सगाई हो, शादी हो, प्रेग्नेंसी हो या फिर घर में नन्हे मेहमान के आने की खबर देना आजकल सभी क्रिएटिव तरीके से इन अनाउसमेंट्स को करने की कोशिश करते हैं। हाल ही में इलियाना डिक्रूज ने बहुत क्रिएटिव तरीके से पोस्ट करके अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज शेयर की। इससे पहले भी कई सेलिब्रिटीज इस तरह की न्यूज शेयर करने के लिए यूनिक तरीके अपना चुके हैं। अपने करीबियों को बेशक हम इस तरह की अपडेट्स पर्सनली देते हैं लेकिन सोशल मीडिया के दौर में प्रेग्नेंसी न्यूज ब्रेक करने के क्रिएटिव तरीके भी बहुत ट्रेंडिंग हैं। इस न्यूज को सभी ऐसे बताना चाहते हैं जो जिंदगी भर यादगार रहे।
अगर आपकी जिंदगी में भी नन्हे कदम दस्तक देने वाले हैं और इस गुड न्यूज को आप अपने अपनों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना चाहते हैं तो यहां जानें कुछ यूनिक आइडियाज जो ट्रेंडिंग भी हैं और इमोशनल भी।
प्रेग्नेंसी की न्यूज को सोशल मीडिया पर इस तरह ब्रेक किया जा सकता है। टेलीविजन इंडस्ट्री के क्यूट कपल दीपिका और शोएब ने इस अंदाज में सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी न्यूज शेयर की थी। दोनों तरफ कलरफुल शूज में पैरेंट्स और बीच में बेबी शूज रखकर इस फोटो के साथ कैप्शन देते हुए आप प्रेग्नेंसी न्यूज को अनाउंस कर सकती हैं। बेबी शूज और पैरेंट्स के शूज सेम कलर भी रखे जा सकते हैं। इस फोटो में साथ में अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट भी रखी जा सकती है। इससे आपके अपनों को आराम से आपकी गु़ड न्यूज का पता लग जाएगा।
जरा इस पर भी डालिए नजर
![unique pregnancy announcement ideas from celebrities]()
इस तरह का अनाउंसमेंट सेकेंड प्रेग्नेंसी या
फर्स्ट प्रेग्नेंसी दोनों के लिए ही किया जा सकता है। टीवी एक्ट्रेस रुचा ने इस तरह अपनी सेकेंड प्रेग्नेंसी की न्यूज शेयर की थी। अगर आप फर्स्ट प्रेग्नेंसी अनाउंस कर रही हैं तो से पेटिंग में पैरेंट्स बिग सिस्टर की जगह 'सून टू बी मम्मा-पापा' या और कुछ ऐसा ही लिख सकते हैं। कैनवास के दोनों तरफ खड़े होकर कपल फोटो क्लिक करवा सकता है। कैनवास के आस-पास गुब्बारों के डेकोरेशन भी की जा सकती है।
सेकेंड बेबी प्रेग्नेंसी
![how to caption my pregnancy announcement]()
Recommended Video
गुरमीत और देबीना ने इस तरह अपनी सेकेंड प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। यहां ये पोज भी बहुत प्यारा है। गुरमीत ने एक हाथ से देबीना और एक हाथ से अपनी बेबी को होल्ड किया हुआ है। हाथ में सोनोग्राफी रिपोर्ट लेकर देबीना इस न्यूज को रिवील कर रही हैं। इसके अलावा आजकल प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के लिए फैंसी डिजिटल वीडियो कार्ड्स भी काफी चलन में हैं। आप यह तरीका भी अपना सकती हैं। (
सोशल मीडिया पर न शेयर करें ये चीजें)
अगर आप इस तरह के और आर्टिकल्स पढ़ना चाहते हैं तो हमें कमेंट्स में बताएं।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों