टीवी जगत से फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली कई एक्ट्रेस आज कल खबरों में छाई हुई है। मोनी रॉय और श्वेता तिवारी ऐसे दो टीवी एक्ट्रेस है जो पिछले कुछ दिनों से खूब चर्चा में रही हैं। हिना खान भी इन्हीं टीवी एक्ट्रेस में एक ऐसी एक्ट्रेस है जो कुछ समय से मीडिया के ख़बरों में अधिक छाई हुई हैं। हिना खान की फिल्म 'हैक्ड' बहुत जल्द सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली हैं। ऐसे में हिना खान अपने फिल्म के प्रोमोशन के लिए हर जगह जा रही है। फिल्म के प्रोमोशन के दौरान ही हिना खान से पूछा गया, आप कब शादी कर रही है?
एक मीडिया संस्था से बात करते हुए हिना खान से जब पूछा गया कि अपने शादी को लेकर आप कितना निश्चिंत है? जवाब में हिना खान ने कहां 'अभी तो मैंने अपने करियर की शुरुआत की है। अभी शादी के बारे में कोई विचार नहीं हैं। अभी मुझे अपने करियर में अच्छे से सेटल होना है और अभी बहुत कुछ हासिल करना है। फ़िल्मी जगत में मुझे अभी बहुत कुछ करना है और यहां से सीखना है'।
इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 13: हिना खान ने बताया ये चार कंटेस्टेंट है टॉप 4 में, पढ़े पूरी खबर
View this post on Instagram
हिना खान ने शादी को लेकर आगे बात करते हुए कहां कि 'शादी कोई बड़ी बात नहीं है। सिर्फ शादी कर के ही जिंदगी को नहीं गुजारा जा सकता। मुझे लगता है शादी बस एक फॉर्मेलिटी हैं। हां, इतना ज़रूर बोल सकती हु की मैं करीब दो से ढाई साल बाद शादी के बारे में सोच सकती हूं', या फिर शादी कर लूंगी, फ़िलहाल शादी की कोई विचार नहीं'।
यह विडियो भी देखें
हिना खान पिछले कई सालों से रॉकी जायसवाल के साथ रिलेशनशिप में हैं। हाल में ही हिना और उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल को मालदीव में छुट्टिय मानते हुए देखा गया हैं। हिना खान मालदीव से लगातार सोशल मीडिया अपर अपने बॉयफ्रेंड के साथ फोटो शेयर कर रही थी। हिना खान की ये फोटो उस समय खूब वायरल हो रही थी। इस तस्वीर को उनके फैंस भी कुछ पसंद कर रहे थे।
इसे भी पढ़ें: हिना खान के सामने फिर हुआ Bigg Boss 13 के घर में हंगामा, सिद्धार्थ और असीम की भयंकर लड़ाई का क्या होगा अंजाम
हाल में हिना खान एक प्रेस कांफ्रेंस के लिए दिल्ली आई हुई थी जहां उन्होंने अपने फिल्म के बारे कई सवालों का जवाब दिया। हिना खान ने अपने फिल्म के माध्यम से सोशल मीडिया वेबसाइट हैक होने के मुद्दे को लेकर फिल्म में दिखाई देने वाली है। इस फिल्म में हिना खान के साथ लीड रोल में रोहन शाह भी देखी देने वाले हैं। दिल्ली के प्रेस कांफ्रेंस में हिना खान ने अपने फिल्म के साथ-साथ बिग बॉस के भी कई सवालें के जवाब दिए। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बिग बॉस के टॉप फोर कंटेस्टेंट का भी बताया। ये चार कंटेस्टेंट हैं रश्मि देसाई, सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज और शहनाज गिल।
View this post on Instagram
अगर बात करे हिना खान की आने वाली फिल्मों की तो बहुत जल्द वेब सीरिज Damaged Season 2 में लीड रोल में नज़र आने वाली है। अब देखन होगा की उनकी फिल्म कितनीं सफलता हासिल करती और बेव सीरिज भी।
Image Credit: Insta
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।