बाथरूम में मिरर लगाते समय वास्तु के इन नियमों को करें फॉलो

 बाथरूम में मिरर का इस्तेमाल करते समय आपको वास्तु के कुछ नियमों को जरूर फॉलो करना चाहिए।

vastu tips for bathroom mirror

मिरर घर का एक अहम् हिस्सा है। हम अपनी सुविधा के अनुसार इसे घर में कई अलग-अलग जगहों पर प्लेस करते हैं। बेडरूम से लेकर लिविंग एरिया तक मिरर लगाने से घर की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है। यूं तो घर में कई जगहों पर मिरर को लगाया जा सकता है, लेकिन बाथरूम एक ऐसी जगह है, जहां पर हम सभी मिरर अवश्य लगाते हैं।

बाथरूम में मिरर लगाना बेहद ही कॉमन है। हम बाथरूम में अमूमन वॉश बेसिन के ऊपर या फिर बाथरूम में स्पेस के अनुसार मिरर लगाते हैं। हालांकि, इन्हें लगाते समय आपको वास्तु के कुछ नियमों का भी पूरा ध्यान रखना चाहिए। तो चलिए आज वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको बता रहे हैं कि आपको बाथरूम में मिरर लगाते समय आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए-

दिशा का रखें ध्यान

जब आप बाथरूम में मिरर लगा रही हैं तो सबसे पहले व जरूरी होता है दिशाओं का ध्यान रखना। बाथरूम में मिरर लगाते हुए आप कोशिश करें कि आप उसे उत्तर या पूर्व दिशा की दीवार पर ही लगाएं। साथ ही उसमें बहुत बड़े-बड़े फ्रेम ना लगाएं, बल्कि पतले फ्रेम का इस्तेमाल करें। इस फ्रेम का कलर येलो, पीला या नीला हो सकता है।

मिरर की ऊचांई

Bathroom Mirror and Vastu Tips

बाथरूम में मिरर लगाते समय उसकी ऊचांई पर भी ध्यान दिया जाना आवश्यक है। जब भी आप बाथरूम में मिरर लगाएं तो इस बात का ध्यान रखें कि उसकी ऊचांई इतनी होनी चाहिए कि आप जब भी टॉयलेट की सीट पर बैठें तो मिरर आपके सामने नहीं होना चाहिए।

इसे भी पढ़ें:बनते-बनते रह जाते हैं आपके काम, तो वास्तु के इन उपायों की लें मदद


मिरर शेप को ना करें नजरअंदाज

Bathroom Mirror Vastu Tips

जब आप बाथरूम में मिरर लगा रही हैं तो कभी भी एब्सट्रैक्ट शेप के मिरर को ना चुनें। दरअसल, इन दिनों एब्सट्रैक्ट शेप के मिरर काफी चलन में हैं और लोग इन्हें अपने बाथरूम में लगाते हैं। कोशिश करें कि बाथरूम में आप गोलाकार, अंडाकार या आयताकार शेप के मिरर का इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं, अगर आप पेंटागन, हेक्सागन या ऑक्टागन शेप के मिरर का इस्तेमाल कर रही हैं तो ऐसे में आप उसे केवल पूर्व की दीवार पर ही लगाएं।(घर की खिड़कियों के लिए वास्तु)

अगर मिरर में हो लाइट

Bathroom Mirror Vastu Tips By Expert

इन दिनों में मार्केट में कई फैन्सी मिरर अवेलेबल हैं, जिनमें लाइट लगी होती है। जब बटन ऑन किया जाता है तो लाइट जल जाती है। अगर आप भी ऐसे किसी मिरर का इस्तेमाल बाथरूम में कर रही हैं तो आप उसे नॉर्थ व ईस्ट की दीवार पर ही लगाएं। इससे एक पॉजिटिविटी आती है।ऐसे मिरर को दक्षिण या पश्चिम दिशा में ना लगाएं, इससे घर में तनाव व नेगेटिविटी का माहौल बनता है।

इसे भी पढ़ें:नया घर बनवाते समय वास्तु के इन नियमों का रखें ध्यान


साफ हो मिरर

बाथरूम में मिरर लगाने के बाद उसकी सही तरह से देख-रेख करना भी बेहद आवश्यक होता है। ध्यान दें कि आप नियमित रूप से उसकी सफाई करें। मिरर पर कोई पानी का धब्बा नहीं होना चाहिए। वहीं, अगर गलती से मिरर चटक जाता है या फिर इसका कोई कॉर्नर हल्का सा भी डैमेज हो जाता है तो ऐसे में आपको उसे तुरंत रिप्लेस कर देना चाहिए। कभी भी बाथरूम में टूटे व चटके हुए मिरर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

तो अब आप भी बाथरूम में मिरर लगाते सयम इन टिप्स पर अवश्य फोकस करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP