
Bollywood Actress Sulakshana Pandit Career: 80- 90 के दशक में लोगों के दिलों पर राज करने वाली मशहूर अदाकारा सुरों की मल्लिका सुलक्षणा पंडित का दिल का दौरा पड़ने से 71 साल की उम्र में कल यानी 06 नवंबर, 2025 को निधन हो गया है। इस खबर की पुष्टि सुलक्षणा के भाई ललित पंडित ने की है। सुरों और अदाओं की मल्लिका के निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। बता दें कि सुलक्षणा पंडित ने न केवल गायिकी बल्कि अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज किया। इस लेख में आज हम आपको सुलक्षणा के फिल्मी दुनिया और गायकी सफर के बारे में बताने जा रहे हैं।

सुलक्षणा पंडित का जन्म 12 जुलाई, 1954 में छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में हुआ था। एक्ट्रेस हरियाणा के हिसार के संगीत परिवार से ताल्लुक रखती थीं। बता दें कि सुलक्षणा ने नौ साल की उम्र में गाना शुरू किया और अपने भाई मंधीर के साथ संगीत में अपना करियर शुरू किया। उनके भाई-बहन जतिन पंडित, ललित पंडित और बीते जमाने की अदाकारा विजयता पंडित हैं।
इसे भी पढ़ें- हंसी के बादशाह सतीश शाह ने 74 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, इस शो से घर-घर में हुए थे मशहूर
सुलक्षणा ने साल 1975 में संजीव कुमार के साथ 'उलझन' से डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने अपने दौर के लगभग सभी दिग्गज और टॉप सितारों के साथ काम किया, जिनमें राजेश खन्ना, शशि कपूर और विनोद खन्ना शामिल थे। उनकी अन्य प्रमुख फिल्मों में 'संकोच', 'हेरा फेरी', खानदान', 'धर्म कांटा', 'दो वक्त की रोटी' और 'गोरा' शामिल हैं। उन्होंने एक बंगाली फिल्म, बैंडीमें अभिनय किया, जहां उन्होंने उत्तम कुमार के साथ अभिनय किया।

सुलक्षणा पंडित बैकग्राउंड सिंगर के रूप में अपना करियर बनाया। बता दें कि सुलक्षणा ने हिंदी, बंगाली, मराठी, उड़िया और गुजराती समेत कई भाषाओं में गाने गाए। उन्होंने 'तू ही सागर तू ही किनारा', 'परदेसिया तेरे देश में', 'बेकरार दिल टूट गया', 'बांधी रे काहे प्रीत', 'सात समुंदर पार', 'सोमवार को हम मिले', 'सोना रे तुझे कैसे मिलूं', 'ये प्यारा लागे तेरा चेहरा', 'जब आती होगी याद मेरी' और 'ये प्यार किया है' जैसे हिट गाने गाए।
इसे भी पढ़ें- 84 वर्ष की उम्र में मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता गोवर्धन असरानी का निधन, कई दिनों से अस्पताल में थे भर्ती
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Instagram, imdb
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।