herzindagi
bath with tulsi water benefits

नहाने के पानी में डालें तुलसी की कुछ पत्तियां, मिलेंगे अनगिनत फायदे

नहाने के पानी में किचन की कई अलग सामग्रियां मिलाना तो लाभदायक है ही और कुछ पत्तियों को भी पानी में मिलाकर स्नान करने से आपको इसके विशेष फायदे मिल सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-01-26, 10:00 IST

स्नान करना सदियों से विभिन्न सांस्कृतिक और आध्यात्मिक प्रथाओं का एक अभिन्न अंग रहा है। शारीरिक सफाई के अलावा, कई अन्य परंपराएं इस बात पर विश्वास करती हैं कि कुछ सामग्रियों को नहाने के पानी में मिलाने से आपके मन और मस्तिष्क को तो शुद्धि मिलती ही है और शरीर भी स्वस्थ रहता है।

इन्हीं सामग्रियों में से एक है तुलसी की पत्ती। इन पत्तियों को पानी में मिलाकर स्नान करने से आपके मस्तिष्क पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है और इसमें मौजूद शुद्धिकरण के गुण आपको कई अन्य लाभ प्रदान करते हैं।

ज्योतिषीय दृष्टिकोण से देखें तो स्नान और तुलसी की पत्तियों का संयोजन सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने और किसी व्यक्ति के जीवन में विभिन्न लाभ प्रदान करने के लिए एक शक्तिशाली तथ्य माना जाता है।

अगर आप नहाने के पानी में तुलसी की सिर्फ एक पत्ती मिलाते हैं तो आपको कई लाभ प्रदान कर सकती है। विभिन्न औषधीय गुणों से भरपूर तुलसी की पत्ती शरीर को भी सेहतमंद बनाए रखने में मदद करती है। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया से जानें नहाने के पानी में तुलसी की पत्तियां डालने से होने वाले ज्योतिष लाभों के बारे में। 

तुलसी का ज्योतिषीय महत्व

tulsi benefits in astrollgy

ज्योतिष की मानें तो तुलसी का संबंध बृहस्पति ग्रह से है। बृहस्पति को अत्यधिक परोपकारी ग्रह माना जाता है और ऐसा माना जाता है कि इसका सकारात्मक प्रभाव ज्ञान, समृद्धि और आध्यात्मिक विकास लाता है।

तुलसी की पत्तियां पवित्र होने और बृहस्पति ग्रह से जुड़ाव रखने की वजह से सकरात्मक ऊर्जा को आकर्षित करने में मदद करती हैं। यही नहीं कुछ ग्रहों के हानिकारक प्रभावों को कम करने के लिए भी तुलसी का इस्तेमाल किया जाता है। तुलसी के पौधे को हिंदू धर्म का सबसे पवित्र पौधा माना जाता है, इसी वजह से नियमित रूप से इसकी पूजा का विधान है। 

इसे जरूर पढ़ें: Astro Tips: नहाने के पानी में मिलाएं एक चुटकी हल्दी, मिलेंगे कई फायदे

तुलसी के पानी से स्नान करने का ज्योतिष महत्व 

ज्योतिष में ऐसी मान्यता है कि यदि कोई तुलसी के पानी से स्नान करता है तो उसकी शारीरिक और मानसिक ऊर्जा में वृद्धि होती है। तुलसी-युक्त जल से स्नान करना एक सामंजस्यपूर्ण अनुष्ठान माना जाता है और इसके कई तरह के लाभ होते हैं। 

ग्रहों के प्रभाव के बीच सामंजस्य बनाता है तुलसी के पानी से स्नान 

bath with tulsi water benefits in astro hindi

चूंकि तुलसी का संबंध बृहस्पति ग्रह से है, इसलिए ऐसा माना जाता है कि तुलसी के जल से स्नान करने से इस ग्रह का आशीर्वाद प्राप्त होता है। ऐसी मान्यता है  है कि यह स्नान व्यक्ति की बुद्धि को बढ़ाता है, शारीरिक और मानसिक सुरक्षा प्रदान करता है और विकास के अवसरों को आकर्षित करता है।

यही नहीं  प्रतिकूल ग्रहों की स्थिति के कारण चुनौतियों का सामना करने वाले व्यक्तियों को भी तुलसी के पानी से स्नान करने से राहत मिल सकती है। जल स्नान से राहत  तुलसी की पत्तियों से निकलने वाली सकारात्मक तरंगें ग्रहों के अशुभ प्रभावों को कम कर सकती हैं।

सौर्य चक्र से है तुलसी का जुड़ाव 

तुलसी का जुड़ाव सौर्य तत्वों से होता है जो व्यक्तिगत शक्ति, आत्मविश्वास और आंतरिक शक्ति के लिए जिम्मेदार होता है। ऐसा माना जाता है कि तुलसी के जल से स्नान करने से इस चक्र को सक्रिय और संतुलित किया जा सकता है, जिससे आत्म-आश्वासन की भावना को भी बढ़ावा मिलता है।

इसके अलावा तुलसी का गहरा आध्यात्मिक महत्व है और तुलसी के पानी से स्नान करना आध्यात्मिक शुद्धि का एक रूप माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि यह किसी की चेतना को उन्नत करता है, जिससे वे आध्यात्मिक अंतर्दृष्टि के प्रति अधिक ग्रहणशील हो जाते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Expert Tips: फिटकरी के पानी से नहाने के अद्भुत लाभ जानें

कई दोषों को शांत करता है तुलसी का पानी 

tulsi water bath remedies

ज्योतिष में ग्रहों का असंतुलन विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं से जुड़ा हो सकता है। तुलसी, अपने संतुलन गुणों के साथ इन दोषों में सामंजस्य बनाने और समग्र कल्याण को बढ़ावा देने के लिए फायदेमंद मानी जाती है।

ऐसी मान्यता है कि तुलसी चंद्रमा को भी मजबूत करने में मदद करती है। ज्योतिष में चंद्रमा मन और भावनाओं का प्रतिनिधित्व करता है। तुलसी चंद्र ऊर्जा से जुड़ी होती है और तुलसी के पानी से स्नान करने से दिमाग पर शांत प्रभाव पड़ता है। इससे तनाव कम होता है और भावनात्मक कल्याण को बढ़ावा मिलता है।

आस-पास के वातावरण को शुद्ध करता है तुसली का पानी 

तुलसी में आस-पास के वातावरण को साफ़ करने की क्षमता होती है जो किसी व्यक्ति के आस-पास का ऊर्जा क्षेत्र बनाने में मदद करती है। ऐसा माना जाता है कि तुलसी के पानी से स्नान करने से आभामंडल शुद्ध होता है और ये एक सकारात्मक और सुरक्षात्मक ऊर्जा कवच बनाता है। 

तुलसी के पानी से कैसे करें स्नान 

  • स्नान के लिए तुलसी का पानी बनाने के लिए सबसे पहले ताज़ी तुलसी की पत्तियां इकट्ठा करें। ध्यान रखें कि ये पत्तियां साफ़ होनी चाहिए और इसमें किसी तरह के कीड़े नहीं लगे होने चाहिए।  
  • इन पत्तियों को पानी में तब तक उबालें जब तक कि उनका सार न मिल जाए। इसे आरामदायक तापमान तक ठंडा होने दें और उस पानी को छानकर पूरे पानी में मिला दें। 
  • इस पानी से स्नान करें जिससे आपका शरीर शुद्ध रहता है और मानसिक शांति भी मिलती है। 

यदि आप तुलसी के पानी से स्नान करते हैं तो आपको कई लाभ मिल सकते हैं। यह पानी अपने शुद्धिकरण के गुणों के कारण ज्योतिष में बहुत महत्व रखता है। तुलसी के पानी से स्नान ही नहीं बल्कि पूजा के स्थान पर भी एक तांबे के बर्तन में जल भरकर तुलसी की एक पत्ती डालकर रखने से इसके कई लाभ होते हैं। 

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: Freepik.com  

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।