'तू झूठी मैं मक्कार' मूवी के डायरेक्टर लव रंजन बॉक्स ऑफिस पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म के टीजर में श्रद्धा और रणबीर की केमिस्ट्री बेहद शानदार नजर आ रही है। आपको बता दें कि यह जोड़ी पहली बार पर्दे पर रोमांस करती हुई नजर आएगी। टीजर से मूवी के टाइटल से भी पर्दा उठ चुका है। तो चलिए जानते हैं इस टीजर में क्या खास है।
कब रिलीज होगी ये फिल्म?
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की यह फिल्म होली पर 8 मार्च को रिलीज होगी। आपको बता दें कि लव रंजन ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। उनकी इस फिल्म से दर्शकों को यह उम्मीद है कि इसमें रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की शानदार केमेस्ट्री देखने को मिलेगी।
आपको बता दें कि इस फिल्म का पोस्टर 13 दिसंबर को रिलीज हुआ था।(इन बेहतरीन फिल्मों में काम करने से मना कर चुकी हैं श्रद्धा कपूर) सोशल मीडिया पर पहला पोस्टर शेयर करते हुए लव रंजन ने इस फिल्म का नाम लोगों को गेस करने के लिए कहा था क्योंकि पोस्टर में सिर्फ TJMM लिखा हुआ था। यह मूवी 8 मार्च 2023 को रिलीज होगी। आपको बता दें कि लव रंजन इससे पहले 'सोनू के टीटू की स्वीटी' और 'प्यार का पंचनामा' भी डायरेक्ट कर चुके हैं।
कैसा है इस फिल्म का टीजर?
View this post on Instagram
आपको बता दें कि टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर इस मूवी का टीजर अपलोड किया गया है। इस मूवी के टीजर को देख कर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में प्यार और झूठ के कॉम्बिनेशन को दिखाया जा सकता है। इस फिल्म के टीजर में टाइटल के साथ रणबीर और श्रद्धा के बीच मजेदार और फंकी केमिस्ट्री को दिखाया गया है। इस टीजर के बैकग्राउंड में प्रीतम और अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा दिए गए म्यूजिक को भी ऐड किया गया है।(इन 5 हिट फिल्मों को आलिया ने किया था रिजेक्ट, जानें इनके पीछे की कहानी)
फिल्म का टीजर देखने में दूसरी फिल्मों से अलग लग रहा है क्योंकि इसमें शरारती दुनिया की एक झलक को पेश किया गया है। इस टीजर को देखकर लोगों ने कई सारे कमेंट भी किए हैं। एक फैंन ने कमेंट करके लिखा है 'इस मूवी से नया साल अच्छा होने की उम्मीद कर सकता हूं।' वहीं एक दूसरे फैंन ने लिखा है कि 'लव रंजन की ये फिल्म धमाल मचा सकती है।' कई सारे फैन्स इस टीजर को भी जमकर शेयर कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें-साइना नेहवाल का रोल प्ले करने के लिए श्रद्धा कपूर कर रही हैं खुद को ऐसे तैयार
यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि साल 2023 में होली पर रिलीज होने वाली यह फिल्म सिनेमाघरों में लोगों का दिल जीत पाएगी या नहीं। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Image Credit:instagram
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।