पिछले महीने ग्रेटर नोएडा से दहेज की आग में जलती निक्की का मामला सामने आया...फिर जोधपुर की संजू ने दहेज की मांग से परेशान होकर 3 साल की मासूम बेटी को गोद में लेकर खुद को जिंदा जला लिया...यह सिलसिला यही नहीं रुका, इसके बाद भी दहेज के लिए प्रताड़ित होती और दहेज की आग में जलती बेटियों से जुड़ी कई खबरें सामने आईं। हर बार लगा कि शायद अब यह सब रुक जाए लेकिन, ऐसा नहीं हुआ।
हाल ही में यूपी के कानपुर से भी एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालवालों ने एक महिला को कमरे में बंद कर दिया और उस पर सांप छोड़ दिया। सांप ने महिला को डस लिया लेकिन, ससुरालवाले उसे बचाने नहीं आए। चलिए, आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।
कानपुर के कर्नलगंज से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने आरोप लगाया है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालवालों ने उसे कमरे में बंद करके उसके ऊपर सांप छोड़ दिया, सांप ने उसे डस लिया, वह चीखती रही लेकिन, कोई भी उसे बचाने नहीं आया। पीड़िता का नाम रेशमा बताया जा रहा है और उसकी शादी साल 2021 में हुई थी। पीड़िता के परिवार वालों का कहना है कि शादी के बाद से ही लगातार उसे दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था। कुछ वक्त पहले रेशमा के परिवारवालों ने डेढ लाख रुपये दिए थे लेकिन, उसके बाद से 5 लाख रुपये की मांग को लेकर उस पर दबाव बनाया जा रहा था।
बताया जा रहा है कि रेशमा को उसके ससुरालवालों ने एक पुराने कमरे में बंद कर दिया था और नाली से कमरे के अंदर सांप छोड़ दिया, जिसने उनके पैर में काट लिया। रेशमा ने चीखने-चिल्लाने के बाद भी कोई उसे बचाने नहीं आया, बल्कि वे लोग बाहर खड़े होकर हंस रहे थे। इसके बाद रेशमा ने अपनी बहन को फोन किया और उसने गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया।
इस तरह की घटनाओं को देखकर-सुनकर या लिखते वक्त मेरे मन में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर यह दहेज का दानव और कितनी लड़कियों की जिंदगी लीलेगा? आखिर कितनी महिलाएं दहेज की बलि चढ़ेंगी और कब तक वे इस तरह दहेज के लिए प्रताड़ित होती रहेंगी? हम पढ़े-लिखे समाज का हिस्सा होने का दावा करते हैं लेकिन, हर दूसरे दिन इस तरह की घटनाएं इन दावों को झूठ साबित कर देती हैं।
दहेज की भूख का वाकई कोई अंत नहीं है। आए दिन सामने आ रही घटनाएं यकीनन इसी तरह इशारा कर रही हैं। कभी निक्की...कभी संजू...तो कभी रेशमा...कभी दहेज के लिए प्रताड़ित होती तो कभी दहेज की आग में जलती बेटियां, ये मामले हमें दिखाते हैं कि बेशक हम तरक्की कर रहे हों लेकिन, महिलाओं की सुरक्षा और उनका सम्मान आज भी हमारे के लिए एक ऐसा सवाल है, जिसका जवाब न जाने कब मिलेगा।
आप इस बारे में क्या सोचते हैं, हमें कमेंट बॉक्स में लिख कर बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik, Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।