आज के समय में हम सभी एक आरामदायक जीवन जीना चाहते हैं और इसलिए कई तरह की चीजों का इस्तेमाल अपने घर में करते हैं। मोबाइल से लेकर आयरन तक, आज कई अप्लाइंस हर घर की जरूरत बन चुके हैं। लेकिन आप किसी भी चीज को कहीं पर भी रख दें, यह ठीक नहीं है। आपको हर चीज को सही जगह पर सही तरह से रखना चाहिए। आर्गेनाइज्ड तरीके से रखी गई चीजें आपके काम को अधिक आसान बनाती हैं। लेकिन घर की चीजों को सही जगह पर रखने से आपको सिर्फ इतना लाभ ही नहीं मिलता है।
अगर सभी चीजों को सही दिशाओं में रखा जाता है तो इससे आपके घर में एक पॉजिटिविटी भी क्रिएट होती है। तो चलिए आज इस लेख में वास्तु शास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको कुछ ऐसी ही कॉमन आइटम्स को रखने के वास्तु नियम के बारे में बता रहे हैं-
ऐसे रखें टेबल फैन
गर्मियां शुरू हो रही हैं और ऐसे में हम सभी टेबल फैन का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, इसे रखने की सबसे अच्छी दिशा उत्तर-पश्चिम यानी वायु कोण मानी गई है। अगर इस दिशा में टेबल फैन को रखा जाता है, तो यह लंबे समय तक खराब नहीं होता है। साथ ही साथ इससे मिलने वाली हवा घर में एक पॉजिटिविटी क्रिएट करती है।
ऐसे रखें आयरन या प्रेस
आयरन या प्रेस का इस्तेमाल तो आजकल हर घर में किया जाता है। लेकिन अक्सर हम इसे यूं ही इधर-उधर रख देते हैं। आयरन को रखने की सबसे अच्छी दिशा दक्षिण-पूर्व यानी आग्नेय कोण होती है। इस्तेमाल करने के बाद भी आयरन को इसी दिशा में रखना चाहिए। दरअसल, इस्तेमाल करने के बाद भी यह काफी देर तक गर्म रहती है और इसलिए अग्नि की दिशा में इसे रखना ही उत्तम माना जाता है।
इसे भी पढ़ें:14 Vastu Tips: किचन के बर्तनों के लिए ध्यान रखें ये टिप्स, घर में आएगी सुख समृद्धि
ऐसे रखें मोबाइल फोन
मोबाइल फोन इन दिनों हर किसी की जरूरत बन चुका है। एक ही घर में तीन-चार या उससे भी अधिक मोबाइल फोन होते हैं। मोबाइल फोन को रखने की सबसे अच्छी दिशा पश्चिम दिशा होती है। इसके अलावा, आप इसे उत्तर-पश्चिम दिशा में भी रख सकती हैं। आजकल मोबाइल को रखने के लिए स्टैंड भी अलग से मिलते हैं। मोबाइल को स्टैंड पर रखना काफी अच्छा माना जाता है। (वास्तु के अचूक उपाय)
इसे भी पढ़ें:Vastu Tips:घर की दक्षिण दिशा में भूलकर भी न रखें ये 6 चीजें, हो सकते हैं कंगाल
ऐसे करें जूसर मिक्सर
किचन में हम आटा गूंथने की मशीन से लेकर जूसर मिक्सर आदि का इस्तेमाल करते हैं। ये अप्लाइंस हमारे किचन के काम को काफी आसान बनाते हैं, लेकिन अगर आप चाहती हैं कि यह जल्दी खराब ना हो और लंबे समय तक आपका साथ दें तो आप इन्हें कभी भी उत्तर-पूर्व या दक्षिण-पश्चिम में भूल से भी नहीं रखना चाहिए। इस तरह के अप्लाइंस को उत्तर-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए। इस दिशा में रखने से ये अप्लाइंस हमेशा यूं ही चलते रहते हैं। (किचन वास्तु टिप्स)
ऐसे रखें माइक्रोवेव
अगर आपके घर में माइक्रोवेव या ओटीजी है तो इसे हमेशा दक्षिण या दक्षिण-पूर्व दिशा में ही रखें। इसे कभी भी उत्तर-पूर्व दिशा में नहीं रखना चाहिए। अगर आप इन्हें इस दिशा में रखते हैं तो इससे माइक्रोवेव में हमेशा कोई ना कोई परेशानी रहती ही है।
ऐसे रखें हेयर ड्रायर
कुछ समय पहले तक जहां हेयर ड्रायर सिर्फ पार्लर में इस्तेमाल किया जाता था, वहीं अब इसे घर-घर में इस्तेमाल किया जाने लगा है। हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करते समय वह काफी हीट पैदा करता है और बाद में भी लंबे समय तक यह गर्म रहता है। हेयर ड्रायर को हमेशा साउथ-ईस्ट दिशा में लगाकर ही इस्तेमाल करें। इसके अलावा, आप इसे पूर्व के मध्य से लेकर दक्षिण के मध्य दिशा तक लगाकर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आप इसे स्टोर करना चाहती हैं तो साउथ-ईस्ट के अलावा पश्चिम दिशा की अलमारी में रख सकती हैं।
तो अब आप भी अपनी घर की इन कॉमन आइटम्स को सही जगह पर रखें और अपने घर में एक पॉजिटिविटी क्रिएट करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik