image

Tu Meri Main Tera Box Office Collection: पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी कार्तिक आर्यन-अनन्या पांडे की फिल्म, 'धुरंधर' के तूफान में फीका पड़ा ओपनिंग डे का कलेक्शन

कार्तिक आर्यन-अनन्या पांडे की फिल्म  'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म को मिक्स रिव्यूज मिल रहे हैं। जहां कुछ लोग इसे  नए जमाने की रोमांटिक फिल्म बता रहे हैं, तो वहीं कई लोगों का कहना है कि इसमें वहीं पुरानी घिसी-पिटी लव स्टोरी है। मूवी का ओपनिंग डे कलेक्शन कैसा है और वीकेंड पर फिल्म कितनी कमाई कर सकती है, चलिए आपको बताते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-26, 11:04 IST

कार्तिक आर्यन-अनन्या पांडे की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' कल यानी क्रिसमस के दिन बड़े परदे पर रिलीज हुई है। फिल्म को लेकर लंबे समय से बज था और करण जौहर की इस लव स्टोरी को देखने के लिए फैंस एक्साइटेड थे। बात अगर करें फिल्म के रिव्यूज की, तो इसे मिक्स रिव्यूज मिल रहे हैं। जहां कुछ लोगों ने फिल्म को एक बेहतरीन न्यू एज लव स्टोरी बताया है, जिसमें एक इंट्रेस्टिंग ट्विस्ट, एंटरटेंमेंट, कमाल की लोकेशन्स, दमदार कहानी और म्यूजिक है। वहीं कई यूजर्स और क्रिटिक्स का कहना है कि यह एक घिसी-पिटी लव स्टोरी है और इसमें कुछ भी खास नहीं है हालांकि, ट्विटर रिव्यूज में ज्यादातर यूजर्स ने इसे वन टाइम वॉच तो बताया है। ऐसे में आप इसे देखने के लिए थियेटर्स का रूख कर सकते हैं। बात अगर फिल्म के कलेक्शन की करें, तो फिल्म ओपनिंग डे पर फुस्स साबित हुई है और 'धुरंधर' की आंधी में इसने कुछ खास कमाई नहीं है। चलिए आपको इसका ओपनिंग डे कलेक्शन बताते हैं।

'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' ने ओपनिंग डे पर की इतनी कमाई

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' को ओपनिंग डे पर 'धुरंधर' ने बुरी तरह धो डाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने भारत में करीब 7.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है और वर्ल्डवाइड लगभग 9 करोड़ रुपये की कमाई की है। जहां 'धुरंधर' के शोज अभी भी हाउसफुल जा रहे हैं, वहीं इस फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है और कहना गलत नहीं होगा कि ऑडियंस पर कार्तिक और अनन्या का जादू नहीं चल पाया है। बात अगर 'धुरंधर' की करें, तो रणवीर सिंह की फिल्म को कल क्रिसमस की छुट्टी का जबरदस्त फायदा मिला है और फिल्म ने 26 करोड़ की कमाई की है, जो 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' से लगभग 4 गुना ज्यादा है। फिल्म पहले वीकेंड पर अगर अच्छी कमाई करने में कामयाब रही, तो इसके कलेक्शन में उछाल आ सकता है।

यह भी पढ़ें- Dhurandhar Trailer Release Out: रणवीर सिंह की 'धुरंधर' का ब्लॉकबस्टर ट्रेलर हुआ रिलीज, फैंस बोले- तहलका मचा देगी ये मूवी

'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' की क्या है कहानी?

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)


कार्तिक-अनन्या की फिल्म को ज्यादातर लोग एक फील गुड रोमांटिक फिल्म बता रहे हैं। इसमें कार्तिन आर्यन रे नाम के लड़के का रोल प्ले कर रहे हैं, जो अपनी मम्मी पिंकी यानी नीना गुप्चा के साथ एक वेडिंग प्लानिंग एजेंसी चलाता है और अमेरिका में रहता है। रे इंडिया में एक शादी करवाने आया है और यहां क्रोशिया के रास्ते में उसकी मुलाकात रूमी यानी अनन्या पांडे से होती है। इसके बाद दोनों के बीच प्यार की शुरुआत होती है और फिर कहानी में कुछ जबरदस्त ट्विस्ट आता है। आखिर कहानी में फिर क्या होता है और क्या यह ऑडियंस को बांधने में कामयाब रहती है, ये देखने के लिए आपको थियेटर्स का रूख करना होगा।

 

यह भी पढ़ें- Border 2 Teaser: मल्टी स्टारर वॉर ड्रामा मूवी 'बॉर्डर 2' का टीजर हुआ रिलीज, अब लाहौर तक पहुंचेगी सनी देओल की आवाज; रोंगटे खड़े कर देगी फौजी की ललकार


Border 2 का टीजर फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। बॉर्डर की गिनती हिन्दी सिनेमा की आइकॉनिक फिल्मों में की जाती है, ऐसे में इसके सीक्वल से काफी उम्मीदे हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।