घर में अपना पर्सनल सामान रखते हुए अपनाएं ये वास्तु नियम

अगर आप घर में अपनी पर्सनल आइटम्स रखते हुए वास्तु की कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखती हैं तो इससे आपको एक पॉजिटिविटी का अहसास होता है। 

vastu tips to keep personal items in home

यूं तो हम सभी अपने घर में कई तरह की आइटम्स रखते हैं। जरूरत के सामान से लेकर डेकोरेटिव आइटम्स आदि कई चीजें रखी जाती हैं। आमतौर पर, घर में हर सदस्य का अपना कुछ पर्सनल सामान भी होता है, जिसे लोग अक्सर अपने कमरे में रखते हैं। पर्सनल आइटम्स से व्यक्ति की एनर्जी भी जुड़ी होती हैं, क्योंकि इन आइटम्स को सिर्फ हम ही इस्तेमाल करते हैं। इसलिए, अगर इन्हें गलत तरीके से रखा जाता है तो इससे व्यक्ति को नेगेटिविटी का अहसास होता है।

वास्तु में भी पर्सनल आइटम को रखने के लिए कुछ नियम बताए गए हैं, जिनका ध्यान रखा जाता है तो इससे आप अपने आसपास पॉजिटिविटी बनाए रख सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको बता रहे हैं कि आप अपनी पर्सनल आइटम को रखते समय किन बातों का ध्यान रखें-

यहां रखें बैग

where to keep bag according to vastu

ऑफिस का पर्सनल बैग या ब्रीफकेस ऐसी चीज है, जिसे कभी भी हमेशा सिर्फ एक ही जगह पर नहीं रहना चाहिए। ऑफिस में आते-जाते यह बैग आपके साथ मूवमेंट करता है। इसलिए इसे सही दिशा में रखना चाहिए। बेहतर होगा कि आप इसे वायव्य कोण यानी उत्तर पश्चिम दिशा में रखना अच्छा माना जाता है। आप इसे अपने कमरे के वायव्य कोण या फिर पूरे घर के वायव्य कोण में रख सकते हैं।

इस तरह रखें सर्टिफिकेट

किसी भी व्यक्ति के सर्टिकिकेट जीवन में उसकी सफलता के बारे में बताते हैं। साथ ही साथ, आगे बढ़ने में भी मोटिवेट करते हैं। इसलिए, आप अपने पर्सनल सर्टिफिकेट, शील्ड या ट्राफी को उत्तर दिशा के मध्य में रखें। जिससे इसमें हमेशा बरकत होती रहे और आप अपने जीवन में तरक्की करते रहें। (जानें लिफ्ट से जुड़े वास्तु नियम)

इसे भी पढ़ें:मोबाइल से लेकर आयरन तक, इन चीजों को रखने के लिए अपनाएं ये वास्तु नियम

ऐसे रखें कोर्ट केस के पेपर

expert tips for household items

अगर आपके पर्सनल सामान में कोर्ट केस के पेपर भी रखे हैं तो यकीनन आप चाहेंगे कि वह कोर्ट केस जल्द से जल्द खत्म हो जाए और आपके पक्ष में ही फैसला आए। ऐसे में सबसे अच्छा रहता है कि आप इसे नॉर्थ-वेस्ट यानी उत्तर-पश्चिम दिशा में रखें। वायव्य कोण में रखने से इस तरह के केस जल्द खत्म होने की संभावना काफी बढ़ जाती है। (घर में पॉजिटिविटी के लिए वास्तु टिप्स)

इसे भी पढ़ें:Vastu Tips: वास्तु दोष की वजह से घर में हो रही है अशांति तो एक्सपर्ट के ये टिप्स करें फॉलो

ऐसे रखें जेवर

how to keep jewellery according to vastu

अगर आपके पर्सनल सामान में जेवर रखा है तो इसे कभी भी ऐसे ही इधर-उधर ना रखें। जेवर को हमेशा संभालकर साफ-सुथरी जगह पर रखना बेहद जरूरी होता है। सबसे अच्छा होता है कि आप इसे तिजोरी के अंदर लाल या पीले रंग का कपड़ा बिछाकर रखें। इससे लक्ष्मी मां भी प्रसन्न होती हैं।

यूं रखें मेकअप का सामान

how to keep makeup according to vastu

अगर आप अपना पर्सनल मेकअप का सामान रखना चाहती हैं तो इससे हमेशा बेडरूम में दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें। इस दिशा में मेकअप का सामान रखना काफी अच्छा माना जाता है। हालांकि, आप जब भी मेकअप करें तो मेकअप को पूर्व दिशा में बैठकर ही अप्लाई करें। इस दिशा में बैठकर मेकअप करने से आप ना केवल अधिक सुंदर लगेंगी, बल्कि आपको फायदा भी होगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP