अखबार की मदद से ऐसे करें घर में लगी रेलिंग की सफाई

घर की सीढ़ियों पर लगी रेलिंग को साफ करने के लिए महंगे क्लीनिंग प्रोडक्ट की जगह अखबार का इस्तेमाल कर सकती हैं। चलिए जानते हैं कैसे।

 
newspaper hacks for cleaning

घर को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए हम सभी यूनिक डेकोरेशन आइटम खरीद कर लाते हैं। इसके साथ घर के इंटीरियर से लेकर आउटडोर डेकोरेशन तक, कई तरीके अपनाते हैं। वहीं घर पर स्टील व लकड़ी के दरवाजे और रेलिंग लगवाना पसंद करते हैं क्योंकि ये ट्रेंज का हिस्सा है। हालांकि समय-समय रेलिंग व दरवाजे को साफ करना जरूरी होता है। ऐसे में इसे साफ करने के लिए आप घर में मौजूद न्यूज पेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

बेशक स्टील और लकड़ी की रेलिंग काफी मजबूत होते हैं। लेकिन साफ करने की वजह से रेलिंग पर कई तरह के दाग लग जाते हैं। ऐसे में कुछ आसान हैक्स की मदद से इसे पहले के जैसे चमका सकते हैं।

अखबार की मदद से ऐसे साफ करें घर की लगी रेलिंग

railing cleaning hacks

सीढ़ियों व बालकनी के पास लगी रेलिंग को साफ करने के लिए अक्सर हम सभी बाजार से महंगे क्लीनिंग प्रोडक्ट खरीद कर लाते हैं ताकि इस पर एक भी दाग नजर न आए। अक्सर हम सभी बालकनी पर खड़े होते समय रेलिंग को पकड़ते हैं। ऐसे में हाथ पर मौजूद पसीना, खाने का दाग उसपर जाकर चिपक जाता है। तुरंत साफ न करने पर दाग समय के साथ जिद्दी होते जाते हैं। ऐसे में आप इन दागों को साफ करने के लिए अखबार की मदद से सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-Reuse Ideas: पुराने अखबारों को रद्दी में फेंकने की बजाय ऐसे करें इस्तेमाल

स्टील रेलिंग को पेपर की मदद ऐसे करें साफ

railing cleaning easy hacks

  • स्टील की रेलिंग पर लगे दाग को साफ करने के लिए आप अखबार का उपयोग कर सकते हैं।
  • इसके लिए सबसे पहले दाग वाली जगह पर सैनिटाइजर स्प्रे करें।
  • स्प्रे करने के बाद पेपर को लेकर हल्के हाथ की मदद से रगड़ते हुए साफ करें।
  • ध्यान रखें सेनिटाइजर स्प्रे करते हुए अधिक मात्रा में न गिराएं। ऐसा करने से पेपर फट सकता है।

बेकिंग सोडा पानी का करें छिड़काव

how to remove stain from railing

  • बेकिंग सोडा और पानी का घोल बनाकर स्प्रे बोतल में भरें।
  • भरने के बाद स्प्रे बोतल की मदद से रेलिंग पर छिड़कें।
  • अब पेपर व टिशू पेपर की मदद से पोंछते हुए साफ करें।
  • विंडो साफ करने के लिए करें पेपर का इस्तेमाल
  • विंडो साफ करने के लिए आप न्यूजपेपर का उपयोग कर सकते हैं।
  • इसके लिए पानी की बूंदें छिड़कें।
  • अब पेपर की मदद पोंछते हुए साफ करें।

इसे भी पढ़ें-टाइल्स की सफाई के काम भी आ सकता है रद्दी अखबार, फेंके नहीं ऐसे करें यूज

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Freepik, Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP