सुबह की चाय और अखबार पढ़ना अधिकतर लोगों को पसंद होता है। अगर आपको न्यूज पेपर पढ़ना पसंद होगा तो यकीनन आपके यहां पर ढेर सारे अखबार भी इकट्ठा हो गए हैं। कई बार तो ये इतने ज्यादा हो जाते हैं कि समझ नहीं आता है कि उनका क्या करें। अब ऐसे में अक्सर हम इन्हें रद्दी समझकर एक कोने में फेंक देते हैं या कबाड़ी को दे देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये पुराने अखबार सिर्फ पढ़ने के लिए ही नहीं बल्कि आपके घर को व्यवस्थित और चमकदार बनाने के लिए भी बेहद काम आ सकते हैं। जी हां ये साधारण से दिखने वाले अखबार आपके घर की साफ-सफाई से लेकर स्टोरेज और सजावट के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।
वैसे तो हम सभी भागदौड़ भरी जिंदगी में घर को साफ-सुथरा और व्यवस्थित रखना बहुत बड़ी चुनौती बन जाती है। अब ऐसे में लोग काम को आसान बनाने के लिए बाजार से महंगे क्लीनर और स्टोरेज सॉल्यूशंस खरीद कर लाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि अगर आप कुछ स्मार्ट तरीके अपनाती हैं, तो न केवल काम को कम समय में कर सकती हैं बल्कि बेवजह पैसे भी खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती है।
अगली बार जब आप अखबारों का ढेर देखें तो उन्हें बेकार समझने की गलती न करें। इस लेख में आज हम आपको पुराने अखबारों का इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं।
आमतौर पर लोग इन्हें साफ करने के लिए बाजार से केमिकल स्प्रे खरीद सकते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप पुराने अखबार को फेंकने या बेचने के बजाय आप शीशे और खिड़कियों को चमकाने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए अखबार को फोल्ड पर उस पर हल्का पानी स्प्रे करें। अब इसे शीशे पर हल्के हाथ से रगड़ते हुए साफ करें।
इसे भी पढ़ें- जिद्दी दाग से चमकता ड्रेसिंग मिरर लगने लगा है गंदा, 3 रुपये वाले इस 1 चीज से करें साफ
यह विडियो भी देखें
अलमारियों या दराजों में जहां नमी या सीलन की बदबू आती है। वहां अखबार की कुछ शीट बिछा दें। ये नमी को सोख लेंगे और बदबू को कम करने में मदद करेंगे। हर कुछ हफ्तों में इन्हें बदलते रहें। इसके साथ ही आप बारिश में भीगने वाले जूतों से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए पेपर की बॉल बनाकर जूतों के अंदर अखबार की ठूंस दें। ये नमी और गंध दोनों को सोख लेंगे, जिससे जूते सूखे और बदबू रहित रहेंगे।
घर को शिफ्ट करते समय सामान पैकिंग के लिए आप अखबार का इस्तेमाल कर सकते हैं। आमतौर पर ऐसा होता है कि हम कांच के सामान को पैक करते समय इसे कपड़े के बीच रख देते हैं। अब ऐसे में सामान रखने और लाने ले जाने में टूटने का डर रहता है। इस दिक्कत से बचने के लिए आप कांच के बर्तन, सिरेमिक प्लेट्स और अन्य नाजुक सामान को अखबार में लपेटकर सुरक्षित रख सकते हैं। यह उन्हें टूटने से बचाएगा।
मौसमी कपड़ों या सर्दियों के कपड़ों को स्टोर करते समय उनके बीच अखबार की शीट रख दें। यह नमी और कीटों से बचाने में मदद कर सकता है। इसके अलावा अगर आपको किसी खाली जगह को भरना है तो अखबार को मोड़कर उसका उपयोग कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- अखबार की मदद से ऐसे करें घर में लगी रेलिंग की सफाई
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।