
यूपी के बागपत में एक झकझोर कर रख देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने जुएं में अपनी ही पत्नी को दांव पर लगा दिया और फिर ससुरावलों और उसके दोस्तों ने महिला के साथ रेप किया। महिला ने ससुरालवालों पर और भी कई आरोप लगाए हैं। हमारे देश में महिलाओं को देवी मानकर पूजा जाता है, बहू को घर की लक्ष्मी माना जाता है और बेटियों को मां दु्र्गा का अंश माना जाता है, लेकिन आए दिन इस तरह के मामले हमारी सोच और इन सभी बातों पर सवाल खड़े करते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि क्या पूरा मामला क्या है?
यूपी के बागपत से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। महिला का आरोप है कि उसका पति जुआरी है और उसने जुए में पैसे हारने के बाद अपनी पत्नी को दांव पर लगा दिया था। मामला बागपत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। उसकी शादी साल 2024 में हुई थी और शादी के बाद से ही उसके पति और ससुरालवाले लगातार दहेज की मांग कर रहे थे और उसके लिए उसे प्रताड़ित भी किया जा रहा था, लेकिन कुछ वक्त पहले उसके पति ने सारी हदें पार कर दीं और उसे जुए में हार गया। उसके पति ने पहले बाइक, मोबाइल और पैसे दांव पर लगाए और वो सब हार गई। इसके बाद उसने अपनी पत्नी को ही दांव पर लगा दिया। इसके बाद महिला के देवर, ससुर और बहनोई से उसका रेप किया और फिर उसके ऊपर तेजाब डाल दिया।

महिला का आरोप है कि जुए में हारने के बाद उसके पति ने उसे उसके दोस्तों के पास भेज दिया था, जिन्होंने उसका रेप किया। ससुराल वाले लंबे वक्त से उसे परेशान कर रहे थे और उसे जान से मारने की भी कोशिश की। महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि वह लंबे वक्त से ये सब सह रही थी, लेकिन अब और नहीं सह पाएगी। महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

यह सुनने-पढ़ने में ही कितना अजीब लग रहा है कि एक पति ने अपनी पत्नी को जुए में दांव पर लगा दिया। पत्नी, जिसे अर्धांगिनी कहा जाता है, जीवन के सफर में हमसफर माना जाता है और शादी के वक्त पति, अपनी पत्नी को जीवनभर साथ निभाने का वचन देता है, लेकिन यहां तो पति ने पत्नी को मोबाइल, टीवी या किसी और चीज की तरह दांव पर लगा दिया। आखिर उसे यह हक किसने दिया और यह हक किसी को हो भी कैसे सकता है? हमारे धर्म में भी शिव और शक्ति को समान माना गया है और इसे सिद्ध करने के लिए शिव ने अर्ध्दनारीश्वर रूप भी लिया था, लेकिन अफसोस है कि ऐसे देश में आज भी कई लोग ऐसे हैं जो पत्नियों को समान अधिकार देना तो दूर की बात, उन्हें इंसान समझने को भी तैयार नहीं हैं। हमारे देश में पत्नी को पति को परमेश्वर मानना सिखाया जाता है, पर ऐसे मामले साफ करते हैं कि कई मर्दों को परमेश्वर होने का मतलब भी नहीं पता है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik, Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।