दिनांक 25 अगस्त को सावन माह की आखिरी शुक्रवार के दिन वरलक्ष्मी का व्रत रखने का विशेष महत्व है। इस दिन वरलक्ष्मी व्रत रखने से धन की देवी बेहद प्रसन्न होती हैं। यह व्रत किसी वरदान से कम नहीं माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने से व्यक्ति को धन, संपदा, संतान, सुख और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। यह व्रत विशेष रूप से दक्षिण भारतीय राज्य में मनाया जाता है।
इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति और बच्चों की कामना के लिए पूरे दिन उपवास रखती हैं और मां लक्ष्मी की अराधना करती हैं। अब ऐसे में इस दिन बेहद ही शुभ संयोग बनने रहा है। जिससे इस दिन व्रत रखने से दोगुने फल की प्राप्ति हो सकती है।
वहीं अगर किसी भी जातक के दांपत्य जीवन में किसी प्रकार की कोई परेशानी चल रही है, तो इस दिन कुछ उपायों को करने के बारे में बताया है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से जानते हैं कि वरलक्ष्मी व्रत के दिन दांपत्य जीवन में खुशहाली के लिए किन उपायों को करने की आवश्यकता है।
दिनांक 25 अगस्त दिन शुक्रवार को वरलक्ष्मी व्रत के दिम चार शुभ मुहूर्त बन रहे हैं लेकिन प्रदोष काल में मां लक्ष्मी की पूजा करने का बेहद शुभ समय है।
पहला मुहूर्त - सुबह 05:07 मिनट से लेकर सुबह 07:42 मिनट तक है।
दूसरा शुभ मुहूर्त - दोपहर 12:17 से लेकर दोपहर 02:36 मिनट तक है।
तीसरा शुभ मुहूर्त - शाम 06:22 मिनट से लेकर शाम 07:50 मिनट तक है।
चौथा शुभ मुहूर्त - रात 10:50 मिनट से लेकर देर रात 12: 45 मिनट तक है।
इसे जरूर पढ़ें - Varalakshmi Vrat 2023: कब है वरलक्ष्मी व्रत? जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व
लौंग मां लक्ष्मी को बेहद पसंद है। इस दिन व्रत की पूजा करने के बाद एक जोड़ा लौंग (लौंग के उपाय) को लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख दें। इससे आपके घर कभी धन की कमी नहीं होगी और घर में हमेशा बरकत होगी।
यह विडियो भी देखें
वरलक्ष्मी व्रत के दिन शाम को पूजा करने के बाद 5, 7 या फिर 11 कन्याओं को भोजन कराएं। वहीं जो लोग व्रत नहीं रख रहे हैं। वह कुंवारी कन्याओं को मीठा भोजन कराएं। इससे आपकी मनोकामना पूरी हो सकती है।
इसे जरूर पढ़ें - राखी की थाली में जरूर रखें ये चीजें, भाई-बहन के रिश्ते होंगे मजबूत
अगर आपके दांपत्य जीवने में किसी प्रकार की कोई परेशानी चल रही है, तो इस दिन मां लक्ष्मी को सिंदूर (सिंदूर के उपाय) अर्पित करें । इससे लाभ हो सकता है।
संध्या के समय पीपल के पेड़ पर जाएं और अपनी इच्छा बोलकर सिक्का और सुपारी पेड़ पर अर्पित कर दें औ अगले दिन उसी पीपल को लाकर अपनी दुकान में गद्दी का नीचे रख दें। इससे व्यापार में अवश्य लाभ होगा।
अगर आपके दांपत्य जीवन, व्यापार में किसी प्रकार की कोई परेशानी आ रही है, तो इन उपायों को जरूर अपनाएं और अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।