किसी भी पैरेंट के लिए घर में बच्चों का कमरा बेहद खास होता है। वह उसे बेहद ही यूनिक तरीके से सजाना चाहते हैं। आमतौर पर, बच्चों के कमरों में वह टॉयज से लेकर किताबें व अन्य कई तरह की डेकोरेटिव आइटम्स को रखा जाता है। कोई भी पैरेंट कमरा सजाते समय बच्चों की खुशी का सबसे अधिक ध्यान रखता है।
लेकिन सिर्फ उनकी पसंद-नापसंद का ख्याल रखना ही पर्याप्त नहीं है। दरअसल, जब घर में बच्चों का कमरा अलग से तैयार किया जाता है, तो वह अपना अधिकतर समय वहीं पर बिताना पसंद करते हैं। ऐसे में कमरे की ऊर्जा का असर उन पर भी पड़ता है।
इसलिए, यह आवश्यक है कि जब भी आप बच्चों का कमरा तैयार करें तो उसे सजाते समय वास्तु के कुछ नियमों का विशेष रूप से ख्याल रखें। दरअसल, वास्तु शास्त्र में बच्चों के कमरे की डेकोरेशन से जुड़े कुछ ऐसे छोटे-छोटे टिप्स के बारे में बताया गया है, जो उनकी लाइफ में हैप्पीनेस और पॉजिटिविटी एड करते हैं। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में बता रहे हैं-
जब आप बच्चों का कमरा सजा रही हैं तो इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें कि आप उसके कमरे में कभी भी डल कलर्स का इस्तेमाल ना करें। इसके स्थान पर आप ब्राइट कलर्स को प्राथमिकता दें। आप सिर्फ दीवारों पर ही नहीं, बल्कि अन्य डेकोरेटिव आइटम्स में भी कलर्स को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतें। दरअसल, ब्राइट कलर बच्चे के मूड को हैप्पी बनाने में मदद करते हैं।
इसे जरूर पढ़ें-Vastu Tips: जीवन में खुशियां और धन लाभ के लिए इन वास्तु दोषों से रहें दूर
यह विडियो भी देखें
यूं तो बच्चे का कमरा सजाने के लिए आपको कई तरह के वॉल आर्ट मार्केट में मिल जाएंगे, लेकिन बच्चे की फोटो को कमरे में लगाना सबसे अच्छा माना जाता है। आप कमरे की पश्चिम की दीवार पर बच्चे की तस्वीर लगाएं। खासतौर से, अगर बच्चे ने पढ़ाई, खेल या अन्य किसी क्षेत्र में कोई उपलब्धि प्राप्त की है, तो उन तस्वीरों को कोलार्ज बनाकर दीवार पर लगाया जा सकता है। कोशिश करें कि आप बच्चे की सिंगल फोटो लगाने की जगह कई तस्वीरों का एक कोलार्ज बनवाएं। यह कोलार्ज हमेशा ही बच्चे को प्रेरित करता रहेगा।
अगर आपके बच्चे छोटे हैं और उन्हें खिलौनों से खेलना बेहद पसंद है तो ऐसे में आप ध्यान दें कि आप कमरे में बच्चों के टॉयज को दक्षिण पश्चिम की दिशा में बिल्कुल भी ना रखें। आप उनके खिलौनों को उत्तर या पूर्व की दिशा में सजाकर रख सकती हैं।(खिलौनों के इन वास्तु नियमों का रखें ध्यान)
अगर आप बच्चों के कमरे में एक खूबसूरत सी पेंटिंग लगाना चाहती हैं ताकि उनका कमरा आकर्षक लगे तो ऐसे में आप उगता हुआ सूरज पूर्व की दीवार पर लगाएं। इसके अलावा, आप उनके कमरे में फूलों की पेंटिंग का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। यह उनके कमरे में एक फ्रेशनेस को बनाए रखेगी।
बच्चों के कमरे को डेकोरेट करते समय इस बात का ध्यान विशेष रूप से रखा जाना चाहिए। किड्स रूम में कभी भी लाइट की कमी नहीं होनी चाहिए। इससे ना केवल उन्हें पढ़ने में समस्या होती है, बल्कि मन में नेगेटिविटी भी आती है। आप उनका कमरा कुछ इस तरह डिजाइन करें कि उसमे नेचुरल लाइट अधिक से अधिक आए। इसके अलावा, आप उनके कमरे में फैन्सी लाइट की व्यवस्था भी कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-बच्चों के खिलौनों को आसानी से क्लीन करने के लिए अपनाएं यह टिप्स
तो अब आप भी बच्चों के कमरे को डेकोरेट करते समय इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें और उनके कमरे ही नहीं, बल्कि जीवन में भी सकारात्मकता का संचार करें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।