फैमिली फोटोज यादों, रिश्तों और अपनेपन के एहसास में लिपटी हुई होती हैं। बचपन में गर्मियों की छुट्टियों में या किसी खास मौके पर, जब पूरा परिवार इकट्ठा होता था तो फोटो क्लिक करवाना मानो एक रिवाज ही हुआ करता था। उस वक्त जमाना कुछ और था। फोटोज क्लिक करना इतना आसान नहीं था क्योंकि स्मार्ट फोन्स का चलन नहीं था। लेकिन फिर भी कैमरे में रील डलवाकर फोटो क्लिक करना हो या फोटो स्टूडियो जाकर फोटोज क्लिक करवाना, फैमिली फोटो क्लिक तो हम सभी करते थे।
आज के वक्त में क्योंकि सोशल मीडिया का ट्रेंड काफी बढ़ गया है। ऐसे में अपने पार्टनर के साथ, दोस्तों के साथ या फिर परिवार के साथ फोटो क्लिक करके सोशल मीडिया पर पोस्ट करना ज्यादातर लोगों को पसंद होता है। सेलिब्रिटीज भी अक्सर ऐसा करते रहते हैं।
हाल ही में गौरी खान ने परिवार के साथ एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की। शाहरुख के परिवार की ये फोटो वायरल होने में बिल्कुल देर नहीं लगी। इस फोटो में किंग खान, गौरी खान, अबराम, सुहाना और आर्यन नजर आ रहे हैं। फैमिली फोटो के लिए ये आइडिया काफी अच्छा है। ऐसे ही कुछ और सेलिब्रिटीज ने भी सोशल मीडिया पर अपने परिवार के साथ फोटो शेयर की हैं। जिनसे आप फैमिली फोटोज पोज के लिए आइडिया ले सकते हैं। आइए देखते हैं।
कैंडिड है बेस्ट
आज के वक्त में कैंडिड फोटोग्राफी का ट्रेंड कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। खासकर अगर बात फैमिली फोटो की करें तो ये कैंडिड बहुत अच्छी आती हैं। इस फोटो में सैफ-करीना और उनके दोनों बच्चे जेह और तैमूर हैं। इस फोटो में कोई प्रॉपर पोज नहीं है बल्कि सब कुछ काफी नैचुरल सा लग रहा है।
टिप- अगर आप फैमिली फोटोज कैंडिड चाहते हैं तो इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। इसमें सब कुछ नेचुरल होना चाहिए। इंपरफेक्शन में परफेक्शन, इस फोटो को कुछ ऐसा ही दिखना चाहिए।
बिग बी की फैमिली फोटो
इस फोटो में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन अपने दोनों बच्चों श्वेता और अभिषेक बच्चन के साथ हैं। यहां श्वेता, अमिताभ के पास और अभिषेक, जया बच्चन के पास बैठे हैं। जैसा कहा जाता है कि बेटियां पापा के ज्यादा करीब होती हैं और बेटे मां के, यहां कुछ ऐसा ही दिखाने की कोशिश की गई है।
टिप- जरूरी नहीं है कि आप बिल्कुल ऐसा ही पोज करें। इसमें कुछ बदलाव भी किया जा सकता है। यहां दोनों बच्चे नीचे बैठकर माता-पिता की गोद में सिर भी रख सकते हैं। इसके अलावा सिबलिंग एक-दूसरे की तरफ पॉइंट आउट करते हुए फनी पोज भी दे सकते हैं।
एक तस्वीर में तीन पीढ़ियां
इस तस्वीर में जया बच्चन अपनी बेटी श्वेता बच्चन नंदा और नातिन नव्या नवेली नंदा के साथ हैं। जया बच्चन बीच में बैठी हैं। श्वेता और नव्या थोड़ा ऊपर की तरफ उनके दोनों तरफ बैठे हैं और एक-दूसरे की तरफ देख रहे हैं। (अगस्त्य नंदा और सुहाना खान)
टिप- इसे सीढ़ियों पर क्लिक करवाया जा सकता है। ऊपर की सीढ़ी पर नानी, फिर मां और बेटी बैठ सकते हैं। अपनी मां की गोद में सर रखते हुए ये एक अच्छा पोज हो सकता है।
यह भी पढ़ें- पुराने फोटो एल्बम को खराब होने से बचाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
मां और सास के साथ तस्वीर
इस तस्वीर में आलिया अपनी मां सोनी राजदान और सास नीतू कपूर के साथ हैं। ये बहुत ही कैजुअल पोज है। आलिया इसमें अपनी मां और सास के बीच में खड़ी हैं और सेल्फी स्टिक से सेल्फी ले रही हैं।
यह भी पढ़ें- जानें एक इवेंट का कितना चार्ज लेते हैं शाहरुख खान?
टिप- सेल्फी की जगह इसे नॉर्मल फोटो के तौर पर ले सकते हैं। ऐसा भी किया जा सकता है कि लड़की का एक हाथ मां ने पकड़ा हो और एक सास ने पकड़ा हो। इस तस्वीर में लड़की अपने मां के लगे लग सकती है और सास उसके सिर पर हाथ रख सकती हैं।
अगर आप सेलिब्रिटीज के स्टाइल से जुड़े और भी कुछ टिप्स चाहते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए इसे आप तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Recommended Video
Image Credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों