किसी भी नई दुकान या मकान को खरीदने से पहले लोग दिशा का विशेष ध्यान रखते हैं। यदि आप वास्तु के अनुसार सही दिशा वाला घर नहीं लेते हैं तो आपके जीवन में समस्याएं भी हो सकती हैं।
वहीं गलत दिशा की दुकान में भी फायदे की जगह नुकसान हो सकते हैं। विशेष रूप से लोग दक्षिण मुखी दुकान खरीदना ठीक नहीं समझते हैं, क्योंकि इससे कुछ नुकसान हो सकते हैं। लेकिन यदि आपकी दुकान इसी दिशा की तरफ हो तब भी आप कुछ आसान वास्तु उपाय आजमा सकते हैं और मुनाफा पा सकते हैं।
अगर आप दक्षिण मुखी दुकान के लिए वास्तु दिशा-निर्देशों को ध्यान से लागू करते हैं, तो कई परेशानियों से बच सकते हैं। दक्षिण दिशा की ओर मुख वाली दुकान के लिए वास्तु के कुछ उपायों के बारे में ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया जी से जानें।
दुकान का दक्षिणी भाग ऊंचा रखें
दुकान का दक्षिण हिस्सा ऊंचा रखें, इससे आपको फायदा हो सकता है। अगर आपकी दुकान किसी ऐसी दिशा में है और दुकानदार अपार धन कमा सकते हैं। किसी भी दुकान का दक्षिण क्षेत्र लगभग 15 से 20 प्रतिशत ज्यादा होना चाहिए।
यदि आप ऐसी दुकानों को खरीदेंगे तो ज्यादा व्यवसाय पा सकते हैं और आर्थिक लाभ भी बनाए रख सकते हैं। अगर आपकी दुकान के पीछे ज्यादा खुली जगह है तो यह आपके लिए ज्यादा लाभदायक हो सकता है। दुकान के पास उत्तर दिशा में खुला स्थान व्यवसाय के लिए शुभ होता है। यही नहीं अगर आप दुकान के लिए केवल एक दरवाजे का इस्तेमाल कर रहे हों तो दक्षिण सबसे अच्छी दिशा है।
इसे जरूर पढ़ें: Vastu Tips: ऑफिस डेस्क में भूलकर भी न करें ये गलतियां, रुक सकती है प्रगति
कैश काउंटर कहां रखें
किसी भी दुकान के लिए कैश काउंटर का स्थान बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। वास्तु शास्त्र के दिशा-निर्देशों के अनुसार कैश काउंटर को हमेशा दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना चाहिए। यह दिशा भगवान अग्नि का प्रतीक है, जो चारों ओर से धन को आकर्षित करने के लिए जिम्मेदार मानी जाती है।
यदि आप कैश काउंटर को दक्षिण-पूर्व दिशा में रखते हैं तो आप बहुत आगे बढ़ सकते हैं और व्यवसाय में मुनाफा बनाए रख सकते हैं। आपको दक्षिण मुखी दुकान में वास्तु के अनुसार उत्तर या पूर्व दिशा से बचना चाहिए। ये दिशाएं धन हानि का कारण बन सकती है।
मालिक के बैठने की सही दिशा
किसी भी दुकान में मालिक का मुख पूर्व या उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए। दुकान के केंद्र को ब्रह्म स्थान भी कहा जाता है और यह पूरी तरह से बाधा रहित होना चाहिए। इसका मतलब यह हुआ कि आपको दक्षिण मुखी दुकान में मुख्य द्वार पर कोई भारी सामान नहीं रखना चाहिए।
दुकान में रखी तिजोरी को मालिक की कुर्सी के साथ दक्षिण-पश्चिम दिशा में भी रख सकते हैं। हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि पैसों के डिब्बे का मुख और मालिक की कुर्सी उत्तर पूर्व दिशा में होनी चाहिए। यदि हम दुकान को उत्तर और दक्षिण क्षेत्र के रूप में दो बराबर हिस्सों में विभाजित करते हैं, तो मालिक के बैठने के लिए दक्षिण क्षेत्र सबसे अच्छा है। दक्षिण मुखी दुकान के लिए पूर्व दिशा मालिक के बैठने के लिए बिल्कुल भी अनुकूल नहीं है।
इसे जरूर पढ़ें: Vastu Tips: धन लाभ के लिए वर्कप्लेस में जरूर रखें कुछ चीजें
प्राकृतिक चीजें रखें
आपको दक्षिण मुखी (दक्षिण मुखी घर के लिए वास्तु टिप्स) दुकान में कुछ प्राकृतिक पौधे जरूर लगाने चाहिए जो सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करते हैं। आप दुकान के मुख्य द्वार पर भी पौधे लगाएं। आप स्नेक प्लांट एरेका पाम जैसे पौधे लगा सकते हैं। आप इस जगह पर आर्टिफिशियल पौधे लगाने से बचें। इसके साथ आप मुख्य द्वार के पास लाफिंग बुद्धा भी लगा सकते हैं।
अगर आप दक्षिण मुखी दुकान में वास्तु के अनुसार कुछ नियमों का पालन करते हैं तो आपके लिए फलदायी हो सकता है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों