev

इसे भी पढ़ें: Vastu Upay: घर के ये हिस्से अगर रहेंगे गंदे, तो बढ़ सकता है वास्तु दोष

खरमास में करें पीले रंग का उपयोग

खरमास में पीले रंग का महत्व अधिक होता है। इस दौरान अपने पूजा स्थान पर पीले फूल रखें, और यदि संभव हो तो पीले वस्त्र पहनें या पीले रंग की वस्तुओं का दान करें। पीला रंग गुरु बृहस्पति (Jupiter) से जुड़ा है, जो ज्ञान, धन, और भाग्य के कारक हैं। पीले रंग का उपयोग करने से गुरु ग्रह मजबूत होता है, जिससे विवाह, करियर और धन से संबंधित रुके हुए कार्यों में सफलता मिलती है। इसलिए आपको वास्तु को अच्छा करना करने के लिए यह उपाय भी करना चाहिए।

yellow clothes for women

इसे भी पढ़ें: Vastu Upay: इन दिनों में न करें गृह प्रवेश, वास्तु के अनुसार हो सकते हैं ये नुकसान

इस बात का ध्यान रखें कि खरमास का यह समय भगवान विष्णु की पूजा के लिए अति उत्तम होता है। इन वास्तु उपायों के साथ-साथ, प्रतिदिन भगवान विष्णु की आराधना और भागवत कथा का पाठ करने से भी आपके जीवन में सुख-समृद्धि और सफलता आती है। ऐसे में आपके घर का वास्तु अच्छा होगा, जिसका असर आपके जीवन पर नजर आएगा।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit-Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;