होटल के टॉवल की तरह बनाना चाहती हैं घर के तौलिए को स्मेल फ्री, तो अजमाएं ये तरीके

होटल के टॉवल की तरह आप भी अपने घर में मौजूद तौलिए को खुशबूदार बनाने के लिए इन टिप्स को कर सकती हैं फोलो।

 

home towels odor free like hotel towels

क्या आप भी चाहते हैं कि आपके घर के तौलिए होटल के तौलिए की तरह मुलायम और खुशबूदार रहें? तो फिर अब आपको इसके लिए नए तौलिए या महंगे तौलिए खरीदने की जरूरत नहीं है। आप अपने घर में मौजूद तौलिए को ही होटल के तौलिए की तरह मुलायम और खुशबूदार बना सकती हैं। चलिए जानते हैं कुछ आसान हैक्स।

तौलियों को मुलायम और खुशबूदार बनाने के तरीके

  • गर्म पानी का इस्तेमाल करें लेकिन बहुत गर्म नहीं। गर्म पानी तौलियों को मुलायम बनाता है।
  • कम मात्रा में डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें। ज्यादा डिटर्जेंट से तौलिए पर डिटर्जेंट जम सकता है।
  • हर बार धोने पर फैब्रिक कंडीशनर का इस्तेमाल करें। यह तौलियों को मुलायम और खुशबूदार बनाता है।

सूखने का तरीका

Roseate Bath Towel

  • धूप में सुखाना सबसे अच्छा तरीका है। धूप बैक्टीरिया को मारती है और तौलियों को प्राकृतिक खुशबू देती है।
  • अगर धूप नहीं है तो ड्रायर का इस्तेमाल करें। ड्रायर शीट्स का इस्तेमाल करने से तौलिए मुलायम और खुशबूदार बनते हैं।

सफाई और रखरखाव

  • तौलियों को नियमित रूप से धोएं, खासकर अगर वे गंदे हैं।
  • तौलियों को अन्य कपड़ों से अलग धोएं।
  • वॉशिंग मशीन में तौलियों का भार कम रखें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- HerZindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP