Vastu Tips: मन की शांति और धन प्राप्ती के लिए लौंग से करें ये उपाय

अगर आपके घर में सुख और शांति की कोई कमी है या आप आर्थिक तंगी से जुझ रहे हैं तो आपको लौंग से यह उपाय करने चाहिए। 

cloves vastu in hindu religion

घर की रसोई में खाना पकाते वक्त आपने कई बार लौंग का इस्तेमाल किया होगा। लौंग खाने के स्वाद को और भी बढ़ा देती है। इसके साथ ही लौंग सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है। हिंदू धर्म में लौंग का इस्तेमाल पूजा पाठ में भी किया जाता है। इतने फायादों के साथ-साथ वास्तु शास्त्र में भी लौंग का काफी महत्व है। लौंग के इन महत्व और फायदों के बारे में उज्जैन के ज्योतिषाचार्य दयानंद शास्त्री बताते हैं,‘लौंग बहुत ही उपयोगी जड़ीबूटी है। यह दवा भी है और स्वाद बढ़ाने की सामग्री भी। वहीं अगर वास्तु की नजर से देखेंगे तो लौंग आपके जीवन सुख समृद्धि और धन प्राप्त करने का साधन बन सकती है। मगर इसके लिए आपको लौंग से जुड़े कुछ वास्तु टिप्स के बारे में पता होना चाहिए।’

इसे जरूर पढ़ें: Vastu Tips: घर में रखेंगी बांसुरी तो मिलेंगे ये 5 बड़े लाभ

Vastu Tips On cloves for prosperity

रुके हुए कार्य को पूरा करने के लिए

कई बार ऐसा होता है कि आप किसी कार्य के पूरा होने का बहुत समय से इंतजार कर रहे होते हैं मगर वह काम अधूरा ही रह जाता है। ऐसे में आप यदि चाहते हैं कि वह काम पूरा हो जाए तो आपको गणेश जी को लौंग, इलाइची और सुपारी को पान के पत्ते में बांध कर अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से आपके सारे रुके हुए काम पूरे हो जाएंगे।

इसे जरूर पढ़ें: Vastu Tips: सेंधा नमक या रॉक्स सॉल्ट के लैंप से आपको मिलेंगे ये 4 बड़े फायदे

नकारात्मक उर्जा हटाने के लिए

कई बार ऐसा होता है जब आप अपने ही घर में पॉजिटव फील नहीं कर पा रहे होते हैं। ऐसे में घर का माहौल भी खराब होता है। घर में कलेह और अशांति फैल जाती है। यदि आपको भी अपने घर पर ऐसा महसूस हो रहा है तो आपको घर से नकारात्मक उर्जा को हटाने के लिए आपको लौंग के 7 से 8 दाने लेकर जलाने हैं और घर के किसी कोने में रख देने हैं। ऐसा करने से आपको घर पर सकारात्मक महसूस होगा।पंडित जी से जानें अपनी राशि के अनुसार कैसे सजाएं घर

Vastu Tips On cloves for money

पूजा पाठ में करें इसका इस्तेमाल

हिंदू धर्म में लौंग का महत्व पूजा पाठ में भी है। हवन हो या भगवान की आरती सभी में लौंग का इस्तेमाल होता है। अगर आप भगवान की सुबह कमी आरती में दीपक में 2 लौंग डाल कर आरती करती हैं। या फिर कपूर में 2 लौंग डालती हैं तो आपको घर का वातावरण शांत रहता है। आपके घर में कलेश नहीं होता है और कोई बाधा भी नहीं आती हैं।घर में मौजूद ये 5 स्थान पेड़ पौधे लगाने के लिए हैं शुभ

पैसों की बारिश

अगर आपको आर्थिक तंगी सता रही है और बहुत प्रयास करने पर भी धन कमाने में का रास्ता नहीं मिल रहा है तो आपको काली मिर्च और लौंग को अपने सिर पर से घुमा कर किसी ऐसे स्थान पर फेंके जहां पर कोई आता जाता न हो। हो सके तो लौंग और काली मिर्च को चारों दिशा में फेंकें। ऐसा करने के बाद उस स्थान को देखे बिना घर वापिस आ जाएं। यदि आप ऐसा करती हैं तो आपको आर्थिक संकट नहीं सताएगा और आपके पास पैसों की कमी भी कभी नहीं होगी।बस 1 चुटकी नमक दिखाएगा ये 5 कमाल

सुख शांति के लिए

हर कोई चाहता है कि घर में सुख और शांति बनी रहे। मगर कई कारणों से जब ऐसा नहीं हो पाता तो मन भी अशांत रहता है। वैसे ऐसा नकारात्मक उर्जा की वजह से होता है। अगर आप चाहती हैं कि आपके घर में नकारात्मक उर्जा का प्रवेश न हो तो आपको हर शनिवार को कपूर और लौंग जला कर अपने घर के गेट के बाहर रख देने चाहिए। इससे आपके घर में सुख शांति बनी रहेगी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP