अभी पिछले ही महीने महिला दिवस के न जाने कितने मैसेज फॉरवर्ड किए गए होंगे...
नवरात्रि में कन्याओं को देवी मानकर पूजन किया गया होगा...
कुछ ही वक्त में मदर्स डे आएगा और एक बार फिर महिलाओं और मां के सम्मान में बड़े-बड़े कसीदे पढ़े जाएंगे...
लेकिन, इसी बीच कुछ न कुछ ऐसी खबरें सामने आ जाती हैं, जो इन सारी बातों से भरोसा उठा देती हैं। जो एक लड़की होने ने नाते मुझे अंदर तक झकझोर कर रख देती हैं। ऐसी की एक खबर यूपी के कासगंज से सामने आ रही है। कासगंज में एक 16 साल की लड़की का उसके मंगेतर के सामने गैंगरेप किया गया और घटना का वीडियो बनाकर पैसों की मांग की गई। यह घटना न केवल एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगाती है, बल्कि महिलाओं को लेकर समाज की सोच पर भी सवाल खड़े करती है। चलिए, आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।
यूपी के कासगंज में 16 साल की युवती से गैंगरेप
यूपी के कासगंज से एक स्तब्ध करने वाली खबर सामने आ रही है। यहां मंगेतर के साथ बैठी युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवती अपने मंगेतर के साथ नहर किनारे बैठी थी और यही 10 लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया। मंगेतर के साथ घूमने गई युवती को अकेला पाकर आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया। मंगेतर को बंधक बनाकर उसके सामने युवती के साथ दरिंदगी की और घटना का वीडियो भी बनाया। घटना 10 अप्रैल की बताई जा रही है। आरोपियों ने युवती के मंगेतर के साथ मारपीट की और उससे पैसे भी छीन लिए। इसके बाद घटना का वीडियो बनाया और पीड़िता को जान से मारने की धमकी देते हुए 50 हजार रुपये की मांग की और 5 हजार रुपये तब ही यूपीआई से ले भी लिए। इसके कुछ वक्त बाद जब युवती घर पहुंची और घरवालों से उसे उदास और गुमसुम देखकर इसकी वजह पूछी, तो मामले का खुलासा हुआ।
8 आरोपियों को किया जा चुका है गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने आठ आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है और दो आरोपियों की अभी भी तलाश जारी है। इसमें एक स्थानीय नेता के शामिल होने के बारे में भी जानकारी मिल रही है। मामले की जांच जारी है और पुलिस के आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की आश्वसन दिया है। वहीं यूपी महिला आयोग की सदस्य रेणु गौड़ ने भी इस मामले में आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिए जाने को लेकर पूरी मदद का वादा किया है।
आखिर कब रुकेंगे महिलाओं के साथ होने वाले अपराध?
कभी कोलकाता...कभी वाराणसी तो कभी कासगंज, आखिर कब महिलाओं के साथ होने वाले अपराध रुकेंगे। इन अपराधों को रोकने के लिए जितना जरूरी कड़े कानून हैं, उससे कहीं ज्यादा जरूरी समाज की सोच बदलना है। महिलाओं के सम्मान की खोखली बातें नहीं, बल्कि दिल से उन्हें सम्मान देने की नीयत जरूरी है।
आपके विचार हमें फेसबुक पर कमेंट करके जरूर बताएं। ऐसे ही खबरों और मुद्दों के बारे में जानने के लिए पढ़ते रहें हरजिंदगी।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों