
आज के वक्त में साइबर ठगी और डिजिटल फ्रॉड के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। कभी ओटीपी, कभी फेक कॉल्स तो कभी किसी और तरीके से साइबर ठग जाल बिछाकर लोगों को शिकार बनाते हैं। हाल ही में लखनऊ और फरीदाबाद से भी ऐसे ही मामले सामने आए हैं। लखनऊ में जहां एक महिला के डेढ करोड़ रुपये बैंककर्मियों की सूझ-बूझ से बच गए, तो वहीं फरीदाबाद और मुंबई में डिजिटल अरेस्ट पैसे हड़पने का मामला सामने आया है। ऐसे मामलों में अक्सर हम डर जाते हैं, समझ नहीं पाते हैं कि क्या करना है और अपनी मेहनत की जमा-पूंजी मिनटों में गवा देते हैं। इन सभी मामलों में क्या हुआ और आपके साथ ऐसा हो तो आपको क्या करना चाहिए, चलिए बताते हैं।

लखनऊ में एक महिला के साथ डिजिटल अरेस्ट का माला सामने आया है। एक 75 साल की महिला बैंक में एक साथ अपनी 13 एफडी तुड़वाकर लगभग डेढ़ करोड़ रुपये लेने पहुंची और बैंक वालों के पूछने पर वजह भी नहीं बताई, तो स्टाफ को शक हुआ। पता चला कि वृद्ध महिला को पिछले पांच दिन से डिजिटल अरेस्ट में रखा गया है और साइबर ठगों से महिला को डरा-धमकाकर आधार कार्ड और बैंक डिटेल्स समेत कई जरूरी जानकारियां ले लीं और फिर 2 करोड़ रुपये की मांग की, लेकिन इस पूरे मामले में बैक वालों की सर्तकता से महिला के पैसे बच गए।
डिजिटल अरेस्ट का एक मामला फरीदाबाद में भी सामने आया है। फरीदाबाद में खुद को सीबीआई ऑफिसर बताकर और डिजिटल अरेस्ट करके एक व्यक्ति से 81 लाख रुपये हड़प लिए हैं। मुंबई में एक 85 साल के बुजुर्ग के साथ साइबर ठगी हुई है। ठगों ने डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाया और बुजुर्ग पर मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकी फंडिंग के झूठे आरोप लगाक उनसे करीब 9 करोड़ रुपये हड़प लिए।
यह भी पढ़ें- आखिर क्या है डिजिटल अरेस्ट? रखें इन बातों का ख्याल वरना आप भी हो सकते हैं शिकार

यह भी पढ़ें- कोई चुपके से सुन रहा है आपकी बातें? कॉल फॉरवर्डिंग चेक करने के लिए ये सीक्रेट कोड तुरंत करें डायल
साइबर ठगी से बचने में ये टिप्स मदद कर सकते हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।