herzindagi
uses of borax powder in bathroom in hindi

इस 1 चीज से बाथरूम की कई परेशानियों को कर सकते हैं दूर, जानिए कैसे

बाथरूम की सफाई करने से लेकर नल में लगी जंग को हटाने के लिए यह 1 चीज बेस्ट है। आइए जानते हैं।
Editorial
Updated:- 2022-09-13, 08:23 IST

घर की सफाई हर कोई नियमित समय पर करते रहता है लेकिन, कई लोगों को बाथरूम की सफाई घर में सबसे अधिक मेहनत का काम लगता है। सीलन के साथ-साथ हर रोज पानी का इस्तेमाल होने के कारण टाइल्स या दीवार पर काले धब्बे पड़ जाते हैं। कई बार शॉवर हेड या नल में जंग लग जाती है।

कई बार बाथरूम से इतनी तेज बदबू आने लगती है कि अंदर जाने का भी मन नहीं करता है। ऐसे में कुछ छोटे-छोटे क्लीनिंग हैक्स पर ध्यान दिया जाए तो इन सभी परेशानियों को हल किया जा सकता है।

इस लेख हम आपको बताने जा रहे हैं कि 1 चीज के इस्तेमाल से एक नहीं बल्कि बाथरूम की कई परेशानियों को आसानी से दूर कर सकते हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।

बोरेक्स पाउडर का करें इस्तेमाल

uses of borax powder

जी हां, बाथरूम की सफाई के लिए आपने एक नहीं बल्कि कई चीजों का इस्तेमाल किया होगा लेकिन, बोरेक्स पाउडर एक ऐसी चीज है जिसके इस्तेमाल से टाइल्स से दाग हटाने से लेकर जंग को भी आसानी से हटा सकते हैं। इसके अलावा नाली या सिंक से आने वाले कीड़ों को भी दूर कर सकते हैं।

बोरेक्स पाउडर से नल से जंग हटाएं

remove rust from borax powder

बोरेक्स पाउडर एक ऐसी चीज है जिसके इस्तेमाल से आप नल या फिर शॉवर हेड में लगी जंग को आसानी से हटा सकते हैं। बोरेक्स के इस्तेमाल से चंद मिनटों में जिद्दी से जिद्दी जंग को हटा सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले 1 बाउल में 3 चम्मच बोरेक्स पाउडर को डालें।
  • अब इसमें एक चम्मच नींबू का रस और पानी की कुछ बूंदों को डालकर एक गाढ़ा मिश्रण तैयार करें।
  • इसके बाद मिश्रण को लेकर जंग वाली स्थान पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 10 मिनट बाद सैंड पेपर से रगड़कर साफ कर लें।
  • नोट: बोरेक्स और नींबू का रस जंग के क्रिस्टल को सक्रिय करता है जिससे जंग आसानी से निकल जाती है।

यह विडियो भी देखें

बोरेक्स पाउडर से टाइल्स से दाग-धब्बे हटाएं

different uses of borax powder

  • बोरेक्स पाउडर के इस्तेमाल से बाथरूम की टाइल्स पर लगे किसी भी दाग-धब्बे को भी आप आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
  • सबसे पहले एक बाउल में 2 चम्मच बोरेक्स पाउडर और 1/2 कप पानी को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • अब इस मिश्रण को दाग वाली जगह पर डालकर लगभग 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 10 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश या सैंडपेपर से रगड़कर साफ कर लें।

इसे भी पढ़ें:गंदे से गंदे टाइल्स मिनटों में हो जाएंगे साफ, जानें एक आसान लेकिन असरदार हैक

ड्रेन फ्लाई या नाली से कीड़ों को दूर करें

अगर आप बाथरूम सिंक या फिर बाथरूम नाली के कीड़ों से कुछ अधिक ही परेशान रहते हैं तो बोरेक्स पाउडर के इस्तेमाल से इस समाया को दूर कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से मौसमी कीड़े भी नहीं लगेंगे। फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • इसके लिए 1 लीटर पानी में 2-3 चम्मच बोरेक्स पाउडर को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • अब इस मिश्रण को बाथरूम सिंक और नाली के आसपास छिड़काव करके 1 घंटे के लिए छड़ो दें।
  • 1 घंटे बाद पानी से साफ कर लें।
  • नोट: आप चाहें तो मिश्रण को सिंक और नाली के अंदर भी डाल सकते हैं। तेज महक के चलते कभी भी कीड़े नाली से नहीं आएंगे।

इसे भी पढ़ें:बाथरूम की टाइल्‍स पर जमी जिद्दी काई को हटाता है ये नुस्‍खा, दिखती है नई जैसी

इन कामों में भी करें इस्तेमाल

amazing uses of borax powder

  • बोरेक्स पाउडर का इस्तेमाल टॉयलेट सीट की सफाई में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसके इस्तेमाल से बाथरूम के मिरर की भी सफाई कर सकते हैं।
  • बोरेक्स के उपयोग से बाथरूम डोर मेट की भी सफाई कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@assets,earthclinic)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।