#MeToo का ट्रेंड जारी है। जहां दिन पर दिन एक्सेल शीट पर आरोपियों की संख्या बढ़ते जा रही है वहीं सोशल मीडिया पर रोज कोई ना कोई नए अनुभव अपने शेयर कर रहा है। पिछले दिनों तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने भी अपने बचपन के यौन शौषण का अनुभव शेयर किया था। वहीं बीते दिनों स्वरा भास्कर ने भी कहा है कि एक प्रोड्यूसर स्क्रीप्ट पढ़ने के बहाने होटल के रुम पर बुलाता था।
ये तो हुई आरोपों की बात जो शायद ही खत्म हो। लेकिन इन आरोपों के बीच एक अफ्रीकन लड़की ने अपने बालों से यौन उत्पीड़न के खिलाफ एक कलाकृति बनाकर #MeToo पर शेयर किया है।
Ivory Coast की 21 साल की कलाकर ने यौन शोषण की तरफ सबका ध्यान दिलाने के लिए एक इंटरेस्टिंग तरीका निकाला है जिसे उसने #MeToo पर शेयर किया है। इसने बालों से एक कलाकृति बनाई है जिसमें एक शख्स एक लड़की की स्कर्ट खींच रहा है।
इस फोटो को उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है कि दुनिया में हर दिन हजारों महिलाएं रेप की शिकार होती है लेकिन उसमें से कुछ ही होती हैं जो इसके खिलाफ बोल पाती हैं, शिकायत करती हैं और लड़ पाती हैं। क्योंकि हमारी "beautiful" society की tendency हमेशा victim को ही blame करने की है। लेकिन देर नहीं होनी चाहिए। "" "" "ओहो, लेकिन तुमने मिनी स्कर्ट पहनी है।" "," "फिर तुम कम्पलेन क्यों कर रही हो अगर उसके साथ डिनर पर जाती हो तो? " "," "अब ये मत कहना कि इतना मेकअप करने के बाद तुम उसे seduce करने की कोशिश नहीं कर रही हो।" "... Ladies ... रेप, यौन शोषण और हैरेसमेंट को कुछ भी जस्टिफाई नहीं करता। ना ही आपके कपड़े, ना ही आपका मेकअप और ना ही आपका रिश्ता।
लेईटीटिया ने इससे पहले देशों के बीच होने वाले झगड़ों के खिलाफ भी जारुकता फैलाने के लिए बालों से बंदुक की कलाकृति बनाई थी।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।