गुड़हल और गुलाब के पौधों को स्वस्थ और फूलों से भरपूर देखने के लिए अब आपको महंगी रासायनिक खाद खरीदने की जरूरत नहीं है। आपके घर में मौजूद नींबू के छिलके एक कमाल की चीज हैं, जिन्हें अगर एक खास चीज के साथ मिलाकर इस्तेमाल करेंगी, तो यह आपके पौधों के लिए एक शक्तिशाली खाद बन सकता है। यह खाद पौधों को जरूरी पोषक तत्व देने के साथ-साथ उनकी वृद्धि और फूलों की पैदावार को भी बढ़ाने में मदद करेगा। तो चलिए जानते हैं उस एक चीज के बारे में जिसे नींबू के छिलकों के साथ मिलाकर आप अपने गुड़हल और गुलाब के लिए पावरफुल खाद बना सकती हैं।
नींबू के छिलके के साथ किस चीज को मिलाकर बनाएं होममेड खाद?
नींबू के छिलके के साथ आप बेकिंग सोडा मिलाकर एक स्पेशल खाद बना सकती हैं। यह वही बेकिंग सोडा है, जो आपके किचन में केक और बेकरी आइटम्स बनाने के काम आता है। यह आपके गुड़हल और गुलाब के पौधों के लिए भी एक बेहतरीन खाद साबित हो सकता है। जब आप नींबू के छिलकों के साथ बेकिंग सोडा मिलाते हैं, तो यह मिश्रण आपके पौधों को कई तरह से फायदा पहुंचाता है।
खाद बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका
- सबसे पहले, कुछ नींबू के छिलकों को इकट्ठा करें और उन्हें धूप में अच्छी तरह से सुखा लें।
- जब छिलके पूरी तरह से सूख जाएं, तो उन्हें मिक्सर में डालकर बारीक पाउडर बना लें।
- एक बर्तन में एक चम्मच नींबू के छिलके का पाउडर लें और उसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं।
- इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिला लें।
- अब इस तैयार खाद को अपने गुड़हल और गुलाब के पौधों की जड़ों के पास मिट्टी में मिलाएं।
- आप इस खाद का इस्तेमाल हर 15-20 दिनों में एक बार कर सकते हैं।
- खाद डालने के बाद पौधों को आवश्यकतानुसार पानी दें।
गुड़हल और गुलाब में नींबू के छिलके की इस खाद के फायदे
- नींबू के छिलकों में नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम जैसे आवश्यक पोषक तत्व होते हैं, जो पौधों की स्वस्थ वृद्धि के लिए जरूरी हैं।
- बेकिंग सोडा मिट्टी के पीएच स्तर को थोड़ा क्षारीय बनाता है, जो गुलाब और गुड़हल जैसे पौधों के लिए फायदेमंद होता है।
- बेकिंग सोडा में एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो पौधों को फंगल रोगों से बचाने में मदद करते हैं।
- यह खाद पौधों को अधिक फूल पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करती है और फूलों के रंग को भी निखारती है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों