अपनी शादी पर ब्राइड्समेड को आप क्या खास तोहफा दे इस बात की अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप वेडिंग पर ब्राइड्समेड को कौन से गिफ्ट दे सकती हैं ताकि उनके लिए भी आपकी वेडिंग यादगार बन जाए और उन्हें आपका दिया हुआ गिफ्ट पसंद भी आए। तो चलिए जानते हैं इन शानदार गिफ्ट आइटम्स के बारे में।
1)गिफ्ट हैंपर
आप ब्राइड्समेड को अगर कुछ खास देना चाहती हैं तो गिफ्ट हैंपर दे सकती हैं। इस हैंपर में आप पर्सनलाइज कप और एक सुंदर फ्रेम भी रख सकती हैं। इसके अलावा आप कई सारी चॉकलेट्स भी इसमें रख सकती हैं। ऐसे हैंपर आप ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं।
यह दिखने में बेहद सुंदर लगते हैं। अगर आप मार्केट से ऐसे गिफ्ट हैंपर खरीदेंगी तो आप इसमें एक पर्सनलाइज टी-शर्ट भी रख सकती हैं जिसमें आप उनका नाम प्रिंट करवा सकती हैं।
इसके अलावा आप गिफ्ट हैंपर में परफ्यूम और कार्ड में अपनी भावनाओं को लिखकर रख सकती हैं। इस तरह का गिफ्ट उन्हें बेहद स्पेशल भी लगेगा।
इसे भी पढ़ें: जा रही हैं डेस्टिनेशन वेडिंग में शामिल होने तो इन छोटे-छोटे टिप्स को रखें याद
2) पेंडेंट
आप ब्राइड्समेड के लिए अपनी वेडिंग के खास मौके और भी खास बनाने के लिए पेंडेंट गिफ्ट कर सकती हैं। आप मार्केट से अलग-अलग आकार के जैसे हार्ट शेप पेंडेंट या ब्लैक रोज पेंडेंट खरीद सकती हैं। ये पेंडेंट दिखने में बहुत खूबसूरत लगते हैं।
अगर आप अपनी वेडिंग पर ब्राइड्समेड को पेंडेंट गिफ्ट करेंगी तो उन्हें भी बहुत स्पेशल फील होगा। इस पेंडेंट के साथ आप उन्हें कोई सुंदर सा गिफ्ट आइटम भी साथ में दे सकती हैं।
3)मेकअप बैग
ब्राइड्समेड के लिए आप वेडिंग पर पर्सनलाइज मेकअप बैग को गिफ्ट कर सकती हैं। ये आपको क्वालिटी के हिसाब से अलग-अलग रेट पर मिल जाएंगे। आप चाहें तो इन बैग्स के अंदर कुछ मेकअप प्रोडक्ट्स भी रख सकती हैं।(अपनी शादी के लिए वेडिंग प्लानर सेलेक्ट करने से पहले रखें इन बातों का ध्यान)
यह गिफ्ट आपकी ब्राइड्समेड को बहुत पसंद आएगा क्योंकि वह इसे यूज कर सकेंगी। अगर आप चाहें तो मेकअप बैग की जगह कोई छोटा हैंडबैग भी दे सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: शादी को यूनिक बनाने में काम आएंगे यह bollywood inspired आईडिया
4)बॉडी केयर प्रोडक्ट्स
आज के समय में हम लड़की अपनी बॉडी के केयर के लिए अलग-अलग प्रोडक्ट्स खरीदती हैं। ऐसे में अगर आप ब्राइड्समेड को अच्छी कंपनी का बॉडी केयर प्रोडक्ट्स देंगी तो उन्हें बहुत अच्छा लगेगा और वह इसका यूज कर पाएंगी। यह गिफ्ट अगर आप अपनी ब्राइड्समेड को देंगी तो उन्हें ये गिफ्ट बेहद यूनिक लगेगा।
तो ये थे वो सभी गिफ्ट आइटम्स जो आप ब्राइड्समेड को दे सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
image credit-shopify/uncommon goods/etsystatic
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों