चेहरे की त्वचा बहुत ही मुलायम होती है और यदि ठीक प्रकार से उसकी केयर न की जाए, तो उस पर रैशेज पड़ने लगते हैं या फिर वह हार्ड हो जाती है। आमातौर पर हम सभी इस बात का ख्याल रखते हैं कि चेहर पर बेस्ट से बेस्ट कॉस्मैटिक प्रोडक्ट्स और होम रेमेडीज का इस्तेमाल करें, मगर कई बार हम उन चीजों को नजरअंदाज कर देते हैं, जो हमारी त्वचा पर बहुत ही कठोर प्रभाव डालती हैं।
इन चीजों में फेस टॉवल भी शामिल है। यदि आप सही फेस टॉवल का प्रयोग नहीं करती हैं, तो आपके चेहरे की त्वचा पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है इस लिए आज हम जानेंगे कि चेहरे पर किस तरह की टॉवल का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि चेहरे की त्वचा हमेशा मुलायम और मखमली बनी रहे।
इसके लिए हमने बात की है इंडोकाउंट इंडस्ट्रीस के डोमेस्टिक रीटेल के प्रेसिडेंट राजीव मर्चेंट से । वह कहते हैं, " गलत प्रकार की टॉवल का इस्तेमाल आपके चेहरे की त्वचा पर आक्रामक प्रभाव डालता है। यह त्वचा की एपिडर्मिस लेयर को सूखा सकता है और त्वचा के लिपिड बैरियर्स को हटा सकता है, जिससे त्वचा डीहाइड्रेटेड हो सकती है और उसमें जलन भी हो सकती है।"
इतना ही नहीं, आपको फेस टॉवल खरीदते वक्त और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, इस पर भी हमारी राजीव मर्चेंट जी से विस्तार से बातचीत हुई है-
इसे जरूर पढ़ें-खराब टॉवल है बड़े काम की चीज, ऐसे करें इस्तेमाल
कैसा होना चाहिए टॉवल का फैब्रिक
एक नरम, मुलायम माइक्रोफ़ाइबर तौलिया चुनना सबसे अच्छा है, यह एक ऐसी सामग्री है, जिसमें त्वचा को नुकसान पहुंचाए बिना नमी को अवशोषित करने की शक्ति होती है। इन टॉवल्स से आप जेंटली चेहरे को पैट करके साफ कर सकती हैं। हां, आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि किसी भी प्रकार की टॉवल क्यों न हो आपको चेहरे को एग्रेसिवली रगड़ना नहीं है। यदि आप ऐसा करेंगी तो आपके चेहरे पर लाल रैशेज हो सकते हैं और इससे त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है।
कैसा होना चाहिए फेस टॉवल का रख-रखाव?
आपको बता दें कि चेहरे पर इस्तेमाल करने वाली टॉवल हो या फिर हैंड टॉवल हो, आपको अपनी टॉवल को किसी से भी शेयर करने की जरूरत नहीं है। चेहरे की टॉवल से आपको केवल चेहरा ही साफ करना चाहिए। आप जो टॉवल आज इस्तेमाल कर रही हैं, उसे आप वॉश करने के बाद ही दोबारा इस्तेमाल करें। यदि आप एक ही टॉवल को हफ्ते भर इस्तेमाल करती हैं, तो आपके चेहरे पर पिंपल्स की समस्या होने की संभावनाएं बढ़ जाती है।
इसी तरह आपको बालों के लिए भी अलग टॉवल बननी चाहिए क्योंकि बालों को पोछने के लिए भी यदि आप गंदी टॉवल का इस्तेमाल करती हैं तो स्कैल्प पर इंफैक्शन होने का डर रहता है। इससे आपके बाल भी झड़ते हैं और दोमुंहे बालों की समस्या भी बढ़ जाती है।
टॉवल को कैसे करें क्लीन
टॉवल को सॉफ्ट लिक्विड डिटर्जेंट में ही वॉश करें। यदि आप इसे केमिकल या कास्टिक बेस्ड डिटर्जेंट में वॉश करती हैं, तो इसकी सॉफ्टनेस खत्म हो जाती है और त्वचा पर टच करने पर यह काफी हार्ड महसूस होती है। ऐसे में आपको किसी अच्छे डिटर्जेंट से ही फेस टॉवल को वॉश करना चाहिए। इसके बाद आपको इसे तेज धूप में नहीं सुखाना है बल्कि आप इसे केवल नेचुरल एयर में भी सुखाती हैं, तो टॉवल की सॉफ्टनेस बरकरार रहती है। आपको इस बात का भी विशेष ध्यान रखना है कि टॉवल अच्छी तरह से सूख जाए, क्योंकि गीली टॉवल में फंगस पैदा हो सकते हैं और इससे आपकी त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है।
इसे जरूर पढ़ें-छोटे बाथरूम में इस तरह करें टॉवल स्टोरेज का इंतजाम
कब बदले टॉवल?
आप कितना भी टॉवल की देख-रेख कर लें, मगर साल दो साल में आपको इसे बदल ही लेना चाहिए। खासतौर पर चेहरे और बालों के लिए जिस टॉवल का आप इस्तेमाल करती हैं, वह लगभग रोजाना ही वॉश होती हैं। ऐसे में उनकी सॉफ्टनेस वक्त के साथ खत्म होती जाती है। इसलिए आपको इन्हें बदलते रहना चाहिए। आप पुरानी हो गई फेस टॉवल्स का इस्तेमाल किचन के काम के लिए कर सकती हैं या डस्टिंग-क्लीनिंग में भी आप इन्हें यूज कर सकती हैं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों