शादी हर लड़की के जीवन का सबसे अहम मोड़ होता है और वेडिंग सेरेमनी को खास बनाने में वह कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती। कपड़ों से लेकर इनविटेशन कार्ड व डेकोरेशन आदि सभी को वह अलग रूप देना चाहती हैं। लेकिन आपकी शादी ऐसी होनी चाहिए, जिसमें आपकी पर्सनैलिटी की झलक भी नजर आए। अगर आप बॉलीवुड फैन हैं तो क्यों न आपकी शादी भी थोड़ा फिल्मी अंदाज में हो। इस तरह की वेडिंग में न सिर्फ आपको मजा आएगा, बल्कि सभी मेहमानों के लिए भी यह एक यादगार शादी होगी, जिसे वे शायद ही भुला पाएं। बॉलीवुड इंस्पायर्ड वेडिंग के लिए आपको बहुत कुछ करने की जरूरत नहीं है। अगर आप कुछ बातों का ध्यान देती हैं तो इससे यकीनन आपकी शादी एकदम खास व अलग बन जाएगी। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-
इसे भी पढ़ें:Kasautii Zindagii kay 2: इन सेलिब्रिटीज की 1 एपिसोड की फीस जानकर चौंक जाएंगे आप
इनविटेशन कार्ड
शादी की तैयारियों की शुरूआत में सबसे पहले नंबर आता है वेडिंग कार्ड का। आपके इनविटेशन कार्ड से भी आपकी थीम के बारे में पता चलना चाहिए। कार्ड में आप अपनी और अपने होने वाले हसबैंड की तस्वीर को किसी फिल्मी कैरेक्टर का लुक दे सकती हैं। इसके अलावा अगर आप चाहें तो अपनी थीम को ध्यान में रखते हुए कार्ड में ही ड्रेस कोड भी लिख सकती हैं। हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि ड्रेस कोड थोड़ा सिंपल हो और किसी भी उम्र के व्यक्ति को उसे कैरी करने में परेशानी न हो।
डेकोरेशन पर फोकस
आपके वेडिंग प्लेस का डेकोरेशन बेहद मायने रखता है। अगर वह हिन्दी फिल्मों की तरह कलरफुल होगा, तभी आपको एक अच्छी फील आएगी। चूंकि आप अपनी वेडिंग को बॉलीवुड थीम पर रखना चाहती हैं, इसलिए डेकोरेशन भी कुछ ऐसा ही हो। मसलन, आप एंट्रेंस गेट पर अपनी और अपने होने वाले पति की तस्वीर को किसी बॉलीवुड फिल्म के कैरेक्टर पर पोर्ट्रेट करवाकर लगवा सकती हैं। भले ही वह राज और सिमरन हों या फिर जोधा-अखबर। इस तरह एंट्रेंस गेट की सजावट से ही आने वाले मेहमानों को लगेगा कि इस शादी में वे खूब धमाल-मस्ती करने वाले हैं।
सेंटर अट्रैक्शन
वेडिंग प्लेस पर आप एक सेंटर अट्रैक्शन क्रिएट करने की कोशिश अवश्य करें। मसलन, आप खाने की टेबल को कुछ इस अंदाज में तैयार करवाएं कि उसे देखते ही हर किसी को अपने जमाने की फिल्में याद आ जाएं। इसके लिए टेबल पर अलग-अलग फिल्म व कलाकारों की तस्वीर से एक डेकोरेटिव पीस तैयार करवाया जा सकता है। इसी तरह, थोड़ा फिल्मी फोटोबूथ का आईडिया भी काफी अच्छा है। फिल्मी फोटोबूथ के कारण आप व आने वाले सभी मेहमान अलग-अलग प्रॉप्स की मदद से कुछ अच्छी, अनोखी व यादगार तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:श्रीदेवी और ये एक्ट्रेस करती हैं बर्थडे शेयर, दोनों ने एक ही शख्स से किया था प्यार, जानें पूरी कहानी
नाम का कमाल
हर शादी में खाने को लोग अक्सर याद रखते हैं। लेकिन अगर आप खाने की डिशेज को एक नए नाम के साथ सर्व करें तो यकीनन खाने का स्वाद कई गुना बढ़ जाएगा। कोशिश करें कि हर डिश को एक फिल्मी नाम दिया जाए, जैसे बरफी की जगह बरेली की बरफी और गोलगप्पों की जगह गोलमाल। इस तरह नया नाम खाने को एक फिल्मी ट्विस्ट देगा।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों