herzindagi
image

Border 2 Teaser: मल्टी स्टारर वॉर ड्रामा मूवी 'बॉर्डर 2' का टीजर हुआ रिलीज, अब लाहौर तक पहुंचेगी सनी देओल की आवाज; रोंगटे खड़े कर देगी फौजी की ललकार

Border 2 Movie Teaser: सनी देओल की मच अवेटेड फिल्म 'बॉर्डर 2' का टीजर रिलीज हो गया है और जल्द ही फिल्म का ट्रेलर भी आने वाला है। टीजर काफी जबरदस्त है और इसमें सनी देओल की दहाड़ फैंस के लिए इमोशन से कम नहीं है। यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
Editorial
Updated:- 2025-12-16, 18:05 IST

सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' का टीजर रिलीज हो चुका है और कुछ ही वक्त में इसका ट्रेलर भी आउट हो जाएगा। फिल्म में सनी देओल के अलावा दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का टीजर बहुत जबरदस्त है और इसे ऑडियंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। 16 दिसंबर को विजय दिवस के मौके पर टीजर रिलीज किया और कहना गलत नहीं होगा कि यह टीजर नहीं, बल्कि एक इमोशन है।  2 मिनट 4 सेकेंड के इस टीजर में क्या कुछ खास है, चलिए जानते हैं।

सनी देओल की 'बॉर्डर 2' का टीजर हुआ रिलीज

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by tseriesfilms (@tseriesfilms)

सनी देओल, दिलजीत दोसांज और वरुण धवन स्टारर फिल्म 'बॉर्डर 2' का टीजर रिलीज हो चुका है। टीजर आपको इमोशनल भी करेगा, आपके अंदर देशप्रेम की भावना भी जाएगा और आपके रोंगटे भी खड़े कर देगा। सनी देओल की दहाड़ हमेशा की तरह टीजर को अलग ही लेवल पर ले जा रही है। बता दें कि इस फिल्म को लेकर ऑडियंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट है और टीजर रिलीज से पहले स्टारकास्ट दर्शन के लिए सिद्धिविनायक मंदिर भी पहुंची थी। मेकर्स की तरफ से कुछ दिन पहले इस बात की जानकारी दी गई थी कि विजय दिवस के मौके पर यानी 16 दिसंबर को बॉर्डर 2 का टीजर रिलीज होगा और अब टीजर सामने आ चुका है। इसकी शुरुआत में सनी देओल दहाड़ते हुए कहते हैं, तुम जहां से भी घुसने की कोशिश करोगे, आसमान से..जमीन से या समुंदर से...एक हिंदुस्तानी फौजी को खड़ा पाओगे, जो आंखों में आंखे डालकर सीना तानकर कहेगा, हिम्मत है तो आ, ये खड़ा है हिंदुस्तान। इसके साथ ही सभी मुख्य किरदारों की झलक और एक जबरदस्त फाइट सीक्वेंस दिखाया गया है। टीजर में सोनम बाजवा और मोना सिंह भी नजर आती हैं। टीजर के आखिर में सनी देओल पूछते हैं-आवाज कहां तक जानी चाहिए और पूरे जोश से सिपाहियों का जवाब आता है लाहौर तक। टीजर काफी प्रॉमिसिंग है और फिल्म के सुपरहिट होने की पूरी उम्मीद है।

यह भी पढ़ें- 2026 में बॉक्स ऑफिस पर होगा महासंग्राम, रामायण, किंग और धांसू सीक्वल समेत 5 बड़ी पैन इंडिया फिल्मों की लिस्ट

23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी बॉर्डर 2

बॉर्डर 2, 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी। जेपी दत्ता की इस मल्टीस्टारर फिल्म में कई सितारे हैं और फिल्म के जबरदस्त हिट होने की पूरी उम्मीद है। सनी देओल के अलावा बाकी सभी चेहरे बॉर्डर फ्रेंचाइज में पहली बार शामिल हुए हैं।


यह भी पढ़ें- वरुण धवन के बाद अब सनी देओल की 'बॉर्डर 2' में हुई दिलजीत दोसांझ की एंट्री, इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म


Border 2 का टीजर फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। बॉर्डर की गिनती हिन्दी सिनेमा की आइकॉनिक फिल्मों में की जाती है, ऐसे में इसके सीक्वल से काफी उम्मीदे हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।