सरकारी नौकरी की चाह रखती हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेस (UPUMS) ने नर्सिंग ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार करीब नर्सिंग ऑफिसर के 600 पदों पर वैकेंसी निकली है। ऐसे में हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप इन पदों पर आवेदन कर सकती हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
- आवेदन प्रक्रिया 19 मई 2023 से शुरु हो चुके है।
- अंतिम तारीख आवेदन करने की 8 जून 2023 तक है।
शैक्षणिक योग्यता
- अगर आपने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से नर्सिंग में बीएससी डिग्री हो तो आप नर्सिंग ऑफिसर के पद के लिए आवेदन कर सकती है।
- इसके साथ ही इंडियन नर्सिंग काउंसिल में वैलिड रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है।
उम्र सीमा
- बता दें कि नर्सिंग ऑफिसर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए। ये भर्ती अभियान नर्सिंग ऑफिसर के कुल 600 पद पर भर्ती करेगा।
सैलरी कितनी मिलेगी
- इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये के बीच का वेतन प्रति दिया जाएगा।(पार्ट टाइम जॉब कैसे करें)
कितना आवेदन शुल्क देना पड़ेगा
- इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इस अभियान के लिए आवेदन शुल्क 2,360 रुपये तय की गया।
आवेदन कैसे करे
- इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
- योग्य उम्मीदवार नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए यूपीयूएमएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां जाकर आप आसानी से आवेदन कर सकती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों