tu joothi mei makkar movie teaser released hindi

Tu Jhoothi Main Makkar मूवी का टीजर हुआ रिलीज, रणबीर कपूर और श्रद्धा की दिखेगी शानदार केमेस्ट्री

'Tu Jhoothi Main Makkar' फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है। जल्द ही फिल्म का ट्रेलर भी धमाल मचाने को तैयार है। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-12-14, 17:38 IST

'तू झूठी मैं मक्कार' मूवी के डायरेक्टर लव रंजन बॉक्स ऑफिस पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म के टीजर में श्रद्धा और रणबीर की केमिस्ट्री बेहद शानदार नजर आ रही है। आपको बता दें कि यह जोड़ी पहली बार पर्दे पर रोमांस करती हुई नजर आएगी। टीजर से मूवी के टाइटल से भी पर्दा उठ चुका है। तो चलिए जानते हैं इस टीजर में क्या खास है।

कब रिलीज होगी ये फिल्म?

tu jhoothi mei makkar

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की यह फिल्म होली पर 8 मार्च को रिलीज होगी। आपको बता दें कि लव रंजन ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। उनकी इस फिल्म से दर्शकों को यह उम्मीद है कि इसमें रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की शानदार केमेस्ट्री देखने को मिलेगी।

आपको बता दें कि इस फिल्म का पोस्टर 13 दिसंबर को रिलीज हुआ था।(इन बेहतरीन फिल्मों में काम करने से मना कर चुकी हैं श्रद्धा कपूर) सोशल मीडिया पर पहला पोस्टर शेयर करते हुए लव रंजन ने इस फिल्म का नाम लोगों को गेस करने के लिए कहा था क्योंकि पोस्टर में सिर्फ TJMM लिखा हुआ था। यह मूवी 8 मार्च 2023 को रिलीज होगी। आपको बता दें कि लव रंजन इससे पहले 'सोनू के टीटू की स्वीटी' और 'प्यार का पंचनामा' भी डायरेक्ट कर चुके हैं।

कैसा है इस फिल्म का टीजर?

View this post on Instagram

A post shared by Shraddha ✶ (@shraddhakapoor)

आपको बता दें कि टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर इस मूवी का टीजर अपलोड किया गया है। इस मूवी के टीजर को देख कर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में प्यार और झूठ के कॉम्बिनेशन को दिखाया जा सकता है। इस फिल्म के टीजर में टाइटल के साथ रणबीर और श्रद्धा के बीच मजेदार और फंकी केमिस्ट्री को दिखाया गया है। इस टीजर के बैकग्राउंड में प्रीतम और अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा दिए गए म्यूजिक को भी ऐड किया गया है।(इन 5 हिट फिल्मों को आलिया ने किया था रिजेक्ट, जानें इनके पीछे की कहानी)

फिल्म का टीजर देखने में दूसरी फिल्मों से अलग लग रहा है क्योंकि इसमें शरारती दुनिया की एक झलक को पेश किया गया है। इस टीजर को देखकर लोगों ने कई सारे कमेंट भी किए हैं। एक फैंन ने कमेंट करके लिखा है 'इस मूवी से नया साल अच्छा होने की उम्मीद कर सकता हूं।' वहीं एक दूसरे फैंन ने लिखा है कि 'लव रंजन की ये फिल्म धमाल मचा सकती है।' कई सारे फैन्स इस टीजर को भी जमकर शेयर कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें-साइना नेहवाल का रोल प्ले करने के लिए श्रद्धा कपूर कर रही हैं खुद को ऐसे तैयार

यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि साल 2023 में होली पर रिलीज होने वाली यह फिल्म सिनेमाघरों में लोगों का दिल जीत पाएगी या नहीं। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Image Credit:instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।