herzindagi
image

अरे रुकिए! गुलाब के फूल की पंखुड़ियों के झड़ने का हल मात्र यह 1 कप पानी, पौधे में डालने से मिल सकते हैं अनगिनत लाभ

Natural Tonic For Rose: अगर आपके बगीचे में गुलाब के पौधे पर फूल की पंखुड़ियां छूते ही झड़ने लगती है, तो आपके लिए यह लेख कारगर साबित हो सकता है। इस लेख में आज हम आपको 1 ऐसे घोल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से पौधे पर फूल लद सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-05-08, 10:32 IST

Rajma Water For Rose Plant: बागवानी का शौक रखने वाले लोग अपनी बगिया में गुलाब का पौधा अवश्य लगाते हैं। लेकिन कई बार गुलाब के पौधे में फूल तो बहुत आते हैं लेकिन उन्हें छूने या हवा चलते ही पंखुडी झड़ जाती है। इस समस्या से निजात पाने के लिए लोग नर्सरी या माली से इसका इलाज पूछते हैं। अगर आपके पौधे पर यह समस्या आ रही है, तो यहां आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप पंखुड़ी को घना और मजबूत बना सकती हैं। यह हैक न केवल पौधे को पोषण देने का काम करता है बल्कि पौधे की वृद्धि और विकास में मदद करता है।

पौधे की ग्रोथ के लिए करें इस एक चीज का इस्तेमाल

rose plant best fertilizer

गुलाब के पौधे में डालने के लिए आप राजमा के पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं। बता दें इसके लिए राजमा के पानी में नाइट्रोजन और फास्फोरस के गुण बहुत अधिक मात्रा में पाया जाता है। ये गुण पौधे में फूलों की पैदावार को बढ़ाने के साथ गुलाब के फूल की पंखुड़ियों को झड़ने से रोकता है। राजमा के पानी को गुलाब के पौधे में डालने से मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार होता है और मिट्टी उपजाऊ बनती हैं। जिससे पौधे की ग्रोथ भी अच्छी होती है। गुलाब के पौधे में राजमा के पानी का उपयोग जरूर करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें- Gardening Tips: नींबू के छिलके के साथ 1 चम्मच मिलाएं यह एक चीज, गुड़हल-गुलाब के लिए बन सकता है पावरफुल खाद, जान लें नाम

कैसे करें इस्तेमाल

Use kidney bean water for flowering plants

गुलाब के पौधे में राजमा के पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले राजमा को धोकर उसके पानी को फेंकने के बजाय पौधे में डाल सकती हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए गुलाब के पौधे की मिट्टी का सूखा होना जरूरी है। अब मिट्टी की गुड़ाई करके एक या आधा लीटर पानी डालें। इस पानी का इस्तेमाल महीने से दो बार करना लाभकारी साबित हो सकता है।

इसे भी पढ़ें-Summer Gardening Tips: 1 लीटर पानी में मिलाएं घर के ये Waste Material.. पौधे में डालते ही गुच्छे भर निकलेंगे गुलाब, गुड़हल या अपराजिता के फूल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।